नई दिल्ली: मौसमी उतार चढ़ाव के बीच रविवार से दिल्ली के मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. मौसम विभाग का अनुमान है कि मानसून रेखा करीब आने से दिल्ली के ज्यादातर हिस्सों में हल्की से मध्यम वर्षा होगी और लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी. मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को अधिकतम तापमान 35.6 डिग्री रहा. वहीं न्यूनतम तापमान 27.4 डिग्री रहा. हवाओं में नमी का स्तर 67 से 95 प्रतिशत तक रहा.
आज भी हल्की बारिश के आसार
मौसम विभाग का अनुमान है कि शनिवार को भी दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. अधिकतम तापमान 36 और न्यूनतम 28 डिग्री रह सकता है. मानसून रेखा के करीब आने से रविवार के बाद अगले दो दिनों के बीच हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं. इस बारिश से तापमान में भी गिरावट आएगी. 21 से 24 जुलाई को हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. वहीं, 25 से 26 जुलाई को गरज के साथ भारी बारिश का अनुमान है. इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान अधिकतम तापमान 33 से 35 जबकि न्यूनतम तापमान 27 से 28 डिग्री तक रहने की संभावना है.
दिल्ली में आज का वायु गुणवत्ता सूचकांक
वहीं, मौसम के अलग-अलग कारकों की वजह से दिल्ली की हवा लगातार साफ-सुथरी बनी हुई है. केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, शुक्रवार को दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 124 अंक पर रहा. इस स्तर की हवा को मध्यम'' श्रेणी में रखा जाता है. केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड सीपीसीबी के अनुसार राजधानी दिल्ली में शनिवार सुबह 7:00 बजे तक औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 123 अंक बना हुआ है. जबकि दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 151, गुरुग्राम में 116, गाजियाबाद में 164, ग्रेटर नोएडा में 142, नोएडा में 106 बना हुआ है.
यह भी पढ़ें-दिल्ली में झमाझम बरसे बिना लौट रहे बादल, उमस ने किया बुरा हाल, जानिए- कब मिलेगी राहत ?