नई दिल्ली: देशभर में मौसम अजब-गजब रंग दिखा रहा है. दिल्ली एनसीआर के मौसम में भी अब गर्माहट होने लगी है. देश की राजधानी दिल्ली में अगर आज के मौसम की बात करें तो अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है. मौसम विभाग के मुताबिक आज दिल्ली में आसमान साफ रहेगा. दोपहर के साथ सुबह भी गर्मी बढ़ना शुरू हो गई है. आगे भी ये सिलसिला जारी रहेगा. दिन के समय तेज धूप के साथ हवाएं भी चलेंगी. हवा में नमी का स्तर 95 फीसदी तक रहेगा और 8 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगा अनुमान है.
मौसम विभाग की माने तो राजधानी दिल्ली में सुबह 7:30 बजे तक तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड दर्ज किया गया है. दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 19 डिग्री गुरुग्राम में 19 डिग्री गाजियाबाद में 18 डिग्री ग्रेटर नोएडा और नोएडा में 20 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड दर्ज किया गया है.
मौसम विभाग के अनुसार कल 24 मार्च को घने बादल छाए रहेंगे. तेज हवाएं चलेंगी. इनकी स्पीड 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रह सकती है. अधिकतम तापमान 30 और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. इसके बाद 25 मार्च से मौसम साफ हो जाएगा. हालांकि 25 से 28 मार्च तक बादलों की आंखमिचौली जारी रहेगी. इस दौरान कभी आंशिक बादल तो कभी घने बादल देखने को मिलेंगे. अधिकतम तापमान 34 से 36 और न्यूनतम तापमान 18 से 21 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है.
केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड सीपीसीबी के अनुसार राजधानी दिल्ली में शनिवार सुबह 7:30 बजे तक औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 221 अंक बना हुआ है. जबकि दिल्ली-एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 255, गुरुग्राम में 233, गाजियाबाद में 182, ग्रेटर नोएडा में 241, नोएडा में 188 अंक बना हुआ है.
दिल्ली की 26 इलाकों में AQI लेवल 200 से ऊपर और 300 के बीच में बना हुआ है. अलीपुर में 218, शादीपुर में 281, एनएसआईटी द्वारका में 251, डीटीयू में 210, आईटीओ में 288, आरके पुरम में 230, पंजाबी बाग में 212, आया नगर में 219, नॉर्थ कैंपस डीयू में 249, नेहरू नगर में 214, द्वारका सेक्टर 8 में 264, पटपड़गंज में 203, अशोक विहार में 265, जहांगीरपुरी में 248, रोहिणी में 220, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 205, नरेला में 263, ओखला फेस 2 में 232, वजीरपुर में 251, बवाना में 242, मुंडका में 283, आनंद विहार में 254, चांदनी चौक में 299, मोती बाग में 206 अंक बना हुआ है.
जबकि दिल्ली के अन्य इलाकों में AQI लेवल 100 से ऊपर और 200 के बीच में बना हुआ है. लोधी रोड में 181, पूसा में 180, श्री अरविंदो मार्ग में 156, नजफगढ़ में 189, डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज में 182, मथुरा मार्ग में 182, आईजीआई एयरपोर्ट में 150, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 163 लोधी रोड में 149 मंदिर मार्ग 180 अंक बना हुआ है.
ये भी पढ़ें- ये भी पढ़ें- शहीद दिवस स्पेशल: डीयू के इस तहखाने में कैद थे भगत सिंह, राजगुरू और सुखदेव...यहां आज भी गूंजता है 'इंकलाब जिंदाबाद' - Shaheed Diwas 2024