ETV Bharat / state

दिल्ली की जल मंत्री आतिशी ने पानी की कालाबाजारी के संबंध में एलजी वीके सक्सेना को लिखा पत्र, जल बोर्ड पर लगाए आरोप - Atishi wrote letter to LG VK Saxena

Atishi wrote letter to LG VK Saxena: मंत्री आतिशी ने दिल्ली में पानी की कालाबाजारी को लेकर एलजी वीके सक्सेना को पत्र लिखकर दिल्ली जल बोर्ड पर आरोप लगाए हैं. पढ़ें पूरी खबर..

मंत्री आतिशी ने एलजी वीके सक्सेना को लिखा पत्र
मंत्री आतिशी ने एलजी वीके सक्सेना को लिखा पत्र (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 12, 2024, 7:11 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी में इन दिनों विभिन्न इलाकों में पानी की किल्लत देखी जा रही है. इस बीच जल मंत्री आतिशी ने बुधवार को एलजी वीके सक्सेना को पत्र लिखा है. उन्होंने पत्र में 'टैंकर माफिया' का जिक्र किया है. साथ ही लिखा है कि दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) के मुख्य सचिव और सीईओ ने मेरे निर्देशों के बावजूद, डीजेबी द्वारा तैनात किए गए टैंकरों की संख्या कम कर दी.

टैंकरों में कमी से अवैध निजी टैंकरों के लिए गुंजाइश बन सकती थी. इसलिए 'टैंकर माफिया' के साथ उनकी संभावित मिलीभगत की जांच की जानी चाहिए. इसके अलावा, मुनक नहर के विस्तार पर गश्त करने के लिए एक एसीपी स्तर के पुलिस अधिकारी को तैनात किया जाना चाहिए, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वहां कोई अवैध जल भरने की गतिविधि न हो.

यह भी पढ़ें- 'आप एक्शन लेंगे, या हम पुलिस को बोलें...' दिल्ली में टैंकर माफिया पर सु्प्रीम कोर्ट

कमिश्नर से मिले दिल्ली भाजपा अध्यक्ष: वहीं दूसरी तरफ पानी की किल्लत के मामले को लेकर दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा से मुलाकात की और पानी की कालाबाजारी पर तत्काल कार्रवाई करने का आग्रह किया. इसके बाद उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के कुछ विधायक व दिल्ली सरकार के कुछ अधिकारी पानी की कालाबाजारी करवा रहे हैं. दिल्ली सरकार को सब पता है, लेकिन ये लोग केवल हरियाणा सरकार पर ही आरोप लगाते हैं. दिल्ली सरकार को जवाब देना चाहिए कि पानी के टैंकर आखिर कहां जा रहे हैं. इस मामले की जांच की जानी चाहिए.

यह भी पढ़ें- दिल्ली में पानी की किल्लत के बीच लोगों द्वारा की जा रही 'जल सेवा', राहगीरों को मिल रही राहत

नई दिल्ली: राजधानी में इन दिनों विभिन्न इलाकों में पानी की किल्लत देखी जा रही है. इस बीच जल मंत्री आतिशी ने बुधवार को एलजी वीके सक्सेना को पत्र लिखा है. उन्होंने पत्र में 'टैंकर माफिया' का जिक्र किया है. साथ ही लिखा है कि दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) के मुख्य सचिव और सीईओ ने मेरे निर्देशों के बावजूद, डीजेबी द्वारा तैनात किए गए टैंकरों की संख्या कम कर दी.

टैंकरों में कमी से अवैध निजी टैंकरों के लिए गुंजाइश बन सकती थी. इसलिए 'टैंकर माफिया' के साथ उनकी संभावित मिलीभगत की जांच की जानी चाहिए. इसके अलावा, मुनक नहर के विस्तार पर गश्त करने के लिए एक एसीपी स्तर के पुलिस अधिकारी को तैनात किया जाना चाहिए, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वहां कोई अवैध जल भरने की गतिविधि न हो.

यह भी पढ़ें- 'आप एक्शन लेंगे, या हम पुलिस को बोलें...' दिल्ली में टैंकर माफिया पर सु्प्रीम कोर्ट

कमिश्नर से मिले दिल्ली भाजपा अध्यक्ष: वहीं दूसरी तरफ पानी की किल्लत के मामले को लेकर दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा से मुलाकात की और पानी की कालाबाजारी पर तत्काल कार्रवाई करने का आग्रह किया. इसके बाद उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के कुछ विधायक व दिल्ली सरकार के कुछ अधिकारी पानी की कालाबाजारी करवा रहे हैं. दिल्ली सरकार को सब पता है, लेकिन ये लोग केवल हरियाणा सरकार पर ही आरोप लगाते हैं. दिल्ली सरकार को जवाब देना चाहिए कि पानी के टैंकर आखिर कहां जा रहे हैं. इस मामले की जांच की जानी चाहिए.

यह भी पढ़ें- दिल्ली में पानी की किल्लत के बीच लोगों द्वारा की जा रही 'जल सेवा', राहगीरों को मिल रही राहत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.