नई दिल्ली: गुरुवार देर रात दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद आज दिल्ली की कई सड़कों पर ट्रैफिक प्रभावित हो सकता है. इसके लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की ओर से ट्रैफिक अलर्ट भी जारी किया गया है.जिसमें बताया गया है कि 22 मार्च को स्पेशल अरेंजमेंट होने के कारण कुछ सड़कों पर यातायात प्रभावित हो सकता है.
इन सड़कों पर हो सकता है ट्रैफिक प्रभावित |
|
|
|
|
यात्रियों से इन सड़कों का इस्तेमाल न करने की अपील की गई है साथ ही वैकल्पिक रास्तों का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है. बता दें शराब नीति घोटाला मामले में ED ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 9 बार समन देकर पूछताछ के लिए बुलाया था. लेकिन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ED के सामने पेश नहीं हुए थे. जिसके बाद गुरुवार शाम को दसवें समन के साथ ED की टीम उनके आवास पर पहुंची और करीब 2 घंटे के पूछताछ के बाद उनको गिरफ्तार कर लिया गया. इसके बाद दिल्ली की सियासत गर्म है. आम आदमी पार्टी और बीजेपी आमने-सामने हैं. आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं. इसी को देखते हुए दिल्ली में सुरक्षा इंतजाम कड़े किए गए हैं. जिसके कारण कई सड़कों पर यातायात प्रभावित होने की संभावना है.
विरोध प्रदर्शन के चलते इन रास्तों को बंद किया गया
दिल्ली में विरोध प्रदर्शन के चलते कुछ रास्तों पर ट्रैफिक यातायात पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. दिल्ली वाले इन रास्तों पर जाने से बचें. दिल्ली के डीडीयू मार्ग पर प्रस्तावित विरोध प्रदर्शन को देखते हुए आईपी मार्ग, विकास मार्ग, मिंटो रोड और बहादुर शाह जफर मार्ग पर यातायात भारी रहेगा. डीडीयू मार्ग यातायात संचालन के लिए बंद रहेगा. ट्रैफिक पुलिस ने अपील की है कि दिल्ली वाले इन इन सड़कों से बचें और अपनी यात्रा की योजना बनाएं.