ETV Bharat / state

वैध परमिट के बिना दौड़ने वाले वाहनों के ख‍िलाफ बड़ा एक्शन, ट्रैफिक पुलिस ने जमकर काटे चालान - PERMIT VIOLATIONS CHALLAN

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 21, 2024, 4:39 PM IST

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने बिना वैध परमिट के चलने वाले वाहनों पर भारी जुर्माना लगाया है. ट्रैफिक पुलिस की आंकड़ों के मुताबिक, पिछले साल के मुकाबले इस साल 15 जुलाई तक परम‍िट उल्‍लंघनकर्ताओं के 45 फीसदी ज्यादा चालान काटे गए हैं.

वैध परमिट के बिना दौड़ने वाले वाहनों के ख‍िलाफ बड़ा एक्शन
वैध परमिट के बिना दौड़ने वाले वाहनों के ख‍िलाफ बड़ा एक्शन (Etv Bharat)

नई दिल्ली: दिल्ली की सड़कों को सुरक्षित और जाम की समस्या को कम करने की दिशा में ट्रैफिक पुलिस की ओर से लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में ट्रैफिक पुलिस की ओर से वाहनों पर श‍िकंजा कसा गया है, जो लगातार न‍ियमों की अनदेखी करते आ रहे हैं. ट्रैफ‍िक पुल‍िस ने वाहन मालिकों और ऑपरेटरों के खिलाफ भी बड़ी कार्रवाई की है. पिछले साल के मुकाबले इस साल 1 जनवरी से 15 जुलाई के बीच परम‍िट उल्‍लंघनकर्ताओं के 45 फीसदी ज्यादा चालान काटे गए हैं. इस साल वाहन परमिट नियम उल्लंघन मामले में 20,009 चालान किए गए हैं.

प‍िछले साल सिर्फ 13,751 उल्लंघनकर्ताओं पर कार्रवाई: दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की आंकड़ों के मुताबिक, चालू वर्ष में परमिट उल्लंघन के मामलों में जबरदस्त बढ़ोतरी रिकॉर्ड की गई है. यह वृद्धि सड़क सुरक्षा में सुधार और नियामक मानकों के अनुपालन को सुनिश्चित करने के लिहाज से ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर व्यापक कार्रवाई के हिस्से के रूप में मानी जा रही है. ट्रैफिक पुलिस पिछले साल 1 जनवरी से 15 जुलाई 2023 तक सिर्फ 13751 उल्लंघनकर्ताओं पर कार्रवाई की थी. इस साल परमिट उल्लंघनकर्ताओं की संख्या 20,009 रिकॉर्ड की गई है.

खास चौराहों, राजमार्गों और कमर्शियल सेंटर्स पर तैनात की थी स्‍पेशल टीमें: इस तरह की कार्रवाई से मानी जा रही है कि ट्रैफिक पुलिस पूरी सख्‍ती के साथ एनफोर्समेंट उपायों और वाणिज्यिक वाहनों व ऑपरेटर के बीच इन नियमों की अनदेखी पर कोई नरमी नहीं बरत रही है. शहर के खास चौराहों, राजमार्गों और कमर्शियल सेंटर्स समेत स्ट्रैटेजिक लोकेशन पर नियमित जांच की गई, जहां पर जांच के लिए ट्रैफिक पुलिस की खास टीमों को भी तैनात किया गया.

सबसे अधिक बार वाले 10 ट्रैफिक सर्किल की पहचान की: दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने 2024 में परमिट उल्लंघन चालान की सबसे अधिक बार चालान वाले 10 ट्रैफिक सर्किल का भी व्यापक विश्लेषण किया है. इस दौरान उन खास क्षेत्रों की पहचान की गई है, जहां यह उल्‍लंघन सबसे अधिक बार किए गए हैं. इसके चलते इन खास जगहों को चिह्नित कर आने वाले समय में यहां पर ट्रैफ‍िक न‍ियमों का पालन कराने की द‍िशा में और ठोस कदम उठाए जा सकेंगे.

इन सर्क‍िल में हुई ताबड़तोड़ कार्रवाई: दिल्ली भर की सड़कों पर जिन 10 सर्कि‍ल में 15 जुलाई तक सबसे अधिक बार चालान किए गए उनमें कोतवाली सर्कि‍ल में 1406, दरियागंज सर्कि‍ल में 1279, सिविल लाइन सर्कि‍ल में 1263, मधु विहार में 1123, लाजपत नगर में 1020, भजनपुरा में 980, सदर बाजार में 934, कमला मार्केट में 802, करोल बाग सर्कि‍ल में 754 और नंद नगरी सर्कि‍ल में 722 चालान किए गए. अब इन सभी सर्कि‍ल में परमिट नियमों का सख्‍ती से पालन कराने के लिए ट्रैफिक पुलिस की ओर से खास रणनीति भी तैयार की गई है.

ये भी पढ़ें: 'नो पार्क‍िंग जोन' से लेकर अवैध पार्क‍िंग पर ट्रैफ‍िक पुल‍िस ने की कार्रवाई, जानिए- कितने लाख वाहनों के कटे चालान

नई दिल्ली: दिल्ली की सड़कों को सुरक्षित और जाम की समस्या को कम करने की दिशा में ट्रैफिक पुलिस की ओर से लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में ट्रैफिक पुलिस की ओर से वाहनों पर श‍िकंजा कसा गया है, जो लगातार न‍ियमों की अनदेखी करते आ रहे हैं. ट्रैफ‍िक पुल‍िस ने वाहन मालिकों और ऑपरेटरों के खिलाफ भी बड़ी कार्रवाई की है. पिछले साल के मुकाबले इस साल 1 जनवरी से 15 जुलाई के बीच परम‍िट उल्‍लंघनकर्ताओं के 45 फीसदी ज्यादा चालान काटे गए हैं. इस साल वाहन परमिट नियम उल्लंघन मामले में 20,009 चालान किए गए हैं.

प‍िछले साल सिर्फ 13,751 उल्लंघनकर्ताओं पर कार्रवाई: दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की आंकड़ों के मुताबिक, चालू वर्ष में परमिट उल्लंघन के मामलों में जबरदस्त बढ़ोतरी रिकॉर्ड की गई है. यह वृद्धि सड़क सुरक्षा में सुधार और नियामक मानकों के अनुपालन को सुनिश्चित करने के लिहाज से ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर व्यापक कार्रवाई के हिस्से के रूप में मानी जा रही है. ट्रैफिक पुलिस पिछले साल 1 जनवरी से 15 जुलाई 2023 तक सिर्फ 13751 उल्लंघनकर्ताओं पर कार्रवाई की थी. इस साल परमिट उल्लंघनकर्ताओं की संख्या 20,009 रिकॉर्ड की गई है.

खास चौराहों, राजमार्गों और कमर्शियल सेंटर्स पर तैनात की थी स्‍पेशल टीमें: इस तरह की कार्रवाई से मानी जा रही है कि ट्रैफिक पुलिस पूरी सख्‍ती के साथ एनफोर्समेंट उपायों और वाणिज्यिक वाहनों व ऑपरेटर के बीच इन नियमों की अनदेखी पर कोई नरमी नहीं बरत रही है. शहर के खास चौराहों, राजमार्गों और कमर्शियल सेंटर्स समेत स्ट्रैटेजिक लोकेशन पर नियमित जांच की गई, जहां पर जांच के लिए ट्रैफिक पुलिस की खास टीमों को भी तैनात किया गया.

सबसे अधिक बार वाले 10 ट्रैफिक सर्किल की पहचान की: दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने 2024 में परमिट उल्लंघन चालान की सबसे अधिक बार चालान वाले 10 ट्रैफिक सर्किल का भी व्यापक विश्लेषण किया है. इस दौरान उन खास क्षेत्रों की पहचान की गई है, जहां यह उल्‍लंघन सबसे अधिक बार किए गए हैं. इसके चलते इन खास जगहों को चिह्नित कर आने वाले समय में यहां पर ट्रैफ‍िक न‍ियमों का पालन कराने की द‍िशा में और ठोस कदम उठाए जा सकेंगे.

इन सर्क‍िल में हुई ताबड़तोड़ कार्रवाई: दिल्ली भर की सड़कों पर जिन 10 सर्कि‍ल में 15 जुलाई तक सबसे अधिक बार चालान किए गए उनमें कोतवाली सर्कि‍ल में 1406, दरियागंज सर्कि‍ल में 1279, सिविल लाइन सर्कि‍ल में 1263, मधु विहार में 1123, लाजपत नगर में 1020, भजनपुरा में 980, सदर बाजार में 934, कमला मार्केट में 802, करोल बाग सर्कि‍ल में 754 और नंद नगरी सर्कि‍ल में 722 चालान किए गए. अब इन सभी सर्कि‍ल में परमिट नियमों का सख्‍ती से पालन कराने के लिए ट्रैफिक पुलिस की ओर से खास रणनीति भी तैयार की गई है.

ये भी पढ़ें: 'नो पार्क‍िंग जोन' से लेकर अवैध पार्क‍िंग पर ट्रैफ‍िक पुल‍िस ने की कार्रवाई, जानिए- कितने लाख वाहनों के कटे चालान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.