नई दिल्ली: राजधानी की सड़कों को मजबूत, सुंदर और सुरक्षित बनाने के लिए दिल्ली सरकार मिशन मोड पर काम कर रही है. इसके तहत पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी ने दिल्ली के अक्षरधाम से नोएडा की ओर जाने वाली सड़कों की मरम्मत और सुंदरीकरण की परियोजनाओं को मंजूरी दे दी है. इससे सड़कों की सुंदरता के साथ ही विभिन्न इलाकों से कनेक्टिविटी को बढ़ावा मिलेगा. इसके तहत, एनएच 24 से लिंक रोड नंबर 1, एनएच 24 से लिंक रोड नंबर 2, नोएडा लिंक रोड और नोएडा मोड़ फ्लाईओवर (स्लिप रोड) तक की सड़क की मरम्मत की जाएगी.
दिल्ली की पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी ने कहा कि दिल्ली सरकार वैश्विक मानकों का पालन करते हुए राजधानी के अंदर एक लचीला और सुरक्षित परिवहन नेटवर्क तैयार करना चाहती है. पूरी दिल्ली में स्वीकृत सड़क-सुदृढ़ीकरण एवं सुंदरीकरण परियोजनाएं यहां के निवासियों को विश्वस्तरीय बुनियादी ढांचा प्रदान करेगी. इन सड़कों के सुंदरीकरण से क्षेत्र के हजारों लोगों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. सड़कों की खामियां दूर होने से जाम की समस्या कम होगी और मुख्य सड़कों से कॉलोनियों तक इंटर कनेक्टिविटी बढ़ेगी.
उन्होंने कहा कि इन सड़कों को बने कई साल हो चुके हैं. साथ ही इन सड़कों में बाकी के सुधार कार्य हुए भी काफी समय हो चुके हैं. रोजाना पीक आवर्स के दौरान बड़ी संख्या में लोग इन सड़कों से गुजरते हैं. पीडब्ल्यूडी ने विशेषज्ञों की मदद से सड़कों का अच्छी तरह से मूल्यांकन कराया है. इसके बाद इन सड़कों के सुदृढ़ीकरण करने की शुरुआत करने का निर्देश दिया गया है. आतिशी ने इस बात पर भी बल दिया कि सड़कों पर विकास कार्य शुरू होने के दौरान लोगों को कम से कम परेशानी होनी चाहिए.
यह भी पढ़ें-दिल्ली एम्स: स्किन कैंसर मरीजों के लिए नई MOSH माइक्रोग्राफिक सर्जरी की शुरुआत, जानिए क्या है MOSH सर्जरी ?
उन्होंने आगे कहा कि, दिल्ली सरकार ने विश्वस्तरीय मानकों को ध्यान रखते हुए उच्च क्वालिटी की सड़कें बनाने के आदेश दिया है, ताकि दिल्लीवासियों को इसका इस्तेमाल करने के दौरान सुखद अनुभव हो. सरकार का यह कदम दिल्ली की जनता के प्रति प्रतिबद्धता को दिखाता है. इन परियोजनाएं के जरिए एक मजबूत और सुरक्षित परिवहन नेटवर्क तैयार करने पर ध्यान दिया जा रहा है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली की सड़कों को सुधारने के लिए सरकार 'मिशन मोड' में काम कर रही है.
यह भी पढ़ें-दिल्ली में शुरू हुआ ट्यूलिप महोत्सव, सुबह 11 से शाम 6 बजे तक आ सकेंगे दर्शक