नई दिल्ली: दिल्ली के प्रेम नगर थाना इलाके में दो लड़कों की पानी में डूबने से मौत हो गई. दोनों की मौत के बाद इलाके में कोहराम मच गया है. स्थानीय लोगों ने दोनों को बचाने का खूब प्रयास किया, लेकिन लोगो की तमाम कोशिशें नाकाम रही, जिसके बाद अस्पताल में इलाज के दौरान डॉक्टरों ने दोनों लड़कों को मृत घोषित कर दिया गया.
ऐसे हुआ हादसा
पूरा मामला प्रेम नगर थाना इलाके के अग्र नगर का है. मृतकों की पहचान दिव्यांश और मयंक के रूप में हुई है, जिनकी उम्र तकरीबन 16 से 17 साल के करीब बताई जा रही है. दरअसल, प्रेम नगर थाना इलाके के अग्र नगर में एक खाली पड़े मैदान में पानी भरा था. अग्र नगर के कुछ बच्चे खेलते खेलते पानी में चले गए, और पानी में डूबने लगे. पास के बच्चों ने जब इन्हें डूबते देखा तो वो भी उनको बचाने के लिए पानी में चले गए. इस दौरान जिन बच्चों को बचाने गए थे उन्हें तो बचा लिया गया, लेकिन जो बच्चे मदद करने गए थे वो इस हादसे का शिकार हो गए.
पास के लोगों ने जब दोनों को डूबते देखा तो हड़कंप मच गया, और जैसे तैसे लोगों ने दोनों बच्चों को निकाल कर पास के निजी अस्पताल में इलाज के लिए लेकर पहुंचे. हालांकि निजी अस्पताल से उन्हें संजय गांधी अस्पताल में रेफर कर दिया गया, लेकिन जब लोग दोनो बच्चों को संजय गांधी अस्पताल लेकर पहुंचे तो डॉक्टरों ने उपचार के दौरान दोनों को मृत घोषित कर दिया. इस घटनाक्रम के बाद से ही लोगों में कोहराम मच गया.
फिल्हाल, परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है और घटनाक्रम के बाद दिल्ली के मंगोलपुरी स्थित संजय गांधी अस्पताल में लोगों का जमावड़ा देखने को मिला. फिलहाल मामले में किसकी गलती है इस पर सवाल उठ रहे हैं.
ये भी पढ़ें- दिल्ली एनसीआर में ऑन-डिमांड बच्चे की चोरी, पुलिस ने गैंग के 5 लोगों को दबोचा, चार महिलाएं शामिल - Child Theft Gang in Ghaziabad