नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की ट्रांस-यमुना रेंज की टीम ने कुख्यात गैंग के दो सक्रिय बदमाशों को गिरफ्तार किया है. यह गिरोह अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर ट्रांस यमुना एरिया में एक शख्स पर हमला करने की योजना बना रहा था. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अमान शेख और असद चौधरी उर्फ दानिश के रूप में की गई है, जो सीलमपुर-जाफराबाद के चौहान बांगर इलाके रहने वाले हैं. आरोपियों के कब्जे से 12 जिंदा कारतूस के साथ तीन अत्याधुनिक पिस्तौल भी बरामद किए गए हैं. आरोपी अमान शेख ने गैंगस्टर वसीम पर वेलकम इलाके में फायरिंग की थी.
डीसीपी अमित कौशिक के मुताबिक, स्पेशल सेल की ट्रांस-यमुना रेंज की टीम अपराधियों की गतिविधियों पर पैनी नजर रख रही हैं. इसी बीच हेड कांस्टेबल श्रवण कुमार को एक खास इनपुट मिला कि गिरोह के दो सक्रिय सदस्य अमान शेख, जो गिरोह के लीडर के निर्देश पर वसीम नाम के बदमाश पर वेलकम इलाके में फायरिंग की घटना में शामिल था. वह अन्य आरोपी असद चौधरी, गिरोह के अन्य सदस्यों से मिलने के लिए जग प्रवेश अस्पताल, उस्मानपुर, दिल्ली के पास डीडीए पार्क में आएगा. वह अपने दूसरे सहयोगियों के साथ अपराध करने के लिए हथियार भी लाएगा.
टीम ने जाल बिछाया और आरोपी अमान शेख और असद चौधरी को पकड़ लिया. इनकी गिरफ्तारी के बाद स्पेशल सेल थाने में मामला दर्ज करने के बाद इनको पुलिस रिमांड पर लिया गया है. पूछताछ करने पर दोनों आरोपियों ने बताया कि वे अपने अन्य साथियों के साथ ट्रांस यमुना क्षेत्र में एक व्यक्ति पर हमले की योजना बना रहे थे. अमान के खिलाफ सीलमपुर और वेलकम थाने में तीन मामले पहले से दर्ज हैं. जबकि, दूसरे आरोपी असद चौधरी पर मधु विहार व लाजपत नगर थाने में दो मामले दर्ज हैं. इस मामले में आगे की जांच जारी है.
कुख्यात गैंग के शार्प शूटर गिरफ्तार: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम ने एक कुख्यात गैंग के शार्प शूटर को धरदबोचने में कामयाबी हासिल की है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान लोकेश उर्फ लीला के रूप में की गई है. आरोपी रोशनपुरा, नजफगढ़ का रहने वाला है. इसको जेल में बंद गैंगस्टर का करीबी सहयोगी बताया गया है. आरोपी को तीन मामलों में कोर्ट ने फरार घोषित किया हुआ है. इसके खिलाफ नजफगढ़ पुलिस थाने में नाबालिग लड़की का अपहरण और दुष्कर्म करने का मामला भी दर्ज है. आरोपी दिल्ली नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग में ड्राइवर के तौर पर कार्यरत था.
ये भी पढ़ें: गैंगवार छिड़ने से पहले क्राइम ब्रांच ने नाकाम की बड़ी साजिश, संजय बुटाना गिरोह का शॉर्प शूटर साथी संग गिरफ्तार
ये भी पढ़ें: दिल्ली हरियाणा में गन प्वाइंट पर करते थे डकैती, क्राइम ब्रांच ने द्वारका से दबोचे वांटेड इंटरस्टेट लुटेरे