नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने नवजात बच्चों के खरीद फरोख्त करने वाले गैंग का खुलासा किया. सीबीआई ने दिल्ली और सोनीपत में सात जगहों पर छापेमारी कर गिरोह के 7 सदस्यों को गिरफ्तार किया. साथ ही तीन बच्चे को भी बरामद किया. आरोपियों से पूछताछ में पता चला है कि नवजात बच्चों को गैंग के लोग 4 से 6 लाख रुपये में बेचते थे.
पुलिस पूछताछ में यह भी पता चला कि गिरफ्तार आरोपियों ने कई लोगों को अपने जाल में फंसाया है. यह पहले भी कई ऐसे लोगों अपने जाल में फंसा चुके हैं जिन पति-पत्नी को बच्चे नहीं हुए थे. यह गैंग आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं से दो-तीन लाख रुपये में बच्चों को खरीदते थे. फिर आगे महंगे दामों पर बच्चों को बेच दिया करते थे.
सीबीआई को इस तरह हुई जानकारी: सीबीआई को एक मुखबिर से जानकारी मिली थी कि एक घर के अंदर ही महिला बच्चों को खरीदकर वहां पर बेचती है., इसके आधार पर केशवपुरम के नारंग कॉलोनी में पुलिस के साथ मिलकर सीबीआई ने छापेमारी की. सीबीआई ने यहां से 7 लोगों को गिरफ्तार किया है, इनमें 5 महिलाएं शामिल हैं.
केशवपुरम इलाके का मामला: सीबीआई की टीम को मानव तस्करी मामले की इनपुट मिली. इसके बाद सीबीआई की टीम दिल्ली के केशवपुरम थाना क्षेत्र में रेड की. इस दौरान सीबीआई ने एक घर से तीन नवजात बच्चे को बरामद किया. शुरुआती जांच में मामला नवजात बच्चों की खरीद-फरोख्त का माना गया. बता दें, पुलिस लगातार पकड़े गए आरोपियों से इस मामले में पूछताछ कर रही है.
- ये भी पढ़ें: दिल्ली में नवजात बच्चे चुराने वाले गैंग का पर्दाफाश: CBI की छापेमारी में एक घर से मिले 8 बच्चे