ETV Bharat / state

दिल्ली में बुजुर्गों की सुरक्षा के लिए कुटुंब ऐप लॉन्च, पढ़िए कैसे रखा जाएगा बड़े-बूढ़ों का ख्याल - KUTUMB APP FOR SENIOR CITIZEN

Delhi LG Launch 'Kutumb' App: एक अक्टूबर को दिल्ली में कुटुंब ऐप लॉन्च की गई है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक ये ऐप बुजुर्गों से जुड़े सभी रिकॉर्ड्स अपने पास रखेगा. इस ऐप की मदद से बुजुर्गों की मानसिक, शारीरिक बीमारियों का ख्याल रखा जाएगा, उनके केयरटेकर की सभी जानकारियां पुलिस के पास होगी. साइबर अटैक से भी उनकी सुरक्षा की जाएगी.

Delhi LG Launch 'Kutumb' App
दिल्ली में बुजुर्गों की सुरक्षा के लिए कुटुंब ऐप लॉन्च (SOURCE: ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 2, 2024, 7:32 AM IST

Updated : Oct 2, 2024, 7:37 AM IST

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में बुजुर्गों की देखभाल और उनकी सुरक्षा पुख्ता करने के लिए कुटुंब ऐप लांच किया गया है. एक अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के मौके इस ऐप को उपराज्यपाल ने मुख्य सचिव धर्मेंद्र, दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा व अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में इसे लॉन्च किया. यह ऐप दिल्ली में रह रहे बुजुर्गों के जीवन को बेहतर बनाने में पुलिस और प्रशासन की मदद करेगा. ये ऐप वरिष्ठ नागरिकों की विशेष आवश्यकताओं को पूरा करेगा.

राज निवास की ओर से जारी की गई जानकारी में कहा गया है कि दिल्ली पुलिस की प्राथमिक जिम्मेदारियों में वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा, कल्याण और भलाई शामिल है. समय के साथ-साथ दिल्ली पुलिस ने 65,000 से अधिक वरिष्ठ नागरिकों का पंजीकरण किया है, जिससे उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके. सभी जिले के डीसीपी कार्यालयों में वरिष्ठ नागरिक सेल को स्थापित किया गया है. इसके साथ ही महिलाओं और बच्चों की संरक्षा व सुरक्षा हेतु विशेष इकाई के स्तर पर भी कार्य किया जा रहा है. समय-समय पर इन वरिष्ठ नागरिकों की बैठकें आयोजित की जाती हैं. उनकी सुरक्षा बढ़ाने के लिए उपाय किए जाते हैं. इसी कड़ी में अब ये निर्णय लिया गया है कि एक ऐप के जरिए हर वरिष्ठ नागरिक की स्थिति की निगरानी की जाएगी और उन्हें उनकी कमजोरियों के अनुसार देखभाल की जाएगी.

Delhi LG Launch 'Kutumb' App
उपराज्यपाल ने लॉन्च किया कुटुंब ऐप (SOURCE: ETV BHARAT)
कुटुंब ऐप का लक्ष्यलांच किए गए 'कुटुम्ब ऐप' का उद्देश्य समय पर सभी वरिष्ठ नागरिकों के लिए दौरे सुनिश्चित करना, उनकी कमजोरियों को मापना और उनके सामने आने वाली समस्याओं को देखते हुए समाधान तलाशना है. पुलिसकर्मी वरिष्ठ नागरिकों के पास जाकर उनकी प्रतिक्रियाएं लेंगे. साथ ही उनकी स्थिति का आकलन भी करेंगे. इसके अनुसार एक कमजोरियों का मैट्रिक्स तैयार किया जाएगा.

शाहदरा और दक्षिण-पश्चिम जिलों में इसे पायलट प्रोजेक्ट के रूप में संचालित किया गया है. वरिष्ठ नागरिकों व उनके निवास कल्याण संघों से प्राप्त फीडबैक को ऐप में शामिल किया गया है. इस ऐप के माध्यम से दिल्ली पुलिस को वरिष्ठ नागरिकों के भू-स्थानिक डेटा के साथ-साथ उनकी शारीरिक, मानसिक कमजोरियों का स्कोर मिल सकेगा. वरिष्ठ नागरिकों की देखभाल व उन्हें सुरक्षा प्रदान करने में मदद मिलेगी.

ये भी पढ़ें- दिल्ली में बुजुर्गों, विधवाओं को बंद पेंशन दोबारा मिलनी हुई शुरू, दिलीप पांडे ने जताया आभार

ये भी पढ़ें- दिल्ली के 105 गांवों और 567 कॉलोनी वालों को दिवाली गिफ्ट, अब आसानी से मिलेगा नया बिजली कनेक्शन

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में बुजुर्गों की देखभाल और उनकी सुरक्षा पुख्ता करने के लिए कुटुंब ऐप लांच किया गया है. एक अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के मौके इस ऐप को उपराज्यपाल ने मुख्य सचिव धर्मेंद्र, दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा व अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में इसे लॉन्च किया. यह ऐप दिल्ली में रह रहे बुजुर्गों के जीवन को बेहतर बनाने में पुलिस और प्रशासन की मदद करेगा. ये ऐप वरिष्ठ नागरिकों की विशेष आवश्यकताओं को पूरा करेगा.

राज निवास की ओर से जारी की गई जानकारी में कहा गया है कि दिल्ली पुलिस की प्राथमिक जिम्मेदारियों में वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा, कल्याण और भलाई शामिल है. समय के साथ-साथ दिल्ली पुलिस ने 65,000 से अधिक वरिष्ठ नागरिकों का पंजीकरण किया है, जिससे उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके. सभी जिले के डीसीपी कार्यालयों में वरिष्ठ नागरिक सेल को स्थापित किया गया है. इसके साथ ही महिलाओं और बच्चों की संरक्षा व सुरक्षा हेतु विशेष इकाई के स्तर पर भी कार्य किया जा रहा है. समय-समय पर इन वरिष्ठ नागरिकों की बैठकें आयोजित की जाती हैं. उनकी सुरक्षा बढ़ाने के लिए उपाय किए जाते हैं. इसी कड़ी में अब ये निर्णय लिया गया है कि एक ऐप के जरिए हर वरिष्ठ नागरिक की स्थिति की निगरानी की जाएगी और उन्हें उनकी कमजोरियों के अनुसार देखभाल की जाएगी.

Delhi LG Launch 'Kutumb' App
उपराज्यपाल ने लॉन्च किया कुटुंब ऐप (SOURCE: ETV BHARAT)
कुटुंब ऐप का लक्ष्यलांच किए गए 'कुटुम्ब ऐप' का उद्देश्य समय पर सभी वरिष्ठ नागरिकों के लिए दौरे सुनिश्चित करना, उनकी कमजोरियों को मापना और उनके सामने आने वाली समस्याओं को देखते हुए समाधान तलाशना है. पुलिसकर्मी वरिष्ठ नागरिकों के पास जाकर उनकी प्रतिक्रियाएं लेंगे. साथ ही उनकी स्थिति का आकलन भी करेंगे. इसके अनुसार एक कमजोरियों का मैट्रिक्स तैयार किया जाएगा.

शाहदरा और दक्षिण-पश्चिम जिलों में इसे पायलट प्रोजेक्ट के रूप में संचालित किया गया है. वरिष्ठ नागरिकों व उनके निवास कल्याण संघों से प्राप्त फीडबैक को ऐप में शामिल किया गया है. इस ऐप के माध्यम से दिल्ली पुलिस को वरिष्ठ नागरिकों के भू-स्थानिक डेटा के साथ-साथ उनकी शारीरिक, मानसिक कमजोरियों का स्कोर मिल सकेगा. वरिष्ठ नागरिकों की देखभाल व उन्हें सुरक्षा प्रदान करने में मदद मिलेगी.

ये भी पढ़ें- दिल्ली में बुजुर्गों, विधवाओं को बंद पेंशन दोबारा मिलनी हुई शुरू, दिलीप पांडे ने जताया आभार

ये भी पढ़ें- दिल्ली के 105 गांवों और 567 कॉलोनी वालों को दिवाली गिफ्ट, अब आसानी से मिलेगा नया बिजली कनेक्शन

Last Updated : Oct 2, 2024, 7:37 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.