नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में बुजुर्गों की देखभाल और उनकी सुरक्षा पुख्ता करने के लिए कुटुंब ऐप लांच किया गया है. एक अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के मौके इस ऐप को उपराज्यपाल ने मुख्य सचिव धर्मेंद्र, दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा व अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में इसे लॉन्च किया. यह ऐप दिल्ली में रह रहे बुजुर्गों के जीवन को बेहतर बनाने में पुलिस और प्रशासन की मदद करेगा. ये ऐप वरिष्ठ नागरिकों की विशेष आवश्यकताओं को पूरा करेगा.
राज निवास की ओर से जारी की गई जानकारी में कहा गया है कि दिल्ली पुलिस की प्राथमिक जिम्मेदारियों में वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा, कल्याण और भलाई शामिल है. समय के साथ-साथ दिल्ली पुलिस ने 65,000 से अधिक वरिष्ठ नागरिकों का पंजीकरण किया है, जिससे उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके. सभी जिले के डीसीपी कार्यालयों में वरिष्ठ नागरिक सेल को स्थापित किया गया है. इसके साथ ही महिलाओं और बच्चों की संरक्षा व सुरक्षा हेतु विशेष इकाई के स्तर पर भी कार्य किया जा रहा है. समय-समय पर इन वरिष्ठ नागरिकों की बैठकें आयोजित की जाती हैं. उनकी सुरक्षा बढ़ाने के लिए उपाय किए जाते हैं. इसी कड़ी में अब ये निर्णय लिया गया है कि एक ऐप के जरिए हर वरिष्ठ नागरिक की स्थिति की निगरानी की जाएगी और उन्हें उनकी कमजोरियों के अनुसार देखभाल की जाएगी.
अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर दिल्ली के बुजुर्गों की सुरक्षा के लिए दिल्ली पुलिस की नई #कुटुम्ब ऐप pic.twitter.com/26eMFQuXHN
— Delhi Police (@DelhiPolice) October 1, 2024
शाहदरा और दक्षिण-पश्चिम जिलों में इसे पायलट प्रोजेक्ट के रूप में संचालित किया गया है. वरिष्ठ नागरिकों व उनके निवास कल्याण संघों से प्राप्त फीडबैक को ऐप में शामिल किया गया है. इस ऐप के माध्यम से दिल्ली पुलिस को वरिष्ठ नागरिकों के भू-स्थानिक डेटा के साथ-साथ उनकी शारीरिक, मानसिक कमजोरियों का स्कोर मिल सकेगा. वरिष्ठ नागरिकों की देखभाल व उन्हें सुरक्षा प्रदान करने में मदद मिलेगी.
ये भी पढ़ें- दिल्ली में बुजुर्गों, विधवाओं को बंद पेंशन दोबारा मिलनी हुई शुरू, दिलीप पांडे ने जताया आभार
ये भी पढ़ें- दिल्ली के 105 गांवों और 567 कॉलोनी वालों को दिवाली गिफ्ट, अब आसानी से मिलेगा नया बिजली कनेक्शन