ETV Bharat / state

नकली पुलिस अधिकारी बनकर ठगी करने वाले पांच बदमाशों को दिल्ली पुलिस ने पकड़ा - Delhi Police Held 5 men From bhopal

Delhi Police Held 5 men From Bhopal: रोहिणी जिला साइबर सेल ने पुलिस अधिकारी बनकर गिरफ्तारी की धमकी देकर ठगी करने वाले गिरोह का खुलासा किया है. पुलिस ने गिरोह के पांच बदमाशों को भोपाल से पकड़ा है. उनके पास से 4 मोबाइल फोन, 41 सिम, 18 बैंक खातों के पासबुक और दस डेबिट कार्ड जब्त हुए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 12, 2024, 8:18 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के रोहिणी जिला साइबर सेल ने पुलिस अधिकारी बन लोगों को गिरफ्तारी की धमकी देकर ठगी करने वाले गिरोह खुलासा किया है. पुलिस ने गिरोह के पांच आरोपियों को भोपाल से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान भोपाल के रहने वाले विश्वजीत गिरी, सुधीर पाल, रवि कुशवाह, कुंजी लाल अहिरवार और माया सिंह के रूप में हुई है.

आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने ठगी में इस्तेमाल 4 मोबाइल फोन, 41 सिम, 18 बैंक खातों के पासबुक और 10 डेबिट कार्ड जब्त किया है. पकड़े गए आरोपी जालसाजों के लिए बैंक खाता और सिम मुहैया कराते थे. पुलिस गिरोह का सरगना अब भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है. जिसे पकड़ने के लिए पुलिस प्रयास में जुटी है.

रोहिणी जिले के डीसीपी डॉ. गुरइक़बाल सिंह के मुताबिक, पीड़ित दीपक गुप्ता ने रोहिणी साइबर सेल में ठगी की शिकायत दर्ज कराई थी. उन्होंने बताया था कि मोबाइल पर किसी ने कॉल कर खुद को सदर थाने का पुलिस अधिकारी बताया था. साथ ही बेटे और उसके तीन दोस्तों को पकड़े जाने की बात कही थी. फोन पर उसके बेटे जैसे आवाज आई, जिसे छोड़ने के एवज में ऑनलाइन 70 हजार रुपये बैंक खाते में डालने के लिए कहा.

यह भी पढ़ें- पापा एक्सीडेंट हो गया, ...नोएडा में वॉयस क्लोनिंग कर रिटायर्ड दरोगा से दो लाख की ठगी

रिहाई के लिए पीड़ित ने आरोपी के बैंक खाते में पैसा डाल दिया. बाद में उसे पता चला कि उसके बेटे को किसी ने गिरफ्तार नहीं किया है. ठगी का अहसास होने पर उन्होंने एनसीआरपी पोर्टल पर इसकी शिकायत दर्ज कराई. बाद में रोहिणी साइबर सेल में शिकायत आने पर अधिकारियों ने शिकायतकर्ता के बयान पर ठगी का मामला दर्ज कर आरोपियों को भोपाल से गिरफ्तार कर लिया.

यह भी पढ़ें- मंगोलपुरी: पार्टनर करने जा रही थी युवक से शादी, नाराज युवती ने नाले में कूदकर दे दी जान

नई दिल्ली: दिल्ली के रोहिणी जिला साइबर सेल ने पुलिस अधिकारी बन लोगों को गिरफ्तारी की धमकी देकर ठगी करने वाले गिरोह खुलासा किया है. पुलिस ने गिरोह के पांच आरोपियों को भोपाल से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान भोपाल के रहने वाले विश्वजीत गिरी, सुधीर पाल, रवि कुशवाह, कुंजी लाल अहिरवार और माया सिंह के रूप में हुई है.

आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने ठगी में इस्तेमाल 4 मोबाइल फोन, 41 सिम, 18 बैंक खातों के पासबुक और 10 डेबिट कार्ड जब्त किया है. पकड़े गए आरोपी जालसाजों के लिए बैंक खाता और सिम मुहैया कराते थे. पुलिस गिरोह का सरगना अब भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है. जिसे पकड़ने के लिए पुलिस प्रयास में जुटी है.

रोहिणी जिले के डीसीपी डॉ. गुरइक़बाल सिंह के मुताबिक, पीड़ित दीपक गुप्ता ने रोहिणी साइबर सेल में ठगी की शिकायत दर्ज कराई थी. उन्होंने बताया था कि मोबाइल पर किसी ने कॉल कर खुद को सदर थाने का पुलिस अधिकारी बताया था. साथ ही बेटे और उसके तीन दोस्तों को पकड़े जाने की बात कही थी. फोन पर उसके बेटे जैसे आवाज आई, जिसे छोड़ने के एवज में ऑनलाइन 70 हजार रुपये बैंक खाते में डालने के लिए कहा.

यह भी पढ़ें- पापा एक्सीडेंट हो गया, ...नोएडा में वॉयस क्लोनिंग कर रिटायर्ड दरोगा से दो लाख की ठगी

रिहाई के लिए पीड़ित ने आरोपी के बैंक खाते में पैसा डाल दिया. बाद में उसे पता चला कि उसके बेटे को किसी ने गिरफ्तार नहीं किया है. ठगी का अहसास होने पर उन्होंने एनसीआरपी पोर्टल पर इसकी शिकायत दर्ज कराई. बाद में रोहिणी साइबर सेल में शिकायत आने पर अधिकारियों ने शिकायतकर्ता के बयान पर ठगी का मामला दर्ज कर आरोपियों को भोपाल से गिरफ्तार कर लिया.

यह भी पढ़ें- मंगोलपुरी: पार्टनर करने जा रही थी युवक से शादी, नाराज युवती ने नाले में कूदकर दे दी जान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.