नई दिल्ली: पूर्व महिला आयोग की अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से मारपीट के मामले में दिल्ली पुलिस आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बुजुर्ग माता-पिता से पूछताछ करने के लिए आने वाली थी. खुद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर इसकी जानकारी भी दी थी. मुख्यमंत्री आवास पर आम आदमी पार्टी के मंत्री और विधायक भी पहुंचे. लेकिन दिल्ली पुलिस आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के माता-पिता से पूछताछ करने के लिए नहीं आई. अरविंद केजरीवाल माता पिता के साथ दिल्ली पुलिस का इंतजार करते रहे, जबकि आज लोकसभा चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है.
स्वाति मालीवाल ने दिल्ली के सिविल लाइन थाने में एफआईआर दर्ज कराई है कि वह 13 मई को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिलने उनके सरकारी आवास पर आई थी. आरोप है कि मुख्यमंत्री के पूर्व पीए बिभव कुमार ने मारपीट और अभद्रता की थी. इस मामले की जांच के लिए एसआईटी भी गठित की गई है. पुलिस मामले में 5 दिन से बिभव कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ भी कर रही है. बिभव कुमार की हिरासत का समय पूरा हो गया है. पुलिस अपने कोर्ट में पेश करेगी.
दिल्ली पुलिस स्वाति मालीवाल से मारपीट के मामले में बृहस्पतिवार को अरविंद केजरीवाल के बुजुर्ग माता-पिता से पूछताछ करने के लिए मुख्यमंत्री आवास पर पहुंचने वाली थी. मुख्यमंत्री ने कहा था कि वह जांच में सहयोग करेंगे. इसलिए वह चुनाव प्रचार के आखिरी दिन भी अपने माता-पिता के साथ आवास पर हैं. वह चुनाव प्रचार के लिए नहीं गए. मुख्यमंत्री आवास पर पुलिस के पहुंचने से पहले ही आम आदमी पार्टी के मंत्री और विधायक भी पहुंचे, जिन्होंने स्वाति मालीवाल से मारपीट के मामले को लोकसभा चुनाव जसे पहले भाजपा का षड्यंत्र बताया.
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता व राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि नफरत की राजनीति में मोदी इतना आगे बढ़ गए हैं कि अब अरविंद केजरीवाल के बूढ़े और बीमार मां-बाप को पुलिस से प्रताड़ित करा रहे हैं. पिता की उम्र 84 वर्ष है बिना किसी सहारे चल भी नही पाते, ठीक से सुनाई भी नही देता है. मां की उम्र 76 वर्ष है. कुछ दिन पहले उनका ऑपरेशन हुआ है. मोदी का ये अत्याचार पूरी दिल्ली और देश की जनता देख रही है.
वहीं, मंत्री आतिशी ने कहा कि दिल्ली पुलिस द्वारा अरविंद केजरीवाल के बुजुर्ग और बीमार माता-पिता को पूछताछ के लिए बुलाया जा रहा है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की माता की उम्र 76 साल हैं. अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी से कुछ दिन पहले तक वह लंबे समय तक अस्पताल में रहीं. उनके पिता की उम्र 85 साल है. क्या हमारे प्रधानमंत्री इस हद तक गिर गए हैं कि बुजुर्ग और बीमार माता-पिता को प्रताड़ित कर रहे हैं. मुझे नहीं लगता कि देश के इतिहास में राजनीति कभी इतना नीचे आई है. मुझे पूरा भरोसा है कि आज जिस तरह से अरविंद केजरीवाल और उनके बुजुर्ग और बीमार माता-पिता को प्रताड़ित किया जा रहा है. दिल्ली के लोग अपने वोट से इसका जवाब जरूर देंगे.
ये भी पढ़ें : आतिशी के दावों को दिल्ली जल बोर्ड ने नकारा, कहा- जल संकट की वजह हरियाणा नहीं