ETV Bharat / state

दिल्ली पुलिस ने प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में दिखे तेंदुए जैसे जानवर को बताया बिल्ली - Modi Oath Ceremony

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 10, 2024, 10:51 PM IST

दिल्ली पुलिस ने मोदी सरकार 3.O के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान दिखे तेंदुए जैसे जानवर को बिल्ली बताया. दिल्ली पुलिस ने ट्वीट कर स्पष्ट किया कि यह एक बिल्ली है, तेंदुआ नहीं.

दिल्ली पुलिस ने शपथ ग्रहण समारोह में दिखे तेंदुए जैसे जानवर को बिल्ली बताया
दिल्ली पुलिस ने शपथ ग्रहण समारोह में दिखे तेंदुए जैसे जानवर को बिल्ली बताया (Etv Bharat)

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान रविवार को राष्ट्रपति भवन में एक जानवर दिखाई दिया था. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर दिन भर वायरल होता रहा. कोई इसे तेंदुआ बताता रहा था तो कोई बिल्ली. दिनभर राष्ट्रपति भवन में जानवर के आने का मामला चर्चा का विषय बना रहा. सोमवार रात दिल्ली पुलिस ने ट्वीट कर स्पष्ट किया कि यह एक बिल्ली है, तेंदुआ नहीं.

लोकसभा चुनाव के बाद 9 जून को शाम में राष्ट्रपति भवन में शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम शुरू हुआ. नरेंद्र मोदी के बतौर प्रधानमंत्री लगातार तीसरी बार शपथ लेने के बाद कैबिनेट मंत्रियों को राष्ट्रपति ने शपथ दिलाई. इसी बीच, मध्य प्रदेश से सांसद चुने गए दुर्गादास शपथ लेने के बाद राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू का अभिवादन कर रहे थे. इसी दौरान पीछे सीढ़ियों पर राष्ट्रपति भवन में एक जानवर जाता हुआ दिखाई दिया. यह जानवर साइज में बड़ा था, ऐसे में लोग प्रयास लग रहे थे कि यह तेंदुआ हो सकता है.

वहीं, कुछ लोग इसे बिल्ली भी बता रहे थे. दिनभर यह चर्चा होती रही की प्रधानमंत्री मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में हजारों लोग आए थे. यदि तेंदुआ लोगों की भीड़ की तरफ मुड़ जाता तो बड़ी अनहोनी हो सकती थी. लोक सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर रहे थे.

दिल्ली पुलिस ने किया स्पष्ट: सोमवार शाम दिल्ली पुलिस की ओर से पहले ट्वीट किया गया. फिर ट्वीट को डिलीट कर दिया गया. लोग सवाल खड़े करने लगे और दिल्ली पुलिस से पूछने लगे की वीडियो में दिखा जानवर क्या था. इस पर दिल्ली पुलिस की ओर से स्पष्ट किया गया कि यह तेंदुआ नहीं बल्कि बिल्ली है. बताया जा रहा है कि राष्ट्रपति भवन के अंदर 75 एकड़ में एक बहुत बड़ा पार्क बना हुआ है जहां पर तालाब भी है. यहां पर कई प्रजाति के जानवर रहते हैं. हो सकता है बिल्ली भी वहीं से टहलते-टहलते राष्ट्रपति भवन में आ गई हो.

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान रविवार को राष्ट्रपति भवन में एक जानवर दिखाई दिया था. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर दिन भर वायरल होता रहा. कोई इसे तेंदुआ बताता रहा था तो कोई बिल्ली. दिनभर राष्ट्रपति भवन में जानवर के आने का मामला चर्चा का विषय बना रहा. सोमवार रात दिल्ली पुलिस ने ट्वीट कर स्पष्ट किया कि यह एक बिल्ली है, तेंदुआ नहीं.

लोकसभा चुनाव के बाद 9 जून को शाम में राष्ट्रपति भवन में शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम शुरू हुआ. नरेंद्र मोदी के बतौर प्रधानमंत्री लगातार तीसरी बार शपथ लेने के बाद कैबिनेट मंत्रियों को राष्ट्रपति ने शपथ दिलाई. इसी बीच, मध्य प्रदेश से सांसद चुने गए दुर्गादास शपथ लेने के बाद राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू का अभिवादन कर रहे थे. इसी दौरान पीछे सीढ़ियों पर राष्ट्रपति भवन में एक जानवर जाता हुआ दिखाई दिया. यह जानवर साइज में बड़ा था, ऐसे में लोग प्रयास लग रहे थे कि यह तेंदुआ हो सकता है.

वहीं, कुछ लोग इसे बिल्ली भी बता रहे थे. दिनभर यह चर्चा होती रही की प्रधानमंत्री मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में हजारों लोग आए थे. यदि तेंदुआ लोगों की भीड़ की तरफ मुड़ जाता तो बड़ी अनहोनी हो सकती थी. लोक सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर रहे थे.

दिल्ली पुलिस ने किया स्पष्ट: सोमवार शाम दिल्ली पुलिस की ओर से पहले ट्वीट किया गया. फिर ट्वीट को डिलीट कर दिया गया. लोग सवाल खड़े करने लगे और दिल्ली पुलिस से पूछने लगे की वीडियो में दिखा जानवर क्या था. इस पर दिल्ली पुलिस की ओर से स्पष्ट किया गया कि यह तेंदुआ नहीं बल्कि बिल्ली है. बताया जा रहा है कि राष्ट्रपति भवन के अंदर 75 एकड़ में एक बहुत बड़ा पार्क बना हुआ है जहां पर तालाब भी है. यहां पर कई प्रजाति के जानवर रहते हैं. हो सकता है बिल्ली भी वहीं से टहलते-टहलते राष्ट्रपति भवन में आ गई हो.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.