नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की वेस्टर्न रेंज क्राइम ब्रांच की टीम ने एक ऐसे खूंखार अपराधी को गिरफ्तार किया है, जोकि सागरपुर इलाके में एक शख्स पर जानलेवा हमला करने के मामले में वांटेड चल रहा था. दिल्ली की कई कोर्ट ने उसको अलग-अलग मामलों में भगोड़ा भी घोषित किया हुआ था. अब क्राइम ब्रांच की टीम ने उसको गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. आरोपी की पहचान सागरपुर के चौखंडी, तिलक नगर के विकास उर्फ मोहित (28) के रूप में हुई है.
आरोपी मोहित दूसरे गुट के एक शख्स को किडनैप करने के मामले में भी जेल जा चुका है. इसके बाद मामले में मिली जमानत के बाद से ही वह फरार चल रहा था. आरोपी सांसी समुदाय से ताल्लुक रखता है. वह पहले भी हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट और किडनैपिंग जैसे कई और मामलों में संलिप्त रहा है. दिल्ली की कोर्ट से कई मामलों में भगोड़ा घोषित होने के बाद से पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश में जुटी थी. अब आरोपी विकास उर्फ मोहित की गिरफ्तारी होने के बाद पुलिस ने दिल्ली के अलग-अलग थानों में दर्ज तीन मामलों को सुलझाने का दावा भी किया है जिनको लेकर कोर्ट ने आरोपी को फरार घोषित किया हुआ था.
क्राइम ब्रांच के डीसीपी सतीश कुमार के मुताबिक आरोपी विकास उर्फ मोहित के खिलाफ सागरपुर के प्रताप ने सागरपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. 17 और 20 नवंबर 2017 को उसके भाई को विकास उर्फ मोहित ने बुरी तरह से पीटा है. आरोपी ने उसके भाई को उस वक्त बुरी तरह से पीटा था जब वह अपने किसी साथी के साथ किसी अन्य शख्स की तलाश में चौखंडी, तिलक नगर कॉलोनी में आया था.
आरोपी ने जब शिकायतकर्ता को देखा तो उसने उस पर फायरिंग करना शुरू कर दिया. सागरपुर थाने में दर्ज इस मामले की जांच क्राइम ब्रांच को सौंपी गई, जिसके बाद एसीपी वेस्टर्न रेंज-II यशपाल सिंह की कड़ी निगरानी में एसआई मोहित आसीवाल के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. जांच के दौरान टीम को आरोपी के ठिकाने के बारे में गुप्त सूचना मिली. इसके बाद पुलिस ने गुप्त सूचना वाले ठिकाने पर दबिश दी और आरोपी विकास उर्फ मोहित को चौखंडी इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस अब आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
ये भी पढ़ें- शास्त्री पार्क में कैब ड्राइवर की हत्या का मामला सुलझा, क्राइम ब्रांच ने तीन आरोपियों को दबोचा
ये भी पढ़ें- दिल्ली: फिल्म 'Special 26' की तर्ज पर ज्वैलर के घर में डकैती, क्राइम ब्रांच ने आरोपी को पलवल से दबोचा