नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की टीम ने एक ऐसे ड्रग सप्लायर को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है जो दिल्ली की एक कोर्ट से फरार घोषित किया जा चुका था. दिल्ली पुलिस ने उस पर 25 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया था. क्राइम ब्रांच की वेस्टर्न रेंज-I, राजौरी गार्डन की टीम ने इस वांटेड/ईनामी ड्रग सप्लायर को ओडिशा के गंजाम जिले से गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान चित्रसेन परीदा (39) के रूप में की गई है.
क्राइम ब्रांच के डीसीपी सतीश कुमार के मुताबिक क्राइम ब्रांच को बड़ी सफलता हाथ लगी है, जिसने पिछले 3 सालों से फरार चल रहे ड्रग पेडलर को धर दबोचा है. आरोपी को लेकर मुखबिर से इनपुट मिले थे कि वह उड़ीसा में कहीं छिपा है. इसके बाद एसीपी वेस्टर्न रेंज-I अजय कुमार की निगरानी में इंस्पेक्टर संदीप यादव के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि आरोपी गंजाम जिले, ओडिशा में कहीं छिपा बैठा है. इसके बाद टीम ने इनपुट को डेवलप किया और एक टीम को ओडिशा रवाना किया. आरोपी को पकड़वाने में हेड कांस्टेबल संदीप कुमार का फील्ड और टेक्निकल काफी अच्छा माना गया है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस ने विदेशी ड्रग तस्कर को दबोचा, करीब 71 ग्राम हेरोइन बरामद
दिल्ली की कड़कड़डूमा कोर्ट ने आरोपी को 25 फरवरी, 2022 को भगोड़ा घोषित किया था. आरोपी के खिलाफ 2021 में पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर थाने में एनडीपीएस एक्ट और आईपीसी की अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज किया गया था जिसके बाद से ही वह फरार चल रहा था. आरोपी की गिरफ्तारी के बाद यह भी खुलासा हुआ है कि वह पिछले कई सालों से दिल्ली समेत देश के अलग-अलग राज्यों में ड्रग तस्करों को ड्रग की सप्लाई करता रहा है.
पता चला है कि जब भी उसका कोई कस्टमर पुलिस की गिरफ्त में आता था तो वह तुरंत अपने ठिकाने बदल देता था. इस दौरान वह ओडिशा के अलग-अलग जगह पर छिपने का काम करता रहा है. आरोपी चित्रसेन परीदा ने सिर्फ चौथी कक्षा तक पढ़ाई की है. गरीब परिवार से ताल्लुक रखने के बावजूद वह लग्जीरियस जिंदगी जीना पसंद करता था. इसलिए उसने जल्दी पैसा कमाने के चक्कर में ड्रग्स सप्लाई का गोरखधंधा शुरू कर दिया था. इससे पहले उसको एसटीएफ भुवनेश्वर भी 2022 में गिरफ्तार कर चुकी है. उसकी 2 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी भी जब्त की जा चुकी है. आरोपी को गुजरात पुलिस ने भी गिरफ्तार किया था.
ये भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक अंतरराज्यीय हथियार तस्कर को दबोचा, एमपी में बनीं 10 अवैध पिस्टल बरामद