नई दिल्ली: लोकसभा चुनावों के मद्देनजर दिल्ली पुलिस काफी अलर्ट है. चुनावों के दौरान रोड शो, रैली, जनसभा में किसी तरह की सुरक्षा में चूक ना रह जाये इसके लिए बैठकों का दौर जारी है. खास तौर पर रैली जनसभा में आने वाले वीआईपी की सुरक्षा को चाक चौबंद करने के लिए दिल्ली पुलिस की सिक्योरिटी यूनिट और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के अधिकारियों की एक बैठक आयोजित की गई जिसमें तमाम पहलुओं पर गंभीरता से चर्चा की गई.
ये मीटिंग सिक्योरिटी हैडक्वाटर में आयोजित की गई. जिसमें दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा की अगुवाई में पूरी दिल्ली के सिक्योरिटी यूनिट से जुड़े अधिकारी शामिल हुए. जिसमें चुनाव के दौरान प्रचार की हर तैयारी को लेकर विचार विमर्श और दिशा निर्देश तय किए गए.
पुलिस हेडक्वार्टर से मिली जानकारी के मुताबिक मीटिंग में इस बात पर खास तवज्जो दी गई कि चुनाव प्रचार में चाहे रोड शो हो या फिर रैली या जनसभा या डोर टू डोर कैंपेन सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए जाएंगे. साथ ही इस बात का भी ध्यान रखा जाएगा कि कहीं चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन ना हो. इस खास बैठक में दिल्ली पुलिस के अधिकारियों के साथ-साथ दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के अधिकारियों ने भी हिस्सा लिया और चुनाव प्रक्रिया को पूरा करने के लिए तमाम कानूनी पहलुओं पर विचार विमर्श किया गया.
ये भी पढ़ें- दिल्ली सरकार और LG के बीच टकराव, उपराज्यपाल ने गृह मंत्रालय को लिखा लेटर
इस दौरान स्पेशल सीपी (सिक्योरिटी) दीपेंद्र पाठक ने खास तौर पर ऐसे कार्यक्रम जिसमें VIP मौजूद हो उनकी सुरक्षा को लेकर भी दिशा निर्देश दिये. वहीं इस दौरान दिल्ली पुलिस के कमिश्नर संजय अरोड़ा ने चुनावी सभाओं के दौरान नेताओं और अन्य VIP लोगों को सुरक्षा देने के लिए दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के बीच बेहतर तालमेल पर जोर दिया और कहा कि शांतिपूर्ण माहौल और सुरक्षित माहौल में चुनाव कराना एक चुनौती है लेकिन मिलजुल कर इस चुनौती पर दिल्ली पुलिस और सुरक्षा बल खड़े उतरेंगे.
ये भी पढ़ें- मनीष सिसोदिया की जेल से चिट्ठी, लिखा- 'Love You All...', जल्द ही बाहर मिलेंगे