ETV Bharat / state

संपत नेहरा-गोगी गैंग के तीन बदमाशों को दिल्ली पुलिस ने किया ग‍िरफ्तार, प्रॉपर्टी डीलर से मांगी थी दो करोड़ की रंगदारी - Sampat Nehra Gang - SAMPAT NEHRA GANG

दिल्ली के नरेला में संपत नेहरा-गोगी गैंग के बदमाशों ने प्रॉपर्टी डीलर से 2 करोड़ की रंगदारी मांगी थी. स्‍पेशल सेल ने इस मामले में क‍िशोर समेत तीन शार्पशूटर को गिरफ्तार किया है.

संपत नेहरा-गोगी गैंग के तीन बदमाश गिरफ्तार
संपत नेहरा-गोगी गैंग के तीन बदमाश गिरफ्तार (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 15, 2024, 8:36 PM IST

नई द‍िल्‍ली: द‍िल्‍ली पुल‍िस की टीम ने संपत नेहरा गिरोह के एक किशोर समेत तीन शार्पशूटर्स को गिरफ्तार क‍िया है. नरेला में एक कारोबारी से 2 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगने के सनसनीखेज मामले में ग‍िरफ्तार वांटेड आरोप‍ियों की पहचान सुमित उर्फ चीता (18) और रोहित उर्फ ​​जोशी (24) के रूप में की गई है. एक क‍िशोर को भी स्‍पेशल सेल ने पकड़ा है. यह तीनों आरोपी जेल में बंद गैंगस्टर संपत नेहरा और कपिल मान के नियंत्रित गोगी गिरोह के शार्प-शूटर हैं.

द‍िल्‍ली पुल‍िस स्‍पेशल सेल डीसीपी प्रतीक्षा गोदारा के मुताब‍िक, गिरफ्तार आरोपियों ने नरेला के एक कारोबारी से 2 करोड़ रुपए की रंगदारी थी. साथ ही बदमाशों ने इलाके में फायर‍िंग का दहशत फैला दी थी. यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी. इससे आम लोगों के बीच डर पैदा हो गया था. डीसीपी ने बताया क‍ि 4 जून को प्रॉपर्टी डीलर की श‍िकायत पर नरेला थाने में मामला दर्ज किया गया था.

शिकायतकर्ता ने बताया कि वह अपने निजी सुरक्षा अधिकारी (पीएसओ) के साथ अपने कार्यालय में मौजूद थे, उस वक्‍त शाम के करीब 6:30 बजे एक युवा लड़के को कार्यालय के सामने पिस्तौल से निशाना साधते और गोली चलाने का प्रयास करते देखा. कई प्रयासों के बावजूद, हमलावर हथियार चलाने में असफल रहा.

शिकायतकर्ता ने आगे बताया कि उसके मोबाइल पर 2 जून को एक अंतरराष्ट्रीय नंबर से व्हाट्सएप कॉल आया था, जहां कॉल करने वाले ने संपत नेहरा की ओर से 2 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी थी. साथ ही गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी थी. मामले की जांच में जुटी स्पेशल सेल को 10 जून को इनपुट मिला, की नरेला में हुई फायरिंग में शामिल शूटर शाहबाद डेयरी इलाके में छुपे हैं. इसके बाद पुलिस ने जाल बिछाया और रात्र‍ि तकरीबन 9 बजे दो युवकों की पहचान सुमित गुलिया और एक किशोर के रूप में बस स्टैंड शाहबाद डेयरी के पास से गिरफ्तार कर लिया.

पुल‍िस रिमांड के दौरान सुमित की निशानदेही पर संपत नेहरा-गोगी गैंग सिंडिकेट के एक और सहयोगी के सदस्य रोहित को 12 जून को गिरफ्तार किया गया. आरोपी सुमित गुलिया एमडी यूनिवर्सिटी, रोहतक से ग्रेजुएशन द्वितीय वर्ष की पढ़ाई कर रहा है. वह अपने ही गांव के रोहित उर्फ ​​जोशी के जर‍िए कपिल मान और संपत नेहरा के संपर्क में आया था.

ये भी पढ़ें:

नई द‍िल्‍ली: द‍िल्‍ली पुल‍िस की टीम ने संपत नेहरा गिरोह के एक किशोर समेत तीन शार्पशूटर्स को गिरफ्तार क‍िया है. नरेला में एक कारोबारी से 2 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगने के सनसनीखेज मामले में ग‍िरफ्तार वांटेड आरोप‍ियों की पहचान सुमित उर्फ चीता (18) और रोहित उर्फ ​​जोशी (24) के रूप में की गई है. एक क‍िशोर को भी स्‍पेशल सेल ने पकड़ा है. यह तीनों आरोपी जेल में बंद गैंगस्टर संपत नेहरा और कपिल मान के नियंत्रित गोगी गिरोह के शार्प-शूटर हैं.

द‍िल्‍ली पुल‍िस स्‍पेशल सेल डीसीपी प्रतीक्षा गोदारा के मुताब‍िक, गिरफ्तार आरोपियों ने नरेला के एक कारोबारी से 2 करोड़ रुपए की रंगदारी थी. साथ ही बदमाशों ने इलाके में फायर‍िंग का दहशत फैला दी थी. यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी. इससे आम लोगों के बीच डर पैदा हो गया था. डीसीपी ने बताया क‍ि 4 जून को प्रॉपर्टी डीलर की श‍िकायत पर नरेला थाने में मामला दर्ज किया गया था.

शिकायतकर्ता ने बताया कि वह अपने निजी सुरक्षा अधिकारी (पीएसओ) के साथ अपने कार्यालय में मौजूद थे, उस वक्‍त शाम के करीब 6:30 बजे एक युवा लड़के को कार्यालय के सामने पिस्तौल से निशाना साधते और गोली चलाने का प्रयास करते देखा. कई प्रयासों के बावजूद, हमलावर हथियार चलाने में असफल रहा.

शिकायतकर्ता ने आगे बताया कि उसके मोबाइल पर 2 जून को एक अंतरराष्ट्रीय नंबर से व्हाट्सएप कॉल आया था, जहां कॉल करने वाले ने संपत नेहरा की ओर से 2 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी थी. साथ ही गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी थी. मामले की जांच में जुटी स्पेशल सेल को 10 जून को इनपुट मिला, की नरेला में हुई फायरिंग में शामिल शूटर शाहबाद डेयरी इलाके में छुपे हैं. इसके बाद पुलिस ने जाल बिछाया और रात्र‍ि तकरीबन 9 बजे दो युवकों की पहचान सुमित गुलिया और एक किशोर के रूप में बस स्टैंड शाहबाद डेयरी के पास से गिरफ्तार कर लिया.

पुल‍िस रिमांड के दौरान सुमित की निशानदेही पर संपत नेहरा-गोगी गैंग सिंडिकेट के एक और सहयोगी के सदस्य रोहित को 12 जून को गिरफ्तार किया गया. आरोपी सुमित गुलिया एमडी यूनिवर्सिटी, रोहतक से ग्रेजुएशन द्वितीय वर्ष की पढ़ाई कर रहा है. वह अपने ही गांव के रोहित उर्फ ​​जोशी के जर‍िए कपिल मान और संपत नेहरा के संपर्क में आया था.

ये भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.