नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर के करीब 100 से ज्यादा स्कूलों को बुधवार को मिली बम से उड़ाने की धमकी भरे मेल के बाद, अब सोशल मीडिया पर कई ऑडियो क्लिप वायरल हो रहे हैं. दिल्ली पुलिस की ओर से इस तरह के दो ऑडियो क्लिप मैसेज भी रिलीज किए गए हैं, जिसमें राजधानी दिल्ली के दो नामचीन प्राइवेट स्कूलों का जिक्र करते हुए वहां बम होने का जिक्र भी किया जा रहा है.
दिल्ली पुलिस की ओर से जारी इन ऑडियो क्लिप में दावा किया जा रहा है कि डीपीएस द्वारका के स्कूल में तो एक बम मिला है और उसको बम निरोधक दस्ते ने डिफ्यूज भी किया है. दिल्ली पुलिस की ओर से ऑडियो क्लिप को पूरी तरह से फेक बताया है, जिसमें एक डीपीएस, मथुरा रोड का जिक्र किया गया है. इसमें भी कॉलर बातचीत के दौरान इस तरह की भेजी गई मेल को सही होने का दावा कर रही हैं. लेकिन दिल्ली पुलिस ने अब पूरी तरह से साफ कर दिया है कि यह ऑडियो क्लिप झूठी है.
दिल्ली पुलिस की प्रवक्ता सुमन नलवा के मुताबिक, व्हाट्सऐप और अन्य चैट ग्रुप पर कुछ ऑडियो संदेश चलाए जा रहे हैं कि कुछ स्कूलों में कुछ संदिग्ध वस्तुएं मिली हैं. ये संदेश झूठे हैं और इनमें कोई सच्चाई नहीं है. दिल्ली पुलिस प्रवक्ता की ओर से लोगों से आग्रह किया गया है कि इसे लेकर ज्यादा से ज्यादा लोगों को बताएं यह ऑडियो क्लिप पूरी तरह से फेक हैं. इस तरह के वायरल मैसेज को पुलिस ने पूरी तरह से गलत बताया है.
यह भी पढ़ें- बम की धमकी के बाद कैसा है दिल्ली के स्कूलों का हाल, पढ़िए रिपोर्ट
इस बीच देखा जाए तो बुधवार को प्राइवेट स्कूलों को भेज गए धमकी भरे ईमेल की जांच पड़ताल में पता चला कि यह रूस के आईपी ऐड्रेस से भेजे गए हैं. पुलिस इन सभी ईमेल ऐड्रेस के आईपी एड्रेस को ट्रैक करने में जुटी है. इस मामले पर दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना की ओर से दिल्ली पुलिस कमिश्नर से डिटेल्ड रिपोर्ट भी मांगी गई है. बुधवार को उन्होंने राजधानी के एक स्कूल का दौरा कर हालात का जायजा भी लिया था. दिल्ली पुलिस के सूत्रों का यह भी कहना है कि भेजे गए ईमेल में वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (वीपीएन) का इस्तेमाल हुआ है. साइबर एक्सपर्ट्स का भी मानना है कि इस तरह के ईमेल के लिए आमतौर पर वीपीएन टूल का इस्तेमाल किया जाता है. इसे मोबाइल या लैपटॉप में डाउनलोड कर शरारती तत्व जांच एजेंसियों को गुमराह करने को भी जानबूझकर विदेशी सर्वर चुनते हैं.
यह भी पढ़ें- दिल्ली-NCR के स्कूलों में बम की धमकी वाले फर्जी ईमेल का रूसी कनेक्शन!, LG ने मांगी रिपोर्ट