नई दिल्ली: दिल्ली में भीषण गर्मी और हीट वेव के चलते पावर की डिमांड भी हर रोज अपने नए रिकॉर्ड स्थापित कर रही है. बिजली की पीक डिमांड ने एक बार फिर से अपने पिछले सभी रिकॉर्डों को तोड़ते हुए 8656 मेगावाट का डिमांड का नया रिकॉर्ड बनाया है, जोकि अब तक का सर्वाधिक मांग वाला रिकॉर्ड बताया गया है. इससे पहले 22 मई 2024 को सर्वाधिक बिजली मांग का रिकॉर्ड 8000 मेगावाट दर्ज किया गया था.
राजधानी दिल्ली में पड़ रही भीषण गर्मी के दौरान बिजली की पिक डिमांड की बात की जाए तो 22 मई 2024 से लगातार आठ बार 8000 मेगावाट बिजली की डिमांड रिकॉर्ड की गई है, जबकि 2024 में 30 दिनों तक लगातार बिजली की डिमांड ने 7000 मेगावाट को क्रॉस किया है.
दिल्ली की निजी बिजली वितरण कंपनियों डिस्कॉम ने दावा किया है कि वह लंबे समय से चली आ रही बिजली की उच्च डिमांड के बाद भी बिना किसी बाधा के बिजली की आपूर्ति कर रही है. जून 2024 में बने इस सर्वाधिक बिजली डिमांड के रिकॉर्ड से पहले 29 जून 2022 में पिछली उच्च डिमांड 7695 मेगावाट दर्ज की गई थी. पिछले साल भी दिल्ली की बिजली की पीक डिमांड 7438 मेगावाट रिकॉर्ड की गई थी लेकिन इस बार भयकर गर्मी और हीट वेव के चलते रात के वक्त उमस की वजह से बिजली की डिमांड में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है.
यह भी पढ़ें- दिल्ली में हीट स्ट्रोक से तीन और मरीजों की मौत, सफदरजंग में दो और RML हॉस्पिटल में एक मरीज ने इलाज के दौरान तोड़ा दम
बीएसईएस राजधानी पावर लिमिटेड और बीएसईएस यमुना पावर लिमिटेड के अधीनस्थ क्षेत्र में बिजली की निर्बाध तरीके से आपूर्ति करने का दावा भी किया गया है. बीआरपीएल ने अपने अधीनस्थ क्षेत्र में 3778 मेगावाट और बीवाईपीएल ने अपने अधीनस्थ इलाकों में 1886 मेगावाट बिजली की सप्लाई की है.
गौरतलब है कि दिल्ली का तापमान लगातार 45 डिग्री सेल्सियस पर ही टिका हुआ है और आने वाले कई दिनों में भी अभी दिल्ली वालों को गर्मी से कोई राहत मिलती नजर नहीं आ रही है. अभी दिल्ली में भीषण गर्मी के साथ-साथ हीट वेव की स्थिति भी बराबर बनी हुई है. इस कारण अभी बिजली की डिमांड में किसी तरह की कमी आने की भी उम्मीद नहीं जताई गई है.
यह भी पढ़ेंः दिल्ली में हीट स्ट्रोक से तीन और मरीजों की मौत, सफदरजंग में दो और RML हॉस्पिटल में एक मरीज ने इलाज के दौरान तोड़ा दम