नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में कल मंगलवार को कई इलाकों में तेज बारिश हुई. जिसकी वजह से कई इलाकों में जल भराव और ट्रैफिक की समस्या से लोगों को दो-चार होना पड़ा. राजधानी दिल्ली में कल कई इलाकों में तेज बारिश की वजह से जल भराव की समस्या हो गई. हालांकि बारिश की वजह से दिल्ली-एनसीआर के तापमान में गिरावट भी दर्ज की गई है.
मौसम विभाग के अनुसार राजधानी दिल्ली में कल मंगलवार को सुबह हुई बारिश के बाद अधिकतम तापमान 33.02 डिग्री सेल्सियस जो सामान्य से एक डिग्री कम रहा. जबकि न्यूनतम तापमान 27.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड दर्ज किया गया. दिल्ली एनसीआर में कल हुई बारिश के बाद दिल्ली के AQI लेवल में भी सुधार हुआ है.
दिल्ली में आज कैसा है मौसम?
मौसम विभाग के अनुसार राजधानी दिल्ली में आज भी आसमान में बादल छाए रहेंगे हल्की से मध्यम बारिश रहने का अनुमान जताया जा रहा है. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में आज बुधवार को अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है. दिल्ली में बुधवार गुरुवार और शुक्रवार को अगले तीन दिनों तक मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है. इस दौरान आसमान में बादल छाए रहेंगे और तेज हवाएं भी चल सकते हैं.
दिल्ली में अगले तीन दिन बारिश का येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने राजधानी में अगले तीन दिन बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक 22 से 24 अगस्त के बीच कभी हल्की तो कभी तेज बारिश हो सकती है. ऐसे में दिल्ली वालों को जाम और पानी से लबालब भरी सड़कों का सामना करना पड़ सकता है.
Delhi : Heavy Rainfall During past 24 hours till 0830 HRS IST of 20.08.2024#weatherupdate #rainfallwarning #rain #IMDWeatherUpdate #Delhirains@moesgoi @ndmaindia @DDNational @airnewsalerts pic.twitter.com/cT3wZyd6i9
— India Meteorological Department (@Indiametdept) August 20, 2024
बारिश रहेगी जारी, दिल्ली में फिलहाल हवा साफ
केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड सीसीबी के अनुसार राजधानी दिल्ली में बुधवार सुबह 7:30 बजे तक औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 63 अंक बना हुआ है. जबकि दिल्ली-एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 80, गुरुग्राम में 102, गाजियाबाद में 66, ग्रेटर नोएडा में 99 और नोएडा में 74 रैंक बना हुआ है. दिल्ली के वजीरपुर में सबसे अधिक AQI 101 अंक बना हुआ है. जबकि दिल्ली के अन्य और अधिकांश इलाकों में AQI लेवल 100 और 50 से नीचे बना हुआ है. शादीपुर में 69, आईटीओ में 64, सिरी फोर्ट में 53, मंदिर मार्ग में 54, आरके पुरम में 52, पंजाबी बाग में 65, नॉर्थ कैंपस डीयू में 53, पूषा में 90, आईजीआई एयरपोर्ट में 57, नेहरू नगर में 70, द्वारका सेक्टर 8 में 91, पटपड़गंज में 62, सोनिया विहार 68, जहांगीरपुरी में 73, रोहिणी में 69, विवेक विहार में 61, ओखला फेस 2 में 57, श्री अरविंदो मार्ग में 75, बवाना में 68, आनंद विहार में 100, दिलशाद गार्डन में 70, चांदनी चौक में 73, बुराड़ी क्रॉसिंग में 74, डीटीयू में 55, जबकि दिल्ली के अन्य इलाकों में AQI लेवल 50 से नीचे बना हुआ है। क्यू न्यू मोती बाग में 44, मुंडका में 43, नरेला में 42, नजफगढ़ में 38, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 40, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 47, आया नगर में 43, एनएसआईटी द्वारका 50, अलीपुर में 48 अंक बना हुआ है.
दिल्ली में कहां-कितनी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार इलाके में
रिज एरिया में 72.5 मिमी मीटर
सफदरजंग में 28.5 मिमी
लोधी रोड में 25.6 मिमी
आया नगर में 2.2 मिमी बारिश
ये भी पढ़ें- हैदराबाद में भारी बारिश, कई इलाके पानी में डूबे, स्कूलों में छुट्टी की घोषणा