नई दिल्ली: दिल्ली एनसीआर में अब मौसम का मिजाज बदलने लगा है. दिन के समय में तेज धूप चल रही है, तो वहीं सुबह और शाम के समय ठंड का एहसास भी हो रहा है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, सोमवार 7:15 बजे दिल्ली का तापमान 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं अधिकतम तापमान 25 और न्यूनतम 8 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. हवा पांच किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है और इसमें नमी का असर 100 प्रतिशत तक रह सकता है. वहीं आज बारिश की कोई संभावना नहीं है.
उधर एनसीआर के शहर फरीदाबाद तापमान 9 डिग्री सेल्सियस, गाजियाबाद में 8 डिग्री सेल्सियस, गुरुग्राम में 9 डिग्री सेल्सियस, ग्रेटर नोएडा 8 डिग्री सेल्सियस और नोएडा में 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दिल्ली एनसीआर में आज अधिकतम तापमान 25 और न्यूनतम 11 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. वहीं 14 फरवरी को हल्की बारिश की संभावना है. इसके बाद 15 से 17 फरवरी के बीच अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8 से 9 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है.
वहीं प्रदूषण की बात करें तो दिल्ली में एक बार फिर इसमें बढ़त दर्ज की जा रही है. केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, दिल्ली में सोमवार सुबह 7:15 बजे औसत एक्यूआई (एयर क्वालिटी इंडेक्स) 302 दर्ज किया गया, जो कि बेहद खराब श्रेणी में आता है. वहीं फरीदाबाद में 197, गुरुग्राम में 305, गाजियाबाद में 244, ग्रेटर नोएडा 340 और नोएडा में एक्यूआई 299 रहा. इसके अलावा दिल्ली के इलाकों में न्यू मोती बाग में 327, आनंद विहार में 334, मुंडका में 331, पूसा में 329, श्री अरविंदो मार्ग में 320, बवाना में 305, वजीरपुर में 340, ओखला फेज टू 333, मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में 338, अशोक नगर में 326, रोहिणी में 339, जहांगीरपुरी में 348 और सोनिया विहार में 328 दर्ज किया गया.
यह भी पढ़ें-गौतमबुद्ध नगर के किसान संगठनों में आंदोलन में भागीदारी को लेकर असमंजस बरकरार
उधर अशोक विहार में 301, डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज में 339, पटपड़गंज में 303, द्वारका सेक्टर 8 में 336, नेहरू नगर में 375, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 319, नॉर्थ कैंपस 310, पंजाबी बाग में 328, आरके पुरम में 340, मंदिर मार्ग में 321, अलीपुर में 240, एनएसआईटी द्वारका में 281, आईटीओ में 284, सिरी फोर्ट में 208, आया नगर में 281, लोधी रोड में 211, मथुरा मार्ग में 287, आईजीआई एयरपोर्ट में 290, नजफगढ़ में 253, नरेला में 278, लोधी रोड में 234 और इहबास दिलशाद गार्डन में एक्यूआई 153 दर्ज किया गया है.
यह भी पढ़ें-किसान आंदोलन को लेकर अलर्ट पर दिल्ली पुलिस, सुरक्षाबलों के साथ बॉर्डर सील करने की तैयारी