कोटा: दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर बूंदी के लबान से कोटा के मंडाना के बीच 104 किलोमीटर क्षेत्र को ट्रायल के लिए 7 दिन पहले खोला गया था. अब यहां 31 दिसंबर सुबह 8 बजे से टोल वसूली शुरू हो जाएगी. नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने इसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इस मार्ग पर फिलहाल ओवरलोड वाहनों की रोक है.
एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर संदीप अग्रवाल ने बताया कि इंटरचेंज लबान, मंडावरा, जालिमपुरा, कराड़िया, बालापुरा और गोपालपुरा से यातायात शुरू किया गया है. यहीं टोल वसूलना है. इनमें केवल लबान इंटरचेंज बूंदी जिले का है, जबकि शेष पांच कोटा जिले के हैं. इसके अलावा मोटरसाइकिल व थ्री व्हीलर और ट्रैक्टर ट्रॉली इस पर से नहीं गुजर सकेंगे.
आने जाने पर 25 और मासिक पास पर 33 फीसदी की छूट: प्रोजेक्ट डायरेक्टर अग्रवाल ने बताया कि आने और जाने की यात्रा 24 घंटे में पूरी होने पर 25 फीसदी टोल कम लगेगा. इसी तरह से मासिक पास बनवाने पर 33 फीसदी की रियायत मिलती है. लबान से गोपालपुरा के लिए 190 रुपए, लाइट कमर्शियल व्हीकल के लिए 310, ट्रक और बस के लिए 645, थ्री एक्सेल व्हीकल के लिए 700, चार से छह एक्सेल व्हीकल के लिए 1010 और इनसे भी बड़े यानी ओवरसाइज के व्हीकल्स के लिए 1230 रुपए एक तरफा के लिए तय किए गए हैं. इसी तरह 24 घंटे में वापसी यात्रा के लिए लबान से गोपालपुरा के बीच 285 रुपए कार या जीप, 465 हल्के वाणिज्य वाहन, ट्रक और बस के लिए 965, थ्री एक्सल व्हीकल के लिए 1055, चार से छह एक्सेल व्हीकल के लिए 1520 और इसे बड़े वाहनों के लिए 1850 रुपए तय किए गए हैं.
इतना लगेगा प्रति किलोमीटर टोल:
वाहन | एकतरफा | दो तरफा |
कार व जीप | 1.82 | दो तरफा |
लाइट कमर्शियल व्हीकल | 2.98 | 4.47 |
ट्रक व बस | 6.20 | 9.28 |
थ्री एक्सेल व्हीकल | 6.73 | 10.14 |
चार से छह एक्सेल व्हीकल | 9.71 | 14.61 |
छह एक्सल से बड़े व्हीकल | 11.82 | 17.79 |