ETV Bharat / state

दिल्ली के पार्क में ओपन जिम का टूल गिरने से 4 साल के मासूम की मौत

-दिल्ली के मोती नगर में 4 साल के बच्चे की मौत -ओपन जिन की मशीन का एक हिस्सा गिरा

4 YEAR OLD CHILD DIED DUE TO OPEN GYM IN DELHI
4 साल के मासूम की मौत (SOURCE: ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 15, 2024, 11:56 AM IST

Updated : Oct 15, 2024, 1:18 PM IST

नई दिल्ली: मोती नगर इलाके में एक पार्क में लगे ओपन जिम में एक एक्सरसाइज मशीन टूटकर गिर गई. जिसकी वजह से 4 साल के बच्चे की मौत हो गई. इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और जांच भी शुरू हो गई है.

घटना 13 अक्टूबर रात की है, जब पुलिस को आचार्य भिक्षु अस्पताल से एक कॉल मिली थी, जिसमें 4 साल का बच्चा ब्रॉड डेड लाया गया था. उनसे मिली जानकारी के मुताबिक बच्चा पार्क में खेल रहा था, तभी ओपन जिम की एक मशीन उसके ऊपर आ गिरी. जिससे बच्चे की छाती में गंभीर चोट लगी. इसके बाद बच्चा बेहोश हो गया और फौरन उसे अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. डीसीपी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार बच्चे की उम्र 4 साल की थी और उसका नाम अरविंद था. उसके पिता सऊदी अरब में मजदूरी करते हैं जबकि मां हाउसवाइफ है और वह नेपाल की रहने वाली है.

ओपन जिम का हिस्सा गिरने से 4 साल के बच्चे की मौत (SOURCE: ETV BHARAT)

सांसद बांसुरी स्वराज ने की मुआवजे की मांग

वहीं, इस मामले में बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज ने मृत बच्चे के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इतनी बड़ी घटना होने पर भी आम आदमी पार्टी के किसी बड़े नेता ने अब तक कोई बयान नहीं दिया है. उन्होंने दिल्ली नगर निगम के पार्कों की बदहाल स्थिति को दुरुस्त करने की मांग की. साथ ही सभी पार्कों में लगे झूलों और जिम मशीनों का सेफ्टी ऑडिट कराने की मांग भी की.

2016 में भी हुई एक बच्चे की मौत

जानकारी के मुताबिक 2016 में भी इसी पार्क में इसी जगह पर तब झूला लगा हुआ था और उसके टूटने से भी एक बच्चे की मौत हुई थी हालांकि तब पार्षद बीजेपी की थी. वहीं इलाके के AAP पार्षद राकेश जोशी का कहना है इस संबंध में जो भी अधिकारी या कर्मचारी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सबसे सख्त कार्रवाई की जाएगी. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि बच्चों के परिवार को मुआवजा दिलाने के लिए उन्होंने मेयर से भी बात कर ली है. हालांकि घटना के बाद बच्चे के अंतिम संस्कार के लिए परिवार गांव चला गया है और वहां से आने के बाद उन्हें उचित मुआवजा दिया जाएगा.

इलाके के लोगों ने बताया अक्सर घूमते हैं अराजक तत्व
पार्क में लगे इन एक्सरसाइज मशीन के मेंटेनेंस को लेकर भी राकेश जोशी ने बताया कि समय-समय पर मेंटेनेंस का काम किया जाता है. वहीं झूले के आसपास के घरों में रहने वाले लोगों ने बताया कि एक दिन पहले ही उस झूले का इस्तेमाल उन्होंने किया था, तब मशीन ठीक थी अचानक पता नहीं क्या हुआ. जिससे मशीन टूट कर बच्चे पर गिर पड़ी. लोगों का यह भी कहना है कि इलाके में कुछ बदमाश यहां घूमते हैं जो बिजली के तार लाइट चुराकर ले जाते हैं. हो सकता है उन लोगों ने इस एक्सरसाइज मशीन को खोलने की कोशिश की हो जिससे उसका नट बोल्ट निकल गया हो.

ये भी पढ़ें- दिल्ली: नाले में गिरकर बच्चे की मौत का मामला, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने संबंधित विभाग को जारी किया नोटिस

ये भी पढ़ें- नोएडा में ट्रक ने 8 साल के मासूम को रौंदा, स्थानीय लोगों ने पुलिस पर किया पथराव

नई दिल्ली: मोती नगर इलाके में एक पार्क में लगे ओपन जिम में एक एक्सरसाइज मशीन टूटकर गिर गई. जिसकी वजह से 4 साल के बच्चे की मौत हो गई. इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और जांच भी शुरू हो गई है.

घटना 13 अक्टूबर रात की है, जब पुलिस को आचार्य भिक्षु अस्पताल से एक कॉल मिली थी, जिसमें 4 साल का बच्चा ब्रॉड डेड लाया गया था. उनसे मिली जानकारी के मुताबिक बच्चा पार्क में खेल रहा था, तभी ओपन जिम की एक मशीन उसके ऊपर आ गिरी. जिससे बच्चे की छाती में गंभीर चोट लगी. इसके बाद बच्चा बेहोश हो गया और फौरन उसे अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. डीसीपी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार बच्चे की उम्र 4 साल की थी और उसका नाम अरविंद था. उसके पिता सऊदी अरब में मजदूरी करते हैं जबकि मां हाउसवाइफ है और वह नेपाल की रहने वाली है.

ओपन जिम का हिस्सा गिरने से 4 साल के बच्चे की मौत (SOURCE: ETV BHARAT)

सांसद बांसुरी स्वराज ने की मुआवजे की मांग

वहीं, इस मामले में बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज ने मृत बच्चे के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इतनी बड़ी घटना होने पर भी आम आदमी पार्टी के किसी बड़े नेता ने अब तक कोई बयान नहीं दिया है. उन्होंने दिल्ली नगर निगम के पार्कों की बदहाल स्थिति को दुरुस्त करने की मांग की. साथ ही सभी पार्कों में लगे झूलों और जिम मशीनों का सेफ्टी ऑडिट कराने की मांग भी की.

2016 में भी हुई एक बच्चे की मौत

जानकारी के मुताबिक 2016 में भी इसी पार्क में इसी जगह पर तब झूला लगा हुआ था और उसके टूटने से भी एक बच्चे की मौत हुई थी हालांकि तब पार्षद बीजेपी की थी. वहीं इलाके के AAP पार्षद राकेश जोशी का कहना है इस संबंध में जो भी अधिकारी या कर्मचारी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सबसे सख्त कार्रवाई की जाएगी. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि बच्चों के परिवार को मुआवजा दिलाने के लिए उन्होंने मेयर से भी बात कर ली है. हालांकि घटना के बाद बच्चे के अंतिम संस्कार के लिए परिवार गांव चला गया है और वहां से आने के बाद उन्हें उचित मुआवजा दिया जाएगा.

इलाके के लोगों ने बताया अक्सर घूमते हैं अराजक तत्व
पार्क में लगे इन एक्सरसाइज मशीन के मेंटेनेंस को लेकर भी राकेश जोशी ने बताया कि समय-समय पर मेंटेनेंस का काम किया जाता है. वहीं झूले के आसपास के घरों में रहने वाले लोगों ने बताया कि एक दिन पहले ही उस झूले का इस्तेमाल उन्होंने किया था, तब मशीन ठीक थी अचानक पता नहीं क्या हुआ. जिससे मशीन टूट कर बच्चे पर गिर पड़ी. लोगों का यह भी कहना है कि इलाके में कुछ बदमाश यहां घूमते हैं जो बिजली के तार लाइट चुराकर ले जाते हैं. हो सकता है उन लोगों ने इस एक्सरसाइज मशीन को खोलने की कोशिश की हो जिससे उसका नट बोल्ट निकल गया हो.

ये भी पढ़ें- दिल्ली: नाले में गिरकर बच्चे की मौत का मामला, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने संबंधित विभाग को जारी किया नोटिस

ये भी पढ़ें- नोएडा में ट्रक ने 8 साल के मासूम को रौंदा, स्थानीय लोगों ने पुलिस पर किया पथराव

Last Updated : Oct 15, 2024, 1:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.