नई दिल्ली: दिल्ली के पंजाबी बाग इलाके में एक युवक की जान एक अजीबोगरीब तरीके से बच गई. बताया जा रहा है कि जब उस पर गोली चली तो वह उसके मोबाइल फोन से रुक गई. यह घटना 13 अक्टूबर की. पुलिस के अनुसार, घटना की शुरुआत एक पारिवारिक विवाद से हुई, जब एक महिला अपने बेटों अर्जुन और कमल तथा उनके साथी जितेंद्र उर्फ जतिन के साथ एक अन्य परिवार के घर गई थी. उनका उद्देश्य था दोनों परिवारों के बीच चल रहे विवाद को सुनने और सुलझाने का प्रयास करना. लेकिन, वार्ता के दौरान स्थिति बुरी तरह बिगड़ गई. इसमें शामिल रहे सतनाम उर्फ लीलू, साहिल, नसीब और रितिक ने न केवल उन्हें पीटा बल्कि भगा भी दिया.
गोली जेब में रखे मोबाइल पर लगी: इस तनावपूर्ण स्थिति में अर्जुन ने आत्मरक्षा करते हुए एक बंदूक निकाली और रितिक पर गोली चलाई. आश्चर्यजनक रूप से वह गोली रितिक की जेब में रखे मोबाइल फोन पर लगी, जिससे उसकी जान बच गई. यह घटना न केवल एक गंभीर सफर का अंत कर सकती थी, बल्कि मोबाइल फोन उस दिन जीवनरक्षक साबित हुआ.
इस घटनाक्रम के बाद, स्थानीय पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दो मुकदमें दर्ज किए हैं और सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की इस कार्रवाई से यह स्पष्ट होता है कि स्थानीय प्रशासन इस मामले को गंभीरता से ले रहा है.
यह भी पढ़ें- दिल्ली के कालिंदी कुंज में महिला की चाकू मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने इस मामले में आगे की जांच जारी रखी है और उम्मीद की जा रही है कि इससे निष्कर्ष निकालकर ऐसी स्थितियों को रोकने के उपाय किए जाएंगे. पुलिस ने सभी स्थानीय नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी विवाद को सुलझाने के लिए शांति का मार्ग अपनाएं और असामान्य परिस्थितियों में हिंसा से बचें.
यह भी पढ़ें- ATM जा रहे हैं तो हो जाएं सावधान, मदद का बहाना कर लुटेरे अकाउंट कर रहे खाली, नोएडा में पकड़ा गया सरगना