ETV Bharat / state

दिल्ली में दर्दनाक हादसाः आटा गूंथने वाली मशीन में फंसकर नाबालिग की मौत - Delhi Minor dies a painful death

Delhi Minor dies a painful death: दिल्ली के बेगमपुर इलाके के एक गांव में मंगलवार को नाबालिग युवती की आटा गूंथने वाली मशीन में फंसकर दर्दनाक मौत हो गयी. पुलिस ने बताया कि नाबालिग एक मोमोज की दुकान में काम करती थी. जब वह मशीन में आटा गूंथ रही थी तो तभी अचानक मशीन के पट्टे में फंसकर उसकी मौत हो गई.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 31, 2024, 7:17 AM IST

Updated : Jul 31, 2024, 9:11 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के बेगम पुर इलाके के एक गांव में मंगलवार की रात एक दर्दनाक हादसा हो गया. आटा गूंथने वाली मशीन के पट्टे में फंसकर एक नाबालिग की दर्दनाक मौत हो गई. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मोमोज की दुकान पर काम करते समय युवती के धड़ का ऊपरी हिस्सा मशीन में जा घुसा. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर दुकान सील कर दिया है. वहीं परिजनों को इसकी खबर मिलते ही कोहराम मच गया.

मृतका की महज 15 साल के करीब थी. जानकारी के अनुसार नाबालिग बेगम पुर के नवीन विहार में एक मोमोज की दुकान में मशीन से आटा गूथने का काम करती थी. वह रोज की तरह मंगलवार को भी काम पर गई थी, लेकिन शाम के समय दुकानदार ने अचानक परिजन को सूचना दी कि उनकी बेटी की मौत हो गई है. परिजन जब मौके पर पहुंचे तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. परिजनों ने देखा कि युवती के शरीर का ऊपरी हिस्सा पूरी तरह से मशीन में फंस गया था, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई.

यह भी पढ़ें- दिल्ली के कंझावला इलाके में फायरिंग, तीन घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती

दुकानदार ने मृतका के परिजनों को पीटा

सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस और फोरेंसिक टीम घटना स्थल पर पहुंची. युवती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, मृतका के परिजनों ने दुकानदार पर लापरवाही का आरोप लगाया है. साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि जब वह घटनास्थल पर पहुंचे तो दुकानदार ने उनके साथ मारपीट की. पीड़ित के शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है. वहीं परिजन दुकानदार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें- दिल्ली के तिलक नगर में दो महिलाओं पर चाकू से हमला, एक की मौत

नई दिल्ली: दिल्ली के बेगम पुर इलाके के एक गांव में मंगलवार की रात एक दर्दनाक हादसा हो गया. आटा गूंथने वाली मशीन के पट्टे में फंसकर एक नाबालिग की दर्दनाक मौत हो गई. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मोमोज की दुकान पर काम करते समय युवती के धड़ का ऊपरी हिस्सा मशीन में जा घुसा. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर दुकान सील कर दिया है. वहीं परिजनों को इसकी खबर मिलते ही कोहराम मच गया.

मृतका की महज 15 साल के करीब थी. जानकारी के अनुसार नाबालिग बेगम पुर के नवीन विहार में एक मोमोज की दुकान में मशीन से आटा गूथने का काम करती थी. वह रोज की तरह मंगलवार को भी काम पर गई थी, लेकिन शाम के समय दुकानदार ने अचानक परिजन को सूचना दी कि उनकी बेटी की मौत हो गई है. परिजन जब मौके पर पहुंचे तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. परिजनों ने देखा कि युवती के शरीर का ऊपरी हिस्सा पूरी तरह से मशीन में फंस गया था, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई.

यह भी पढ़ें- दिल्ली के कंझावला इलाके में फायरिंग, तीन घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती

दुकानदार ने मृतका के परिजनों को पीटा

सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस और फोरेंसिक टीम घटना स्थल पर पहुंची. युवती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, मृतका के परिजनों ने दुकानदार पर लापरवाही का आरोप लगाया है. साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि जब वह घटनास्थल पर पहुंचे तो दुकानदार ने उनके साथ मारपीट की. पीड़ित के शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है. वहीं परिजन दुकानदार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें- दिल्ली के तिलक नगर में दो महिलाओं पर चाकू से हमला, एक की मौत

Last Updated : Jul 31, 2024, 9:11 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.