ETV Bharat / state

दिल्ली में पानी की कम आपूर्ति को लेकर जल सत्याग्रह पर बैठीं मंत्री आतिशी का हेल्थ चेकअप, वजन और शुगर लेवल हुआ कम - Delhi Minister Atishi Health

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 23, 2024, 9:29 AM IST

Delhi Water Crisis: दिल्ली सरकार में जल मंत्री आतिशी ने कहा है कि चाहे जितने भी कष्ट सहन करने पड़ें, जब तक दिल्लीवालों को उनके हक का पानी नहीं मिल जाता तब तक अनशन जारी रहेगा. बता दें कि शनिवार को अनशन स्थल पर उनका हेल्थ चेकअप हुआ, जिसमें उनका वजन और शुगर लेवल कम निकला है.

आप का दावा, आतिशी का कम हो गया वजन
आप का दावा, आतिशी का कम हो गया वजन (ETV Bharat)

नई दिल्ली: दिल्ली की जलमंत्री आतिशी 28 लाख दिल्लीवालों को हरियाणा से उनके हक़ का पानी दिलवाने के लिए शुक्रवार से अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठी हैं. उनका कहना है कि हरियाणा दिल्ली को उसके हक का पूरा पानी नहीं दे रहा है. शनिवार को अनशन के दूसरे दिन डॉक्टरों की एक टीम द्वारा उनके स्वास्थ्य की जाँच की गई.

अनशन के दूसरे दिन स्वास्थ्य जाँच के दौरान डॉक्टरों ने जलमंत्री आतिशी के ब्लड प्रेशर और शुगर लेवल में गिरावट दर्ज की है. साथ ही कुछ न खाने की वजह से उनका वजन भी घट गया है.

अनशन के पहले दिन की तुलना में दूसरे दिन जिस प्रकार जलमंत्री आतिशी के शुगर लेवल में 16 यूनिट की गिरावट दर्ज की गई है, डॉक्टरों ने उसे ख़तरनाक बताया है. डॉक्टरों के अनुसार, यदि अनशन जारी रहता है तो आने वाले कुछ दिनों में उनके शरीर में कीटोन की मात्रा बढ़ सकती है जो खतरनाक होगा. दिल्ली के हक के पानी के लिए संघर्ष कर रहीं आतिशी का कहना है कि चाहे जितने भी कष्ट सहन करने पड़ें, दिल्लीवालों के हक का पानी मिलने तक वह अनशन जारी रखेंगी. बता दें कि दिल्ली में जल संकट को लेकर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पंकज कुमार गुप्ता ने भी उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को पत्र लिखा है.

पत्र में पंकज कुमार गुप्ता ने कहा है कि दिल्ली में जल संकट को लेकर आम आदमी पार्टी के तमाम सांसद विधायक और वरिष्ठ नेता रविवार सुबह 11:00 बजे आपसे मिलने आ रहे हैं. पत्र में गुप्ता ने उपराज्यपाल को संबोधित करते हुए लिखा है जैसा कि आपको ज्ञात है कि पिछले कुछ दिनों से दिल्ली जल संकट का सामना कर रही है. हरियाणा सरकार द्वारा दिल्ली के हिस्से का पूरा पानी नहीं छोड़ने की वजह से यह जल संकट बढ़ा है. उस पर हीट वेव ने दिल्ली में पानी की मांग को और बढ़ा दिया है. ऐसे में हरियाणा सरकार द्वारा दिल्ली के हक का पूरा पानी नहीं छोड़े जाने के कारण जल संकट और गहरा गया है. दिल्ली में प्रतिदिन करीब 1005 मिलियन गैलन (एमजीडी) पानी की सप्लाई होती है. चूंकि दिल्ली अपनी पानी की जरूरतें पूरी करने के लिए पूरी तरह से पड़ोसी राज्यों पर निर्भर है. 1005 एमजीडी पानी में से दिल्ली को हरियाणा से 613 एमजीडी पानी मिलना चाहिए, लेकिन हरियाणा से 513 एमजीडी से भी कम पानी मिल रहा है. दिल्ली में हरियाणा से रोजाना 100 एमजीडी पानी कम आ रहा है. इस वजह से दिल्ली के 28 लाख से ज्यादा लोगों को अपने हक का पानी नहीं मिल पा रहा है और दिल्ली में पानी के लिए त्राहि-त्राहि मची हुई है.

अनशन के पहले दिन जलमंत्री आतिशी का हेल्थ विटल्स

  • ब्लड प्रेशर- 132/88 mmhg
  • ब्लड शुगर- 99mg/dL
  • वजन-65.8 Kg
  • ऑक्सीजन लेवल- 98

अनशन के दूसरे दिन जलमंत्री आतिशी का हेल्थ विटल्स

  • ब्लड प्रेशर- 119/ 79mmhg
  • ब्लड शुगर- 83mg/dL
  • वजन-65.1 Kg
  • ऑक्सीजन लेवल- 98

यह भी पढ़ेंः खुशखबरी! बारिश ने दी लू से राहत, दो दिन की रिमझिम फुहारों से पारा 40 के नीचे; आज भी बरस सकते हैं बदरा जानिए- अगले 7 दिन का मौसम

यह भी पढ़ेंः दिल्ली सरकार पर बरसे LG, बोले- शीला सरकार से विरासत में मिले थे 7 WTP, 1 लीटर भी वॉटर ट्रीटमेंट क्षमता नहीं बढ़ाई

नई दिल्ली: दिल्ली की जलमंत्री आतिशी 28 लाख दिल्लीवालों को हरियाणा से उनके हक़ का पानी दिलवाने के लिए शुक्रवार से अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठी हैं. उनका कहना है कि हरियाणा दिल्ली को उसके हक का पूरा पानी नहीं दे रहा है. शनिवार को अनशन के दूसरे दिन डॉक्टरों की एक टीम द्वारा उनके स्वास्थ्य की जाँच की गई.

अनशन के दूसरे दिन स्वास्थ्य जाँच के दौरान डॉक्टरों ने जलमंत्री आतिशी के ब्लड प्रेशर और शुगर लेवल में गिरावट दर्ज की है. साथ ही कुछ न खाने की वजह से उनका वजन भी घट गया है.

अनशन के पहले दिन की तुलना में दूसरे दिन जिस प्रकार जलमंत्री आतिशी के शुगर लेवल में 16 यूनिट की गिरावट दर्ज की गई है, डॉक्टरों ने उसे ख़तरनाक बताया है. डॉक्टरों के अनुसार, यदि अनशन जारी रहता है तो आने वाले कुछ दिनों में उनके शरीर में कीटोन की मात्रा बढ़ सकती है जो खतरनाक होगा. दिल्ली के हक के पानी के लिए संघर्ष कर रहीं आतिशी का कहना है कि चाहे जितने भी कष्ट सहन करने पड़ें, दिल्लीवालों के हक का पानी मिलने तक वह अनशन जारी रखेंगी. बता दें कि दिल्ली में जल संकट को लेकर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पंकज कुमार गुप्ता ने भी उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को पत्र लिखा है.

पत्र में पंकज कुमार गुप्ता ने कहा है कि दिल्ली में जल संकट को लेकर आम आदमी पार्टी के तमाम सांसद विधायक और वरिष्ठ नेता रविवार सुबह 11:00 बजे आपसे मिलने आ रहे हैं. पत्र में गुप्ता ने उपराज्यपाल को संबोधित करते हुए लिखा है जैसा कि आपको ज्ञात है कि पिछले कुछ दिनों से दिल्ली जल संकट का सामना कर रही है. हरियाणा सरकार द्वारा दिल्ली के हिस्से का पूरा पानी नहीं छोड़ने की वजह से यह जल संकट बढ़ा है. उस पर हीट वेव ने दिल्ली में पानी की मांग को और बढ़ा दिया है. ऐसे में हरियाणा सरकार द्वारा दिल्ली के हक का पूरा पानी नहीं छोड़े जाने के कारण जल संकट और गहरा गया है. दिल्ली में प्रतिदिन करीब 1005 मिलियन गैलन (एमजीडी) पानी की सप्लाई होती है. चूंकि दिल्ली अपनी पानी की जरूरतें पूरी करने के लिए पूरी तरह से पड़ोसी राज्यों पर निर्भर है. 1005 एमजीडी पानी में से दिल्ली को हरियाणा से 613 एमजीडी पानी मिलना चाहिए, लेकिन हरियाणा से 513 एमजीडी से भी कम पानी मिल रहा है. दिल्ली में हरियाणा से रोजाना 100 एमजीडी पानी कम आ रहा है. इस वजह से दिल्ली के 28 लाख से ज्यादा लोगों को अपने हक का पानी नहीं मिल पा रहा है और दिल्ली में पानी के लिए त्राहि-त्राहि मची हुई है.

अनशन के पहले दिन जलमंत्री आतिशी का हेल्थ विटल्स

  • ब्लड प्रेशर- 132/88 mmhg
  • ब्लड शुगर- 99mg/dL
  • वजन-65.8 Kg
  • ऑक्सीजन लेवल- 98

अनशन के दूसरे दिन जलमंत्री आतिशी का हेल्थ विटल्स

  • ब्लड प्रेशर- 119/ 79mmhg
  • ब्लड शुगर- 83mg/dL
  • वजन-65.1 Kg
  • ऑक्सीजन लेवल- 98

यह भी पढ़ेंः खुशखबरी! बारिश ने दी लू से राहत, दो दिन की रिमझिम फुहारों से पारा 40 के नीचे; आज भी बरस सकते हैं बदरा जानिए- अगले 7 दिन का मौसम

यह भी पढ़ेंः दिल्ली सरकार पर बरसे LG, बोले- शीला सरकार से विरासत में मिले थे 7 WTP, 1 लीटर भी वॉटर ट्रीटमेंट क्षमता नहीं बढ़ाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.