ETV Bharat / state

दिल्ली की सड़कों पर 320 नई इलेक्ट्रिक बसें उतरी, परिवहन मंत्री व एलजी ने दिखाई हरी झंडी - Delhi Electric Buses - DELHI ELECTRIC BUSES

Delhi Transport Corporation: दिल्ली सरकार के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत और एलजी वीके सक्सेना ने मंगलवार को 320 नई इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाई. यह बसें कार्बन उत्सर्जन में कमी लाने की पहल का हिस्सा है.

दिल्ली की सड़कों पर 320 नई इलेक्ट्रिक बसें उतरी
दिल्ली की सड़कों पर 320 नई इलेक्ट्रिक बसें उतरी (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 30, 2024, 3:28 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में 320 नई इलेक्ट्रिक बसों को उपराज्यपाल और परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने हरी झंडी देकर सड़क पर उतारा. दिल्ली में अब कुल इलेक्ट्रिक बसों का बेड़ा 1970 हो गया है. नई इलेक्ट्रिक बसों के चलने से यात्रियों को राहत मिलेगी. राजधानी में पहले से 1650 इलेक्ट्रिक बसें सड़कों पर चल रही है. जिसमें 1350 इलेक्ट्रिक बसें दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (डीटीसी) के अधीन चल रही है. जबकि, 300 इलेक्ट्रिक बसें दिल्ली इंटीग्रेटेड मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट सिस्टम (डिम्ट्स) के अधीन चल रही है.

टाटा और जेबीएम कंपनी इलेक्ट्रिक बसें बना रही है. वहीं, कम्पनी बसों को संचालित भी कर रही है. दिल्ली में इलेक्ट्रिक बसें यात्रियों की पहली पसंद है क्योंकि ये बसें नई हैं और इनके एसी अच्छी तरह काम करते हैं. डीटीसी और डिम्ट्स के अधीन चलने वाली सीएनजी की बसें पुरानी हो चुकी है. इन बसों के एसी सही से काम नहीं करते हैं. इससे बसों में काफी भीड़ होने के कारण गर्मी से यात्री बेहाल हो जाते हैं. इतना ही नहीं सीएनजी बसें पुरानी होने के कारण जगह-जगह खराब हो जाती है. इससे यात्रियों को और ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता है.

80 प्रतिशत इलेक्ट्रिक बसें चलाने का लक्ष्य: परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि 2025 तक दिल्ली में कुल 10,480 बसें चलाने का लक्ष्य है. दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण एक बड़ी समस्या है. इस समस्या को देखते हुए 80 प्रतिशत इलेक्ट्रिक बसें चलाने का लक्ष्य रखा गया है. 8000 बसें दिल्ली में इलेक्ट्रिक होंगी अन्य सीएनजी बसें होंगी.

बसों के चलने से लोगों को मिलेगी राहत: उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने कहा कि आज 320 बसों को लांच किया गया है. इससे दिल्ली के लोगों को राहत मिलेगी. बसें बहुत सुविधाजनक हैं. उपराज्यपाल ने परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत के साथ बसों का निरीक्षण किया और चालकों से बातचीत की.

कार्बन उत्सर्जन हुआ कम, लोगों को मिलेगी राहत: कैलाश गहलोत ने कहा कि दिल्ली में 1650 इलेक्ट्रिक बसें चल रही है. इन बसों के चलने से कार्बन उत्सर्जन कम हुआ है. दिल्ली के लोगों को बस स्टैंड पर बसों के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. आज जिन 320 बसों को सड़क पर उतारा गया है. ये बसें दिल्ली के विभिन्न डिपो से संचालित की जाएंगी.

कोचिंग सेंटर की घटना पर बोले उपराज्यपाल: ओल्ड राजेंद्र नगर के कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से तीन विद्यार्थियों की मौत के मामले में उपराज्यपाल ने कहा कि घटा बहुत ही दुखद है. इस मामले में जो भी उचित कार्यवाही की जानी चाहिए, वो की जाएगी. अभी सारी चीजें सामने आ रही है. इसके बाद उचित कदम लिया जाएगा. आम आदमी पार्टी के मंत्रियों का आरोप है कि अधिकारी उनकी बात नहीं सुनते इस सवाल पर उपराज्यपाल ने हाथ जोड़ा और चले गए.

नई दिल्ली: दिल्ली में 320 नई इलेक्ट्रिक बसों को उपराज्यपाल और परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने हरी झंडी देकर सड़क पर उतारा. दिल्ली में अब कुल इलेक्ट्रिक बसों का बेड़ा 1970 हो गया है. नई इलेक्ट्रिक बसों के चलने से यात्रियों को राहत मिलेगी. राजधानी में पहले से 1650 इलेक्ट्रिक बसें सड़कों पर चल रही है. जिसमें 1350 इलेक्ट्रिक बसें दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (डीटीसी) के अधीन चल रही है. जबकि, 300 इलेक्ट्रिक बसें दिल्ली इंटीग्रेटेड मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट सिस्टम (डिम्ट्स) के अधीन चल रही है.

टाटा और जेबीएम कंपनी इलेक्ट्रिक बसें बना रही है. वहीं, कम्पनी बसों को संचालित भी कर रही है. दिल्ली में इलेक्ट्रिक बसें यात्रियों की पहली पसंद है क्योंकि ये बसें नई हैं और इनके एसी अच्छी तरह काम करते हैं. डीटीसी और डिम्ट्स के अधीन चलने वाली सीएनजी की बसें पुरानी हो चुकी है. इन बसों के एसी सही से काम नहीं करते हैं. इससे बसों में काफी भीड़ होने के कारण गर्मी से यात्री बेहाल हो जाते हैं. इतना ही नहीं सीएनजी बसें पुरानी होने के कारण जगह-जगह खराब हो जाती है. इससे यात्रियों को और ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता है.

80 प्रतिशत इलेक्ट्रिक बसें चलाने का लक्ष्य: परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि 2025 तक दिल्ली में कुल 10,480 बसें चलाने का लक्ष्य है. दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण एक बड़ी समस्या है. इस समस्या को देखते हुए 80 प्रतिशत इलेक्ट्रिक बसें चलाने का लक्ष्य रखा गया है. 8000 बसें दिल्ली में इलेक्ट्रिक होंगी अन्य सीएनजी बसें होंगी.

बसों के चलने से लोगों को मिलेगी राहत: उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने कहा कि आज 320 बसों को लांच किया गया है. इससे दिल्ली के लोगों को राहत मिलेगी. बसें बहुत सुविधाजनक हैं. उपराज्यपाल ने परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत के साथ बसों का निरीक्षण किया और चालकों से बातचीत की.

कार्बन उत्सर्जन हुआ कम, लोगों को मिलेगी राहत: कैलाश गहलोत ने कहा कि दिल्ली में 1650 इलेक्ट्रिक बसें चल रही है. इन बसों के चलने से कार्बन उत्सर्जन कम हुआ है. दिल्ली के लोगों को बस स्टैंड पर बसों के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. आज जिन 320 बसों को सड़क पर उतारा गया है. ये बसें दिल्ली के विभिन्न डिपो से संचालित की जाएंगी.

कोचिंग सेंटर की घटना पर बोले उपराज्यपाल: ओल्ड राजेंद्र नगर के कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से तीन विद्यार्थियों की मौत के मामले में उपराज्यपाल ने कहा कि घटा बहुत ही दुखद है. इस मामले में जो भी उचित कार्यवाही की जानी चाहिए, वो की जाएगी. अभी सारी चीजें सामने आ रही है. इसके बाद उचित कदम लिया जाएगा. आम आदमी पार्टी के मंत्रियों का आरोप है कि अधिकारी उनकी बात नहीं सुनते इस सवाल पर उपराज्यपाल ने हाथ जोड़ा और चले गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.