नई दिल्ली: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर दिल्ली के एम्स अस्पताल में योगा कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस मौके पर वाणिज्य राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने भी यहां शिरकत की. एम्स अस्पताल में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर लगभग 3000 लोगों ने एक साथ योगासन किया. योग दिवस के मौके पर एम्स अस्पताल की फैकल्टी,डॉक्टर्स,नर्स, सुरक्षा गार्ड और अस्पताल में आए मरीजों ने भी इस योग कार्यक्रम में हिस्सा लिया.
बता दें कि एम्स अस्पताल में हर साल अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया जाता है और काफी संख्या में लोग इसमें हिस्सा लेते है एक तरफ जहां दिल्ली में अभी तक कई दिनों से भीषण गर्मी का सितम जारी था, वहीं आज मौसम में बदलाव होने से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत जरूरी मिली. सबसे खास बात ये है कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर दिल्ली का मौसम काफी सुहावना रहा.
एम्स अस्पताल की मीडिया सेल की इंचार्ज प्रोफेसर डॉक्टर रीमा दादा ने मीडिया से बातचीत में बताया कि आज दसवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर एम्स अस्पताल में योग का आयोजन किया गया, लोगों में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को लेकर काफी ज्यादा उत्साह दिखा. करीब ढाई से 3000 लोगों ने इसमें हिस्सा लिया. एम्स में आयोजित योग दिवस के मौके पर राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल, हेल्थ सेक्रेटरी और एम्स अस्पताल के डायरेक्टर एम श्रीनिवास, डॉक्टर नर्स सिक्योरिटी गार्ड और तो और मरीजों ने भी इसमें भाग लिया. एम्स में तो योग थेरेपी के लिए एक केंद्र भी है जहां डॉक्टर योग के ऊपर रिसर्च करते रहते हैं और यह देखा गया है कि योग के माध्यम से हम बीमारियों से बच सकते हैं'
ये भी पढ़ें- पुराने किले में योग दिवस के लिए जुटे लोग, स्वस्थ जीवन के लिए योग को दिनचर्या में शामिल करने का संकल्प लिया