ETV Bharat / state

Delhi: हाईकोर्ट ने 48 वर्षीय हथिनी रंजीता को असम से दिल्ली स्थानांतरित करने पर लगाई रोक - HALT ON BRINGING ELEPHANT TO DELHI

-चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डेन को मुआयना करने का दिया गया आदेश - एफआईएपीओ की तरफ से दायर की गई है याचिका

दिल्ली उच्च न्यायालय
दिल्ली उच्च न्यायालय (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 25, 2024, 7:00 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली हाईकोर्ट ने 48 वर्षीय हथिनी रंजीता को असम से दिल्ली ले आने पर रोक लगा दी है. चीफ जस्टिस मनमोहन की अध्यक्षता वाली बेंच ने कहा कि दिल्ली के चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डेन को निर्देश दिया कि वे दिल्ली के उस स्थान का मुआयना करें, जहां रंजीता को असम से लाया जा रहा था. मामले की अगली सुनवाई 28 नवंबर को होगी.

सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने पूछा कि क्या 48 वर्ष उम्र की हथिनी की शारीरिक अवस्था इस तरह की है कि वो जोरहाट से सड़क मार्ग से दो हजार किलोमीटर की यात्रा कर दिल्ली आ सके. क्या ये हथिनी रंजीता के लिए सुरक्षित होगा. एक हथिनी की औसत उम्र 60 साल की होती है और हाथी काफी बड़े इलाके में घूमते हैं. उन्हें जोरहाट जैसे बड़े इलाके से लाकर काफी छोटे इलाके में रखा जाएगा.

वातावरण में काफी अंतर: याचिका फेडरेशन ऑफ इंडियन एनिमल प्रोटेक्शन आर्गनाइजेशन (एफआईएपीओ) की ओर से इसके सीईओ भारती रामचंद्रन ने दायर की है. इसमें हथिनी को जोरहाट से दिल्ली लाए जाने के आदेश को चुनौती दी गई है. याचिका में कहा गया है कि रंजीता हथिनी को दिल्ली लाए जाने की जरूरत क्या है, यह स्पष्ट नहीं है. साथ ही जोरहाट में हरियाली काफी ज्यादा है और वहां से दिल्ली के वातावरण में काफी अंतर है, जो किसी भी जानवर के लिए कष्टदायक होगा. रंजीता हथिनी को जोरहाट से दिल्ली लाने की अनुमति असम प्रशासन और दिल्ली के चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डेन ने दी है.

यह भी पढ़ें- दिल्ली हाईकोर्ट ने सोनम वांगचुक की याचिका का निस्तारण किया

पेश करें रिपोर्ट: सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट को बताया गया कि दक्षिणी दिल्ली के सैनिक फार्म इलाके में बगलामुखी मंदिर ट्रस्ट में बड़ी संख्या में घोड़े और ऊंट रखे गए हैं. ये इलाका करीब डेढ़ एकड़ में फैला हुआ है. तब कोर्ट ने दिल्ली के चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डेन को निर्देश दिया कि वे बगलामुखी मंदिर ट्रस्ट के उस स्थान का मुआयना करें जहां जानवर रखे गए हैं. चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डेन अपनी रिपोर्ट में ये बताएं कि वहां रखे गए जानवरों की संख्या कितनी है और वे किस स्थिति में रह रहे हैं. साथ ही यह भी बताएं कि वहां जानवरों के रखरखाव के लिए कितने स्टाफ हैं.

यह भी पढ़ें- दिल्ली दंगा: पुलिसकर्मी पर रिवाल्वर तानने वाले शाहरुख पठान को HC से नहीं मिली जमानत

नई दिल्ली: दिल्ली हाईकोर्ट ने 48 वर्षीय हथिनी रंजीता को असम से दिल्ली ले आने पर रोक लगा दी है. चीफ जस्टिस मनमोहन की अध्यक्षता वाली बेंच ने कहा कि दिल्ली के चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डेन को निर्देश दिया कि वे दिल्ली के उस स्थान का मुआयना करें, जहां रंजीता को असम से लाया जा रहा था. मामले की अगली सुनवाई 28 नवंबर को होगी.

सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने पूछा कि क्या 48 वर्ष उम्र की हथिनी की शारीरिक अवस्था इस तरह की है कि वो जोरहाट से सड़क मार्ग से दो हजार किलोमीटर की यात्रा कर दिल्ली आ सके. क्या ये हथिनी रंजीता के लिए सुरक्षित होगा. एक हथिनी की औसत उम्र 60 साल की होती है और हाथी काफी बड़े इलाके में घूमते हैं. उन्हें जोरहाट जैसे बड़े इलाके से लाकर काफी छोटे इलाके में रखा जाएगा.

वातावरण में काफी अंतर: याचिका फेडरेशन ऑफ इंडियन एनिमल प्रोटेक्शन आर्गनाइजेशन (एफआईएपीओ) की ओर से इसके सीईओ भारती रामचंद्रन ने दायर की है. इसमें हथिनी को जोरहाट से दिल्ली लाए जाने के आदेश को चुनौती दी गई है. याचिका में कहा गया है कि रंजीता हथिनी को दिल्ली लाए जाने की जरूरत क्या है, यह स्पष्ट नहीं है. साथ ही जोरहाट में हरियाली काफी ज्यादा है और वहां से दिल्ली के वातावरण में काफी अंतर है, जो किसी भी जानवर के लिए कष्टदायक होगा. रंजीता हथिनी को जोरहाट से दिल्ली लाने की अनुमति असम प्रशासन और दिल्ली के चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डेन ने दी है.

यह भी पढ़ें- दिल्ली हाईकोर्ट ने सोनम वांगचुक की याचिका का निस्तारण किया

पेश करें रिपोर्ट: सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट को बताया गया कि दक्षिणी दिल्ली के सैनिक फार्म इलाके में बगलामुखी मंदिर ट्रस्ट में बड़ी संख्या में घोड़े और ऊंट रखे गए हैं. ये इलाका करीब डेढ़ एकड़ में फैला हुआ है. तब कोर्ट ने दिल्ली के चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डेन को निर्देश दिया कि वे बगलामुखी मंदिर ट्रस्ट के उस स्थान का मुआयना करें जहां जानवर रखे गए हैं. चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डेन अपनी रिपोर्ट में ये बताएं कि वहां रखे गए जानवरों की संख्या कितनी है और वे किस स्थिति में रह रहे हैं. साथ ही यह भी बताएं कि वहां जानवरों के रखरखाव के लिए कितने स्टाफ हैं.

यह भी पढ़ें- दिल्ली दंगा: पुलिसकर्मी पर रिवाल्वर तानने वाले शाहरुख पठान को HC से नहीं मिली जमानत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.