नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में जमकर गर्मी पड़ रही है और मौसम विभाग ने लू को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है. पहले मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया था, लेकिन अब हालात और भी बिगड़ गए हैं और रेड अलर्ट जारी किया गया है. दिल्ली में रविवार को अधिकतम तापमान सामान्य से छह डिग्री अधिक 44.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. न्यूनतम तापमान 33.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत से 5.7 डिग्री अधिक है.
मौसम पूर्वानुमान के अनुसार राजधानी दिल्ली में आज सोमवार को आसमान साफ रहेगा. अधिकांश जगहों पर लू रहेगी. कुछ जगहों पर गंभीर लू और रात के समय भी लू की स्थिति रहेगी. 35 से 45 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से शुष्क और गर्म तेज हवाएं चलेंगी. अधिकतम तापमान 45 और न्यूनतम 34 डिग्री रह सकता है. इसके बाद 18 और 19 जून को भी लू की स्थिति रहेगी. अधिकतम तापमान 45 से 55 और न्यूनतम तापमान 35 डिग्री तक जा सकता है.
इस दिन आएगा मॉनसून
मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में मॉनसून 27 जून तक आने की संभावना है. मॉनसून की एंट्री के बाद दिल्ली में आसमान से बरस रही आग से राहत मिलने की उम्मीद है.
कैसी है दिल्ली की हवा?
केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड सीपीसीबी के अनुसार राजधानी दिल्ली में सोमवार सुबह 7:15 बजे तक औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 176 अंक बना हुआ है. जबकि दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 202, गुरुग्राम में 204, गाजियाबाद में 172, ग्रेटर नोएडा में 230, नोएडा में 186 अंक बना हुआ है.
दिल्ली के चांदनी चौक में सबसे अधिक AQI 304 अंक बना हुआ है. जबकि दिल्ली के चार इलाकों में AQI लेवल 200 से ऊपर और 300 के बीच में बना हुआ है. मुंडका में 239,जहांगीरपुरी में 235, पटपड़गंज में 215, शादीपुर में 299 बैंक बना हुआ है. जबकि दिल्ली के अन्य इलाकों में AQI लेवल 100 से ऊपर और 200 के बीच में बना हुआ है. अलीपुर में 184, एनएसआईटी द्वारका में 170, DTU में 168, सिरी फोर्ट में 174, आरके पुरम 176, पंजाबी बाग 149, आया नगर 140, लोधी रोड में 139, नॉर्थ कैंप 149, मथुरा रोड में 152, पूसा में 136, आईजीआई एयरपोर्ट में 126, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 153, नेहरू नगर में 152, द्वारका सेक्टर 8 में 198, डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज में 163, अशोक विहार में 148, सोनिया विहार 167, रोहिणी में 194, नजफगढ़ में 166, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 147, नरेला में 192, ओखला फेस 2 168, वजीरपुर में 172, श्री अरविंदो मार्ग में 164, पूषा में 189, दिलशाद गार्डन में 168 अंक बना हुआ है.