देहरादून: राजधानी देहरादून से दिल्ली तक के सफर को आसान करने के लिए दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे बड़ी भूमिका अदा करने जा रहा है. हालांकि काफी लंबे समय से इस एक्सप्रेसवे को बनाने की औपचारिकताओं को पूरा किया जा रहा है, लेकिन अब खबर ये है कि अप्रैल अंत तक एक्सप्रेसवे के दो हिस्से चालू हो जाएंगे. इतना ही नहीं NHAI (National Highways Authority of India) इसी साल के अंत तक इस प्रोजेक्ट को पूरा करने की भी कोशिश में जुट गया है. अप्रैल महीने के अंत तक दिल्ली के अक्षरधाम से इस पर काम शुरू होने की उम्मीद है. वहीं, देहरादून के गणेशपुर तक के पैच को भी अप्रैल से शुरू कर दिया जाएगा.
नवंबर तक दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे का काम होगा पूरा: लोक निर्माण विभाग के सचिव पंकज कुमार पांडे ने बताया कि नेशनल हाईवे अथॉरिटी द्वारा इस काम को तेजी से आगे बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे हैं और इसमें अलग-अलग चरणों में कार्यों को शुरू किया जाना है. इसी महीने के अंत तक इसकी शुरुआत होने की उम्मीद है, जबकि इसी साल नवंबर तक एक्सप्रेसवे के काम को पूरा कर लिया जाएगा.
दिल्ली के सफर को आसान करेगा दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे: बता दें कि दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे दिल्ली के सफर को आसान कर देगा. साथ ही दिल्ली तक जाने के सफर का समय भी काफी कम हो जाएगा. उत्तराखंड सरकार समय-समय पर इस एक्सप्रेसवे के बनने के बाद देहरादून से दिल्ली के सफर को ढाई से 3 घंटे का होने की बात भी कह चुकी है. वही, दूसरी तरफ कौड़ियाला के पास सिंगटाली पुल निर्माण को लेकर प्रथम चरण की स्वीकृति दी जा चुकी है, जबकि पुल के डिजाइन का काम भी अंतिम चरण में है. पुल के बनने से सतपुली, चौबट्टाखाल और एकेश्वर ब्लॉक के लोगों को फायदा मिलेगा.
ये भी पढ़ें-