ETV Bharat / state

ATM कटर गैंग ने इन राज्‍यों में मचाया था आतंक, दिल्ली क्राइम ब्रांच ने हरियाणा से सरगना को दबोचा - PASCHIM VIHAR ATM CUTTING CASE - PASCHIM VIHAR ATM CUTTING CASE

दिल्ली के पश्चिम विहार इलाके के एचडीएफसी बैंक के एटीएम को उखाड़कर अपने साथ ले जाने वाले आरोपी को क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी दिल्ली के अलावा हरियाणा, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र आद‍ि राज्‍यों में हत्या, चोरी, सेंधमारी जैसी 20 से ज्‍यादा वारदातों में पहले से संल‍िप्‍त है.

दिल्ली क्राइम ब्रांच ने हरियाणा से ATM कटर गैंग के सरगना को दबोचा
दिल्ली क्राइम ब्रांच ने हरियाणा से ATM कटर गैंग के सरगना को दबोचा (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 27, 2024, 8:55 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने पश्चिम विहार में एचडीएफसी बैंक की एटीएम मशीन को उखाड़ कर ले जाने के मामले में इंटरस्टेट एटीएम कटर सरगना को गिरफ्तार किया है. वांटेड आरोपी की पहचान इमरान उर्फ इम्मा (35) पलवल (हरियाणा) के रूप में की गई है. आरोपी ने साथियों के साथ मिलकर 30 मई को तड़के 3 बजे इस वारदात को अंजाम दिया था.

क्राइम ब्रांच के डीसीपी अमित गोयल के मुताबिक, एचडीएफसी बैंक एटीएम मामले में पश्चिम विहार ईस्ट थाने में आईपीसी की धारा 380/34 के तहत मामला दर्ज किया गया था. इस मामले के आरोपियों को पकड़ने के लिए भी पूरे प्रयास किए गए. टीम ने आरोपियों का पता लगाने के लिए सीसीटीवी खंगाले. इस दौरान आरोप‍ियों की पहचान एटीएम कटर इमरान और उसके सहयोगियों के रूप में की गई.

क्राइम ब्रांच को जांच के दौरान इस मामले में गुप्त सूचना मिली कि वांछित आरोपी इमरान दिल्ली के महरौली में आने वाला है. इसके बाद आसपास के इलाके की रेकी की गई और इमरान को गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ के दौरान इमरान ने खुलासा किया कि 30 मई की सुबह उसने अपने साथियों के साथ मिलकर एचडीएफसी बैंक की एटीएम मशीन को चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया था. आरोपी इस मशीन को तोड़कर इको मारुति वैन में लादकर फरार हो गए थे.

आरोपी इमरान ने बताया कि इस वारदात को अंजाम देने के बाद सभी हरियाणा के पलवल जिले में पहुंचे और गैस कटिंग मशीन की मदद से एटीएम मशीन को काट दिया. उसमें भरी हुई ₹6,00,000 रुपए की नकदी को न‍िकाल ल‍िया. फिर एटीएम मशीन को पलवल के पास ही एक नाले में फेंक दिया था. अपराध को अंजाम देने में इस्‍तेमाल की गई इको वैन को भी वहीं छोड़ दिया था.

पुलिस पूछताछ के बाद आरोपी की प्रोफाइल के बारे में पता चला कि वह मूल रूप से हरियाणा के पलवल जिले का ही रहने वाला है और अनपढ़ है. परिवार की आर्थिक स्थिति खराब होने के चलते उसने कम उम्र में ही ट्रकों पर हेल्पर का काम शुरू कर द‍िया था. बाद में वह हरियाणा के नूंहू के रहने वाले इश्तियाक और शाहिद नाम के लोगों के संपर्क में आया और दिल्ली और हरियाणा से ट्रक और कारें चुराने की वारदातों को अंजाम देने लगा.

उसके बाद उसने अपने साथियों के साथ मिलकर दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और महाराष्ट्र और अन्य राज्यों में एटीएम मशीन तोड़ने की वारदातों को अंजाम देना शुरू कर दिया. आरोपी के खिलाफ द‍िल्‍ली में चोरी और आर्म्स एक्ट के 6 मामले पहले से ही दर्ज है. जबक‍ि, हरियाणा, राजस्थान, गुजरात महाराष्ट्र में भी उसके खिलाफ हत्या, चोरी, सेंधमारी आदि के 12 मामले पहले से दर्ज हैं. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तारी के बाद आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें:

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने पश्चिम विहार में एचडीएफसी बैंक की एटीएम मशीन को उखाड़ कर ले जाने के मामले में इंटरस्टेट एटीएम कटर सरगना को गिरफ्तार किया है. वांटेड आरोपी की पहचान इमरान उर्फ इम्मा (35) पलवल (हरियाणा) के रूप में की गई है. आरोपी ने साथियों के साथ मिलकर 30 मई को तड़के 3 बजे इस वारदात को अंजाम दिया था.

क्राइम ब्रांच के डीसीपी अमित गोयल के मुताबिक, एचडीएफसी बैंक एटीएम मामले में पश्चिम विहार ईस्ट थाने में आईपीसी की धारा 380/34 के तहत मामला दर्ज किया गया था. इस मामले के आरोपियों को पकड़ने के लिए भी पूरे प्रयास किए गए. टीम ने आरोपियों का पता लगाने के लिए सीसीटीवी खंगाले. इस दौरान आरोप‍ियों की पहचान एटीएम कटर इमरान और उसके सहयोगियों के रूप में की गई.

क्राइम ब्रांच को जांच के दौरान इस मामले में गुप्त सूचना मिली कि वांछित आरोपी इमरान दिल्ली के महरौली में आने वाला है. इसके बाद आसपास के इलाके की रेकी की गई और इमरान को गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ के दौरान इमरान ने खुलासा किया कि 30 मई की सुबह उसने अपने साथियों के साथ मिलकर एचडीएफसी बैंक की एटीएम मशीन को चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया था. आरोपी इस मशीन को तोड़कर इको मारुति वैन में लादकर फरार हो गए थे.

आरोपी इमरान ने बताया कि इस वारदात को अंजाम देने के बाद सभी हरियाणा के पलवल जिले में पहुंचे और गैस कटिंग मशीन की मदद से एटीएम मशीन को काट दिया. उसमें भरी हुई ₹6,00,000 रुपए की नकदी को न‍िकाल ल‍िया. फिर एटीएम मशीन को पलवल के पास ही एक नाले में फेंक दिया था. अपराध को अंजाम देने में इस्‍तेमाल की गई इको वैन को भी वहीं छोड़ दिया था.

पुलिस पूछताछ के बाद आरोपी की प्रोफाइल के बारे में पता चला कि वह मूल रूप से हरियाणा के पलवल जिले का ही रहने वाला है और अनपढ़ है. परिवार की आर्थिक स्थिति खराब होने के चलते उसने कम उम्र में ही ट्रकों पर हेल्पर का काम शुरू कर द‍िया था. बाद में वह हरियाणा के नूंहू के रहने वाले इश्तियाक और शाहिद नाम के लोगों के संपर्क में आया और दिल्ली और हरियाणा से ट्रक और कारें चुराने की वारदातों को अंजाम देने लगा.

उसके बाद उसने अपने साथियों के साथ मिलकर दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और महाराष्ट्र और अन्य राज्यों में एटीएम मशीन तोड़ने की वारदातों को अंजाम देना शुरू कर दिया. आरोपी के खिलाफ द‍िल्‍ली में चोरी और आर्म्स एक्ट के 6 मामले पहले से ही दर्ज है. जबक‍ि, हरियाणा, राजस्थान, गुजरात महाराष्ट्र में भी उसके खिलाफ हत्या, चोरी, सेंधमारी आदि के 12 मामले पहले से दर्ज हैं. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तारी के बाद आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.