ETV Bharat / state

कुत्तों ने ली बच्ची की जान, तो परिजनों से मिलने पहुंचे केजरीवाल, NDMC को दिया निर्देश - girl dies in dog attack

two year old girl dies in dog attack: केजरीवाल ने कहा कि, एनडीएमसी के अधिकारियों से बातचीत की है. अगर इस मामले में उनकी भी लापरवाही दिखी तो उनके खिलाफ भी सख्त एक्शन लिया जाएगा.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 26, 2024, 2:33 PM IST

नई दिल्ली: MCD क्षेत्र में कुत्तों के आतंक से जान गंवाने वाली बच्ची के घर आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पहुंचें. तुगलक लेन पहुंचकर मृतिका के परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना दी और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया. मुख्यमंत्री ने NDMC के अधिकारियों को निर्देश दिया हैं कि आवारा कुत्तों की समस्या से दिल्ली को छुटकारा दिलाएं.

इस घटना से इलाके के लोग दहशत में हैं और परिवार पर गमों का पहाड़ टूट पड़ा. पीड़ित परिजनों से मिलने पहुंचे मुख्यमंत्री की कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं. पीड़ित परिजन सीएम के सामने रोते-बिलखते नजर आ रहे हैं और मुख्यमंत्री उन्हें ढाढ़स बंधाता दिख रहे हैं. पीड़ित परिवार से मुलाकात के बाद सीएम ने एक्स (Twitter) पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. बता दें जिस स्थान पर यह घटना घटित हुई है यह एनडीएमसी का इलाका है. केजरीवाल ने कहा कि, एनडीएमसी के अधिकारियों से बातचीत की है. अगर इस मामले में उनकी भी लापरवाही दिखी तो उनके खिलाफ भी सख्त एक्शन लिया जाएगा.

दरअसल, शनिवार शाम करीब 6 बजे तुगलक लेन के धोबी घाट इलाके में आवारा कुत्तों के झुंड ने दो साल की बच्ची पर हमला बोल दिया और 150 मीटर तक घसीटा. उसके बाद कथित तौर पर नोंच-नोंचकर मार डाला. यह मामला कोई पहला नहीं है पहले भी इस तरह के मामले सामने आए हैं. जहां आवारा कुत्तों ने बच्चों और लोगों को शिकार बनाया है. लोगों का कहना है कि नगर निगम के अधिकारियों को आवारा पशुओं को पकड़ने के लिए कई बार गुहार लगा चुके हैं, बावजूद इसके समाधान नहीं हुआ.

यह भी पढ़ें- नोएडा में आयोजित पुष्प प्रदर्शनी का हुआ समापन, लोगों ने 'जंगल सफारी' का लिया आनंद

नई दिल्ली: MCD क्षेत्र में कुत्तों के आतंक से जान गंवाने वाली बच्ची के घर आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पहुंचें. तुगलक लेन पहुंचकर मृतिका के परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना दी और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया. मुख्यमंत्री ने NDMC के अधिकारियों को निर्देश दिया हैं कि आवारा कुत्तों की समस्या से दिल्ली को छुटकारा दिलाएं.

इस घटना से इलाके के लोग दहशत में हैं और परिवार पर गमों का पहाड़ टूट पड़ा. पीड़ित परिजनों से मिलने पहुंचे मुख्यमंत्री की कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं. पीड़ित परिजन सीएम के सामने रोते-बिलखते नजर आ रहे हैं और मुख्यमंत्री उन्हें ढाढ़स बंधाता दिख रहे हैं. पीड़ित परिवार से मुलाकात के बाद सीएम ने एक्स (Twitter) पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. बता दें जिस स्थान पर यह घटना घटित हुई है यह एनडीएमसी का इलाका है. केजरीवाल ने कहा कि, एनडीएमसी के अधिकारियों से बातचीत की है. अगर इस मामले में उनकी भी लापरवाही दिखी तो उनके खिलाफ भी सख्त एक्शन लिया जाएगा.

दरअसल, शनिवार शाम करीब 6 बजे तुगलक लेन के धोबी घाट इलाके में आवारा कुत्तों के झुंड ने दो साल की बच्ची पर हमला बोल दिया और 150 मीटर तक घसीटा. उसके बाद कथित तौर पर नोंच-नोंचकर मार डाला. यह मामला कोई पहला नहीं है पहले भी इस तरह के मामले सामने आए हैं. जहां आवारा कुत्तों ने बच्चों और लोगों को शिकार बनाया है. लोगों का कहना है कि नगर निगम के अधिकारियों को आवारा पशुओं को पकड़ने के लिए कई बार गुहार लगा चुके हैं, बावजूद इसके समाधान नहीं हुआ.

यह भी पढ़ें- नोएडा में आयोजित पुष्प प्रदर्शनी का हुआ समापन, लोगों ने 'जंगल सफारी' का लिया आनंद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.