नई दिल्ली: मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद आतिशी ने पहली बार प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि एक षड्यंत्र के तहत बीते दो वर्षों में दिल्ली सरकार के कामकाज ठप करने की कोशिश की गई, लेकिन अब दिल्ली की जनता को बताना चाहते हैं कि केजरीवाल जेल से बाहर आ गए हैं, अब बीजेपी का कोई भी षड्यंत्र सफल नहीं होगा.
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि हम सब दिल्ली वालों को मिलकर एक ही काम करना है, फरवरी में होने वाले विधानसभा चुनाव में अरविंद केजरीवाल को चुनकर मुख्यमंत्री बनना है. अगर केजरीवाल को सीएम नहीं बनाए तो जो फ्री बिजली दिल्ली वालों को मिल रही है बीजेपी अपना षडयंत्र कर बंद कर देगी. जो सरकारी स्कूल केजरीवाल ने सुधारे हैं वह बदहाल हो जाएंगी. मोहल्ला क्लीनिक बंद हो जाएंगी. अस्पतालों में इलाज बंद हो जाएंगे. इसलिए 2 करोड़ दिल्ली वालों को मिलकर फिर से अरविंद केजरीवाल को मुख्यमंत्री बनना है.
#WATCH | Delhi CM Atishi says, " ...we all have to do just one work now- to make arvind kejriwal the chief minister of delhi again..." pic.twitter.com/qpbXG56ZAn
— ANI (@ANI) September 21, 2024
आतिशी ने आगे कहा कि पिछले डेढ़-दो सालों में जब से भारतीय जनता पार्टी का षड्यंत्र शुरू हुआ. एक-एक कर मंत्रियों को जेल में डालना शुरू किया. साथ ही दिल्ली सरकार के काम रोकने शुरू कर दिए. पिछले दो सालों में भारतीय जनता पार्टी दिल्ली वालों को परेशान करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. जब से अरविंद केजरीवाल जेल गए दिल्ली वाले भी परेशान हैं. दिल्ली वालों के पानी के बिल, हम ठीक करना चाहते थे नहीं करने दिया गया. भारतीय जनता पार्टी ने सड़क रिपेयरिंग के काम को रोक दिया.
#WATCH | After becoming Delhi CM, Atishi says, " ...today, i have taken oath as cm but it is an emotional moment for us when arvind kejriwal is not the cm...arvind kejriwal changed the lives of people of delhi..." pic.twitter.com/u6nX5jSndn
— ANI (@ANI) September 21, 2024
"मैं आश्वासन देता हूं कि अरविंद केजरीवाल बाहर आ गए और उनके मार्गदर्शन में दिल्ली में कूड़ा भी साफ होगा, सड़कें भी ठीक होगी. पानी के बिल भी ठीक होगी. दिल्ली में सीवर की जो समस्या है वह भी ठीक होगी. जो दवाइयां नहीं मिल रही है उसको भी हम ठीक करेंगे. मैं दिल्ली वालों को या आश्वासन देना चाहती हूं कि अब अरविंद केजरीवाल जेल से बाहर हैं भारतीय जनता पार्टी का कोई भी षड्यंत्र हम सफल नहीं होने देंगे."-आतिशी, दिल्ली सीएम
आतिशी ने कहा कि बहुत भावुक क्षण है जब अरविंद केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री नहीं हैं. केजरीवाल वह व्यक्ति हैं जिन्होंने दिल्ली में रहने वाले हर गरीब इंसान का दर्द समझा. उनके रोज-रोज का संघर्ष समझा. उन्होंने समझा कि आम परिवार के लिए अपना घर चलना मुश्किल है. फिर उसे दूर करने का काम किया.
#WATCH | On Atishi sworn-in as Delhi CM, LoP Delhi Assembly, Vijender Gupta says, " it is a dummy government and a dummy chief minister. it will be a remote-control run govt...." pic.twitter.com/FGiyIxq36q
— ANI (@ANI) September 21, 2024
विधानसभा के नेता विपक्ष की प्रतिक्रिया: दिल्ली विधानसभा में नेता विपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने आतिशी द्वारा दिल्ली की आठवीं मुख्यमंत्री बनने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि लगभग 10 साल तक दिल्ली की जनता को नजरअंदाज करके भ्रष्टाचार करने में व्यस्त रहने वाले केजरीवाल से आज दिल्ली की जनता को मुक्ति मिली है, लेकिन असली मुक्ति तभी मिलेगी जब आम आदमी पार्टी की सरकार दिल्ली की सत्ता से बाहर हो जाएगी. उन्होंने उम्मीद जताई कि इसके लिए अब दिल्ली की जनता को ज्यादा इंतज़ार नहीं करना पड़ेगा, क्योंकि दिल्ली के दो करोड़ लोग आगामी फरवरी में होने वाले विधानसभा चुनावों में आप आदमी पार्टी को शिकस्त देकर सत्ता से बाहर करने का मन बना चुके हैं.
ये भी पढ़ें: