नई दिल्ली: दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने राजौरी गार्डन अग्निकांड स्थल का दौरा किया और स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने रेस्टोरेंट में आग लगने वाली घटना का जिक्र किया. साथ ही, कार्रवाई को लेकर भी बात की.
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने इस मौके पर कहा,
"कल जंगल जंबोरी नामक रेस्टोरेंट में आग लग गई थी. बहुत बड़ी आग लगी थी, उसके ऊपर एक कोचिंग सेंटर है और हम सबने वीडियो देखा कि कैसे बच्चे कूद कर बाहर आ रहे थे. जैसे ही आग लगी, दिल्ली फायर सर्विस की 11 गाड़ियां तुरंत यहां पहुंच गईं. लगातार कई घंटों तक आग बुझाने की पूरी कोशिश की गई और आग को पूरी तरह से बुझाया गया...कोई हताहत नहीं हुआ है...एमसीडी ने इस रेस्टोरेंट को बंद करने का आदेश दिया था. इसके बावजूद रेस्टोरेंट चल रहा था...दिल्ली पुलिस मामले की जांच कर रही है. जो भी इसके लिए दोषी होगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी..."
ये भी पढ़ें:
जब सो रहे थे दिल्ली वाले तब धू-धू कर जल उठी गीता कॉलोनी की झुग्गियां, मची चीख पुकार दिल्ली के जौहरीपुर इंडस्ट्रियल एरिया की एक फैक्ट्री में लगी आग, लाखों का माल जलकर खाक |
#WATCH दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा, " कल जंगल जंबोरी नामक रेस्टोरेंट में आग लग गई थी। बहुत बड़ी आग लगी थी, उसके ऊपर एक कोचिंग सेंटर है और हम सबने वीडियो देखा कि कैसे बच्चे कूद कर बाहर आ रहे थे। जैसे ही आग लगी, दिल्ली फायर सर्विस की 11 गाड़ियां तुरंत यहां पहुंच गईं। लगातार… https://t.co/ZFTDy7Mpjf pic.twitter.com/jZMiu7ianY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 10, 2024
NOC रद्द होने पर भी चला रहा था Restaurant
9 दिसंबर राजौरी गार्डन के Restaurant में लगी आग को दिल्ली फायर ब्रिगेड ने कड़ी मेहनत के बाद बुझा दिया था. इस घटना में किसी की जान नहीं गई है. उन्होंने कहा की इस Restaurant का NOC रद्द किया जा चुका था लेकिन इसके बावजूद यह चल रहा था. हमने एक्शन लेने का आदेश दे दिया है और Delhi Fire Service को पूरी दिल्ली में Fire Audit करने को कहा गया है.
#WATCH दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने राजौरी गार्डन अग्निकांड स्थल का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया। pic.twitter.com/qtTsDuCFNZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 10, 2024
एमसीडी ने इस रेस्टोरेंट बंद का दिया था आदेश
एमसीडी ने इस रेस्टोरेंट को बंद करने का आदेश भी दिया था. इसके बावजूद रेस्टोरेंट चल रहा था. दिल्ली पुलिस मामले की जांच कर रही है. जो भी इसमें दोषी होगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. दूसरी बात, दिल्ली फायर सर्विस की तरफ से आदेश दिया गया है कि पूरी दिल्ली में फायर का सही ऑडिट होना चाहिए. अगर कहीं भी बिना फायर लाइसेंस के रेस्टोरेंट चल रहे हैं, तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए.
ये भी पढ़ें: