नई दिल्ली: दिल्ली में भारी जल संकट के बीच बीजेपी ने आरोप लगाया है कि आम आदमी पार्टी के एक विधायक ने पानी की मांग कर रहे लोगों को धमकी दी है. दिल्ली बीजेपी ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर एक वीडियो भी शेयर किया है. इसी वीडियो के आधार पर बीजेपी ने AAP के बवाना विधायक पर गंभीर आरोप मढ़ते हुए बाहरी उत्तरी दिल्ली के डीसीपी कार्यालय पहुंचे. यहां उन्होंने बवाना विधानसभा से आप विधायक जय भगवान उपकार के खिलाफ डीसीपी से मिलकर शिकायत दर्ज कराई.
विधायक पर धमकी देने का आरोप
वीडियो में बवाना विधायक जय भगवान उपकार नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए दिल्ली बीजेपी की तरफ से लिखा गया है कि, "केजरीवाल का गुंडा विधायक. बवाना विधायक जय भगवान उपकार के पास जनता पानी की समस्या लेकर गई. जनता ने पानी मांगा तो विधायक ने दी धमकी. विधायक ने बोला अभी ठंडा कर दूंगा. बोले पता है ना मेरे बारे में, अभी बताता हूं."
बीजेपी ने सोमवार को किया था प्रदर्शन
दरअसल, दिल्ली में पानी की समस्या को लेकर भाजपा सड़क पर उतर गई है. भाजपा इस मुद्दे पर दिल्ली के विभिन्न इलाकों में विरोध प्रदर्श कर रही है. इसी कड़ी में बीते सोमवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने बवाना विधानसभा से आप विधायक जय भगवान उपकार के खिलाफ उनके कार्यालय के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. आरोप है कि इस दौरान आप विधायक ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बदसलूकी की और उन्हें धमकी भी दी. जय भगवान के इसी आचरण के खिलाफ भाजपा सांसद योगेंद्र चंदोलिया ने शिकायत दर्ज कराई है. भाजपा सांसद का कहना है कि आप विधायक का जो व्यवहार था वो बिल्कुल अनुचित था.
योगेंद्र चंदोलिया का कहना है कि, "आम आदमी पार्टी के विधायक दिल्ली की जनता को धमका रहे हैं. उनका कसूर यह है कि वो अपने क्षेत्रिय विधायक से पानी मांगने गई थी और वो उन्हें धमकी दे रहे हैं. कह रहे हैं कि वो उन्हें ठंडा कर देंगे. आम आदमी पार्टी के विधायक पानी की चोरी और पानी को बेचने के साथ-साथ अब दिल्ली की जनता को धमका रहे हैं और जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. भाजपा सांसद ने कहा कि ऐसे विधायक जिनके खिलाफ पहले से भी कई मामले दर्ज हैं उन्हें तो बैड कैरेक्टर घोषित कर देना चाहिए."
भाजपा सांसद योगेंद्र चंदोलिया ने टैंकर माफिया पर सवाल खड़े किए
दिल्ली में जल संकट के बीच भाजपा सांसद योगेंद्र चंदोलिया ने सुल्तानपुरी स्थित दिल्ली जल बोर्ड के कार्यालय पहुंच कर पानी की स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान वह खुद पानी के टैंकर पर चढ़ गए और टैंकर्स की जांच की. उन्होंने जल बोर्ड के अधिकारियों से बात करने का प्रयास भी किया, लेकिन किसी भी अधिकारी से उनकी बात नहीं हो पाई. उन्होंने दिल्ली की केजरीवाल सरकार और जल मंत्री आतिशी पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने बताया कि ये दिल्ली जल बोर्ड का वाटर टैंक है.
इस टैंक से सुल्तानपुरी इलाके में पानी की सप्लाई होती है. उन्होंने कहा कि मेरे आते के साथ ही यहां के अधिकारी रफूचक्कर हो गए हैं. इसके साथ ही उन्होंने स्थानीय आप विधायक मुकेश अहलावत को भी आड़े हाथों लिया और कहा कि लोगों को पानी देने का काम विधायक का है. न तो वह अपने घर मिलते हैं और न ही अपने कार्यालय पर.