नई दिल्ली: दिल्ली भाजपा ने शनिवार दोपहर सिविल लाइंस स्थित मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के पास 'शीश महल भ्रष्टाचार का अड्डा' नाम का एक बोर्ड लगा दिया. इस दौरान दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के साथ ही दिल्ली के पूर्व महापौर जय प्रकाश, दिल्ली भाजपा मीडिया विभाग के प्रमुख एवं प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर और मीडिया रिलेशन प्रमुख विक्रम मित्तल भी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें- केजरीवाल को सिर्फ सत्ता का मोह, निजी हित को ऊपर रखा; जानिए- दिल्ली हाईकोर्ट क्यों करनी पड़ी ऐसी टिप्पणी
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि जिन दिल्लीवासियों ने अरविंद केजरीवाल को मुख्यमंत्री चुना था, आज उन्हें शर्म आ रही है. क्योंकि हर दूसरे दिन उनकी सरकार के भ्रष्टाचार की एक नई कहानी सामने आती है. दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि शराब घोटाले में कोर्ट के गवाहों के बयानों से साफ पता चलता है कि घोटाले की डील सीएम हाउस में हुई थी और आलीशान घर का निर्माण ही अवैध तरीके से किया गया है. इसलिए हमने इसका नाम शीश महल भ्रष्टाचार का अड्डा रखा है.
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि जल्द ही हम दोबारा आएंगे और मांग करेंगे कि चूंकि सीएम जेल में हैं, इसलिए घर पर कैंप ऑफिस बंद किया जाए और इस महल का खर्च सरकारी खजाने पर न डाला जाए. बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास को लेकर आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच लगातार जुबानी जंग तेज होती जा रही है. जहां आम आदमी पार्टी इस पूरे मामले को फर्जी बता रही है तो वहीं बीजेपी घोटाले का आरोप लगा रही है.
ये भी पढ़ें- बांसुरी स्वराज के रोड शो में महिलाओं ने जमकर खींची सेल्फी, बीजेपी कैंडिडेट ने हाथ मिलाकर वोट मांगे