नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कोर्ट द्वारा भारतीय जनता पार्टी के सात विधायकों के निलंबन रद्द करने के लिए आभार प्रकट किया. भाजपा विधायकों ने मांग की है कि विधायक निलंबन रद्द करने के न्यायालय के फैसले के बाद, दिल्ली के स्पीकर और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए.
रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि, "मेरे अभी तक की राजनीतिक करियर में अरविंद केजरीवाल सरकार सबसे भ्रष्ट सरकार साबित हुई है. मैने स्व. मदनलाल खुराना, साहिब सिंह वर्मा और शीला दीक्षित की सरकार देखी हैं, लेकिन इतनी भ्रष्ट सरकार दिल्ली के इतिहास में नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि विधानसभा नियमों को ताक पर रखकर चलाया जाता है और पिछले चार सालों में विपक्ष के किसी भी मुद्दे पर चर्चा नहीं कराई गई है और जब हम इसके खिलाफ आवाज उठाते हैं तो हमें मार्शल आउट कर दिया जाता है."
वहीं विधायक विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि, "आज भाजपा विधायक दल एक विजेता के रूप में सबके सामने खड़ा है. जिस तरह दिल्ली के मुख्यमंत्री ने अपनी हिटलर शाही अराजकता और मनमाने ढंग से विधानसभा को स्पीकर और चलाया, हाईकोर्ट ने उनको इस फैसले से आइना दिखाया है. सदन में हमारे विधायकों को नहीं बैठने दिया जाता. आज सदन की कार्यवाही एक घंटे भी ढंग से नहीं चली."
- यह भी पढ़ें- दिल्ली हाईकोर्ट ने BJP विधायकों के निलंबन को किया रद्द, LG के अभिभाषण में बाधा डालने पर हुए थे सस्पेंड
उन्होंने कहा कि, "अरविंद केजरीवाल आज बदले की भावना से सरकार चला रहे हैं. भाजपा विधायकों को सदन से निकाल रहे हैं. सत्ताधारी विधायक खुलेआम कह रहे हैं कि उन्होंने बदले की भावना से भाजपा के विधायकों को बाहर किया है. वहीं अरविंद केजरीवाल ईडी और सीबीआई से बचने के लिए सदन को एक हथियार के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं."