नई दिल्ली: दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने शुक्रवार को आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के खिलाफ एक 'आरोप पत्र' जारी किया है. इस 'आरोप पत्र' में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी दोनों पार्टियों से जुड़े कथित घोटालों और भ्रष्टाचार को सूचीबद्ध किया गया है. इस दौरान सचदेवा ने कहा कि आज दिल्ली में एक कलंकित सरकार है. सचदेवा ने कहा कि पिछले 9 सालों में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने किस प्रकार से दिल्ली को लूटा है?, किस प्रकार से भ्रष्टाचार का शासन चला है?, दंगाईयों को सम्मान दिया है?, इन सभी बिंदुओं पर आरोप पत्र में विस्तृत रूप से चर्चा की गई है.
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि शरोब घोटाला ही केजरीवाल सरकार का एक घोटाला नहीं है. कोविड में दिल्ली की जनता त्रस्त थी उस वक्त केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और संजय सिंह शराब घोटाले में पैसे कमाने की योजना बना रहे थे. आरोप पत्र में मुख्यमंत्री के शीश महल की जिक्र होने के साथ ही स्वास्थ्य घोटाला, शिक्षा घोटाला, पैनिक बटन घोटाला, ट्रांसपोर्ट घोटाले की भी चर्चा है. दिल्ली में एक भी राशन कार्ड नहीं बना.
सचदेवा ने कहा कि वृद्धों का पेंशन रोकने जैसे अनेको घोटाले आम आदमी पार्टी सरकार ने किए हैं. टुकड़े-टुकड़े गैंग को समर्थन देना, देश के टुकड़े करने वालों के साथ हाथ मिलाने के आम आदमी पार्टी के चरित्र को इस आरोप पत्र में बताया गया है. उन्होंने कहा कि महिला के साथ अभद्रता करने वालों को शह दिया जा रहा है. इनके विधायक जितेन्द्र तोमर फर्जी डिग्री में पकड़े गए. संदीप कुमार जिसने महिला के साथ अभद्रता की, असीम खां रिश्वत के आरोप में अमानतुल्लाह खान आतंकी गतिविधियों में लिप्त पाए गए हैं.
- ये भी पढ़ें: कोर्ट में साबित हुआ ED का आरोप तो रद्द हो सकती है AAP की मान्यता, जानें एक्सपर्ट की राय
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि सत्येन्द्र जैन अभी मनी लॉड्रिंग के आरोप में जेल में है. सोमनाथ भारती जिनपर घरेलू हिंसा का आरोप है. वर्तमान में इनकी ही पार्टी के महिला सांसद के साथ मुख्यमंत्री आवास पर केजरीवाल के पीएस बिभव कुमार ने अभद्रता की. कल बिभव को लखनऊ में केजरीवाल के साथ देखा गया. इस 'आरोपपत्र' में ऐसे लोगों की पूरी एक लिस्ट है.