नई दिल्ली: दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की आज आखिरी दिन है. उम्मीदवारों की जांच 18 जनवरी को की जाएगी. नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 20 जनवरी है. 10 जनवरी से दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई थी, जो 17 जनवरी तक जारी रहेगी. यानी आज दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन का आखिरी दिन है. नामांकन के आखिरी दिन से ठीक एक दिन पहले 16 जनवरी को 500 नामांकन पत्र दाखिल हुए हैं. जानकारी के मुताबिक दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 16 जनवरी तक कुल 841 नामांकन पत्र दाखिल हो चुके हैं. दिल्ली के मुख्य निर्वाचन (सीईओ) अधिकारी ने यह जानकारी दी है.
17 जनवरी को नामांकन के आखिरी दिन कई प्रत्याशी नामांकन दाखिल करेंगे. बीएसपी के प्रत्याशी आज नामांकन दाखिल कर सकते हैं. वहीं, बुराड़ी विधानसभा से भाजपा जदयू के संयुक्त प्रत्याशी के रूप में शैलेंद्र कुमार नामांकन दाखिल करेंगे. देवली (SC) से लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे. हालांकि, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) द्वारा प्रत्याशी की अभी तक घोषणा नहीं हुई है. LJP (रामविलास) के प्रत्याशी भी आज नामांकन दाखिल करेंगे. भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में दो सीटें राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के घटक दलों के लिए छोड़ दिया है.
नामांकन दाखिल कर चुके ये नेता: इससे पहले नामांकन दाखिल करने वालों में आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री शामिल हैं. मनीष सिसोदिया ने जंगपुरा निर्वाचन क्षेत्र से, गोपाल राय ने बाबरपुर से और सौरभ भारद्वाज ने ग्रेटर कैलाश क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल किया है. वहीं, कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल किया, जहां वह ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को चुनौती देंगे. ‘आप’ के पूर्व पार्षद ताहिर हुसैन ने मुस्तफाबाद सीट से एआईएमआईएम के उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है.
श्री @SHAILENDRAJDU जी को 2025 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में बुराड़ी विधानसभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी घोषित होने पर जनता दल (यूनाइटेड) परिवार की ओर से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।#JDU #NDA #DelhiElections2025 #burarividhansabha pic.twitter.com/sueJLXUvm6
— Janata Dal (United) (@Jduonline) January 16, 2025
वही, बुराड़ी विधानसभा से एनडीए प्रत्याशी शैलेंद्र कुमार ने कहा कि मेरा नामांकन बुराड़ी में बदलाव के लिए, बुराड़ी के विकास और तरक्की के लिए है. बुराड़ी वासियों के समर्थन से, मैं कल भाजपा-जदयू के संयुक्त प्रत्याशी के रूप में बुराड़ी विधानसभा क्षेत्र से विधायक पद हेतु नामांकन दाखिल करने जा रहा हूं. मेरा बुराड़ी विधानसभा क्षेत्र के लोगों से आग्रह है कि अधिकाधिक संख्या में पधारकर बुराड़ी के विकास एवं तरक्की हेतु इस यज्ञ में मुझे अपना आशीर्वाद दें.
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 5 फरवरी को एक फेज में वोट डाले जाएंगे. वहीं, नतीजे का ऐलान 8 फरवरी को होगा. चुनाव आयोग के मुताबिक दिल्ली में 83,49,645 पुरुष, 71,73,952 महिला और 1,261 थर्ड जेंडर को मिलाकर कुल 1.55 करोड़ मतदाता अपने बहुमूल्य अधिकार का प्रयोग करेंगे.
दिल्ली चुनाव से संबंधित इन खबरों को भी पढ़ें:
दिल्ली चुनाव के लिए नामांकन शुरू: पहले दिन राइट टू रिकॉल पार्टी के 6 उम्मीदवारों सहित 9 ने किया नामांकन
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई. पहले दिन गुरूवार को 9 प्रत्याशियों ने नामांकन दर्ज किया. इसमें राइट टू रिकॉल पार्टी के 6 प्रत्याशियों ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दर्ज किया है. गरीब आदमी पार्टी के एक, राष्ट्रीय राष्ट्रवादी पार्टी के एक और एक इंडिपेंडेंस उम्मीदवार ने आवेदन किया है. पढ़ें पूरी खबर
दिल्ली में जिन पार्टियों के हिस्से में आईं आरक्षित सीटें, सरकार बनाने में वही पार्टी रहीं सफल
दिल्ली की सत्ता से दो दशक से भी अधिक लंबे समय से दूर बीजेपी इस बार आम आदमी पार्टी सरकार को हटाने के लिए पुरजोर तरीके से चुनावी अभियान में जुटी हुई है. इसके लिए अलग-अलग वर्ग के मतदाताओं को अपने खेमे में करने के लिए पार्टी के नेता कोशिश कर रहे हैं. मगर अभी तक हुए विधानसभा चुनावों में आरक्षित सीटों पर बीजेपी का प्रदर्शन ठीक नहीं रहा, अगर इस बार पार्टी की रणनीति सफल रही, तभी यह संभव होता हुआ दिखाई दे रहा है. यहां पढ़े पूरी खबर...