नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र गुरुवार से शुरू होने जा रहा है. इसकी शुरुआत सुबह 11 बजे उपराज्यपाल वीके सक्सेना के अभिभाषण से होगा. उपराज्यपाल अभिभाषण में सरकार की उपलब्धि को बताएंगे. हालांकि विधानसभा में नेता विपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने बजट सत्र में मनमानी ढंग से प्रश्न-उत्तर काल हटाए जाने पर कड़ा एतराज जताया है.
बुधवार को बीजेपी के विधायक दल की बैठक हुई थी, इसमें प्रस्ताव पारित किया गया कि केजरीवाल सरकार के असंवैधानिक और अलोकतांत्रिक रवैया को देखते हुए सरकार से कोई अपेक्षा नहीं की जा सकती है. रामवीर सिंह बिधूड़ी कहना है कि वह राष्ट्रपति से मुलाकात कर विधानसभा भंग करने की भी मांग करेंगे. बीजेपी की तरफ से विधानसभा में दिल्ली की गंभीर समस्याओं पर चर्चा के लिए भी नोटिस दिया गया है. बीजेपी का कहना है कि इन सभी विषयों पर चर्चा कराई जाए. जिन विषयों के लिए नोटिस दिए गए हैं उनमें सरकार में भ्रष्टाचार, वायु प्रदूषण, पीने के पानी का संकट आदि मुद्दे शामिल हैं.
ये भी पढ़ें : दिल्ली के CM केजरीवाल को ED का एक और समन, 19 फरवरी को पूछताछ के लिए बुलाया
बता दें कि दिल्ली विधानसभा का सत्र 15 फरवरी से 21 फरवरी तक बुलाया गया है. 16 फरवरी को दिल्ली सरकार की नई वित्त मंत्री आतिशी पहली बार दिल्ली का बजट पेश करेंगे. पिछली बार के मुकाबले इस बार करीब पांच फीसद अधिक का बजट अनुमान सरकार पेश कर सकती है. जोकि करीब 80 हज़ार करोड़ को पार कर सकता है.
ये भी पढ़ें : Rajya Sabha Election 2024: कैसे चुने जाते हैं राज्यसभा के सांसद, क्या है Voting की प्रोसेस, सब कुछ जानें