अंबाला: किसानों ने एक बार फिर दिल्ली कूच की तारीख का ऐलान किया है. शंभू बॉर्डर पर 101 किसान आगामी 14 दिसंबर को एक बार फिर से दिल्ली कूच के लिए जुटेंगे. हालांकि आज शंभू बॉर्डर पर शांति का माहौल है, लेकिन पंजाब और जम्मू कश्मीर जाने वाले वाहन चालकों को रास्ता बंद होने से काफी परेशानियां झेलनी पड़ रही है. वाहन चालक सरकार से अपील कर रहे हैं कि किसानों के साथ बात करके कोई समाधान निकाले ताकि लोगों को कोई परेशानी न हो.
शंभू बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ी: बता दें कि किसान अपनी मांगों को लेकर 13 फरवरी से शंभू बॉर्डर पर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. किसान दिल्ली कूच को लेकर अड़े हुए हैं तो वहीं हरियाणा पुलिस भी किसानों को किसी भी कीमत पर हरियाणा में प्रवेश नहीं करने देना चाहती. हालांकि किसान दो बार दिल्ली कूच की नाकाम कोशिश कर चुके हैं, लेकिन पुलिस प्रशासन द्वारा उनको आगे नहीं आने दिया गया. इसके बाद किसानों और पुलिस प्रशासन के बीच संघर्ष भी देखने को मिला जिसमें काफी किसान घायल भी हुए. अब एक बार फिर से किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने दिल्ली कूच की तारिख का ऐलान किया है. हालांकि प्रशासन की ओर से सुरक्षा तेज कर दी गई है, ऐसे में साफ है कि फिर से किसानों और पुलिस में संघर्ष देखने को मिल सकता है.
वाहन चालकों को हो रही परेशानी : वहीं, किसान आंदोलन के चलते दिल्ली-अमृतसर नेशनल हाईवे 11 फरवरी से बंद है, जिसके चलते वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वाहन चालक सरकार से अपील कर रहे हैं कि सरकार किसानों से बात करके समाधान निकाले, और रास्ते को खोला जाए ताकि लोगों को परेशानी न हो. कई मरीजों को भी मोहाली के अस्पताल में जाने के लिए लंबा चक्कर लगाना पड़ रहा है.
इसे भी पढ़ें : शंभू बॉर्डर बंद होने से पंजाब और जम्मू जाने वालों को परेशानी, दिल्ली कूच पर अड़े हैं किसान