देहरादून: जिलाधिकारी ने नगर निगम देहरादून अंतर्गत स्ट्रीट लाइट मरम्मत कार्यों की समीक्षा बैठक ली. स्ट्रीट लाईटों की शिकायत पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों और सेक्टर अधिकारियों सख्त लहजे में कहा कि अधिकारी अपनी जिम्मेदारी समझें. कार्यों को पूरा करें. साथ ही सम्बन्धित अधिकारी प्रत्येक दिन अपनी टीम को कॉल कर डिमांड प्राप्त करते हुए मांग के तहत सामग्री की डिटेल करते हुए रजिस्टर बनाए. कार्यों की नियमित मॉनिटिरिंग करेंगे.
देहरादून जिलाधिकारी ने सख्त लहजे में कहा जब तक शहर की स्ट्रीट लाइट सही नहीं होती तब तक किसी भी कर्मचारी को छुट्टी नहीं मिलेगी. दीपावली पर भी तभी छुट्टी मिलेगी जब तक सभी स्ट्रीट लाइट सही नहीं होती है. बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने निर्धारित वर्कर उपलब्ध न कराने और रिपेयर होने गई लाईटों की वापसी की धीमी प्रगति पर ईईएसल के अधिकारियों को फटकार लगाई. उन्होंने कहा अपने मैनेजमेंट की कमिया आप खुद हैंडल करें, नगर निगम को शर्तों के अनुसार सेवा उपलब्ध कराना होगा नहीं तो निर्धारित मानकों के अनुसार अर्थदण्ड की कार्यवाही जारी रहेगी. सख्त हिदायत देते हुए कहा कि लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों पर कार्यवाही होगी और सैक्टर अधिकारियों को अपनी-अपनी टीम वार्डवार जानकारी रहे. बार-2 टीमें न बदलें.
जिलाधिकारी ने नगर निगम देहरादून सफाई कार्यों समीक्षा बैठक करते हुए कम्पनियों को डोर-टू-डोर कूड़ा की जानकारी मांगी. जिस पर पूर्ण जानकारी न दे पाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को फटकार लगाई. साथ ही अनुबन्ध के अनुसार रूट पर वाहन न चलाने पर सम्बन्धित कम्पनियों को नोटिस भेजने के साथ ही मानकों के तहत अर्थदण्ड की कार्यवाही करने के निर्देश दिए. साथ कम्पनियों से उनका रूट प्लान मांगते हुए गार्बेज प्वांईट सफाई कराने के निर्देश दिए.