देहरादून:उत्तराखंड के अल्मोड़ा सल्ट सड़क हादसे में अब तक 36 लोगों की मौत हो गई है. इस भयावह सड़क दुर्घटना के बाद से ही धामी सरकार एक्शन में है. अल्मोड़ा सड़क हादसे के बाद सीएम धामी ने मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दिये. साथ ही हादसे में मारे लोगों के परिजनों के लिए मुआवजे का भी ऐलान कर दिया है. साथ ही इस घटना से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए देहरादून डीएम सविन बंसल ने भी एक्शन लिया है.
लिए देहरादून डीएम सविन बंसल ने अल्मोड़ा बस दुर्घटना में घायलों की देखभाल के लिए उप-जिलाधिकारी को तैनात किया है.जिलाधिकारी ने घायलों के उपचार के लिए परिजनों से समन्वय एवं सम्पर्क के लिए उप-जिलाधिकारी ऋषिकेश को सम्पर्क अधिकारी नामित किया है. परिजन घायलों के उपचार एवं अन्य किसी भी जानकारी के लिए उप-जिलाधिकारी ऋषिकेश से सम्पर्क कर सकते हैं.
साथ ही जिलाधिकारी सविन बंसल ने अपर जिलाधिकारी प्रशासन को एम्स ऋषिकेश से नियमित समन्वय बनाए रखने तथा अद्यतन स्थिति से अवगत कराने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही उन्होंने दोनों ही अधिकारियों को पल पल की अपडेट देने के भी भी निर्देश दिये हैं.
बता दें अल्मोड़ा सल्ट बस हादसे में 20 से अधिक लोग घायल हुये हैं. जिनमें से 6 घायलों को एयरलिफ्ट कर एम्स ऋषिकेश लाया गया है. जिनकी देखभाल, उपचार को लेकर देहरादून डीएम ने ऋषिकेश उप-जिलाधिकारी को नामित किया है.
पढ़ें- अल्मोड़ा बस हादसा: रामनगर पहुंचे सीएम धामी, घायलों से की मुलाकात, गढ़वाल सांसद भी रहे मौजूद