ETV Bharat / state

"CM सुक्खू को सता रही खिसकते सियासी कद की चिंता, बौखलाहट में कर रहे अनाप-शनाप बयानबाजी" - Hoshiyar Singh Slams CM Sukhu - HOSHIYAR SINGH SLAMS CM SUKHU

Hoshiyar Singh Slams CM Sukhu: देहरा विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी होशियार सिंह ने सीएम सुक्खू पर जमकर प्रहार किया है. उन्होंने कहा कि हिमाचल में लोकसभा चुनाव में कांग्रेस फेल रही है. अब उपचुनाव में जनता फिर से झटका देगी. सीएम सुक्खू को अपने खिसकते सियासी कद की चिंता सता रही है. इसलिए बौखलाहट में अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे हैं.

Hoshiyar Singh Slams CM Sukhu
भाजपा प्रत्याशी होशियार सिंह (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jun 26, 2024, 10:11 PM IST

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश के देहरा विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी होशियार सिंह ने अपना चुनावी जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है. इस दौरान होशियार सिंह ने कहा कि जैसे-जैसे हिमाचल में उपचुनाव का दिन नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे पूरे प्रदेश में यह संदेश स्पष्ट हो गया है कि भाजपा 3 की 3 विधानसभा सीटों पर ऐतिहासिक जीत दर्ज करने वाली है. जिसके कारण सुख की सरकार का दावा करने वाले मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू अपने खिसकते सियासी कद की चिंता में इतने दुखी हो गए हैं कि अब वह बौखलाहट में अनाप-शनाप बोल रहे हैं.

होशियार सिंह ने होशियार सिंह ने कहा कि देहरा विधानसभा क्षेत्र की जनता मेरी पूंजी है और उनकी सेवा करना ही मेरा एकमात्र लक्ष्य है. उन्होंने कहा स्वयं को राजनीति का बड़ा खिलाड़ी कहने वाले सीएम को यह आभास हो गया है कि आज भी वह छात्र राजनीति के अलावा कुछ नहीं जानते. उन्होंने कहा कि 16 महीने की निक्कमी एवं अस्थिर सरकार जिन्हें हवाई बातें करने के अलावा कुछ नहीं आता. प्रदेश के मुख्यमंत्री को पता है कि अब हिमाचल की जनता जान गई है और बार-बार उनके झूठे वादों में नहीं फसने वाली, जिसके कारण अब सुक्खू जनता की नजरों में इतना गिर गए है कि अब वह भाजपा के नेताओं पर निराधार आरोप लगाने पर उतर आए हैं, जिनके साथ वह कुछ महीनों पहले सरकार चलाकर उनकी प्रशंसा करते थे.

भाजपा प्रत्याशी ने कहा मुख्यमंत्री सुक्खू हर महिला को 1500 रुपए प्रतिमाह, 2 रुपए प्रति किलो गोबर और 300 यूनिट फ्री बिजली देने में तो असमर्थ रहे ही, साथ ही भाजपा प्रत्याशी सुधीर शर्मा के घर पर आधी रात को 200 से अधिक पुलिस जवानों द्वारा घेराव करवाकर अपने पद की गरिमा का भी अपमान किया है. भाजपा कार्यकर्ताओं की दुकानों पर छापेमारी करवाना इस बात का प्रमाण है कि सुक्खू सरकार कुछ ही महीनों की ही मेहमान है. बेबुनियादी दावों से मुख्यमंत्री केवल जनता का ध्यान भटका रहे हैं.

ये भी पढ़ें: हिमाचल की 3 सीटों पर चुनावी जंग, पत्नी के मैदान में उतरने से CM सुक्खू सहित इन प्रत्याशियों की दांव पर साख

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश के देहरा विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी होशियार सिंह ने अपना चुनावी जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है. इस दौरान होशियार सिंह ने कहा कि जैसे-जैसे हिमाचल में उपचुनाव का दिन नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे पूरे प्रदेश में यह संदेश स्पष्ट हो गया है कि भाजपा 3 की 3 विधानसभा सीटों पर ऐतिहासिक जीत दर्ज करने वाली है. जिसके कारण सुख की सरकार का दावा करने वाले मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू अपने खिसकते सियासी कद की चिंता में इतने दुखी हो गए हैं कि अब वह बौखलाहट में अनाप-शनाप बोल रहे हैं.

होशियार सिंह ने होशियार सिंह ने कहा कि देहरा विधानसभा क्षेत्र की जनता मेरी पूंजी है और उनकी सेवा करना ही मेरा एकमात्र लक्ष्य है. उन्होंने कहा स्वयं को राजनीति का बड़ा खिलाड़ी कहने वाले सीएम को यह आभास हो गया है कि आज भी वह छात्र राजनीति के अलावा कुछ नहीं जानते. उन्होंने कहा कि 16 महीने की निक्कमी एवं अस्थिर सरकार जिन्हें हवाई बातें करने के अलावा कुछ नहीं आता. प्रदेश के मुख्यमंत्री को पता है कि अब हिमाचल की जनता जान गई है और बार-बार उनके झूठे वादों में नहीं फसने वाली, जिसके कारण अब सुक्खू जनता की नजरों में इतना गिर गए है कि अब वह भाजपा के नेताओं पर निराधार आरोप लगाने पर उतर आए हैं, जिनके साथ वह कुछ महीनों पहले सरकार चलाकर उनकी प्रशंसा करते थे.

भाजपा प्रत्याशी ने कहा मुख्यमंत्री सुक्खू हर महिला को 1500 रुपए प्रतिमाह, 2 रुपए प्रति किलो गोबर और 300 यूनिट फ्री बिजली देने में तो असमर्थ रहे ही, साथ ही भाजपा प्रत्याशी सुधीर शर्मा के घर पर आधी रात को 200 से अधिक पुलिस जवानों द्वारा घेराव करवाकर अपने पद की गरिमा का भी अपमान किया है. भाजपा कार्यकर्ताओं की दुकानों पर छापेमारी करवाना इस बात का प्रमाण है कि सुक्खू सरकार कुछ ही महीनों की ही मेहमान है. बेबुनियादी दावों से मुख्यमंत्री केवल जनता का ध्यान भटका रहे हैं.

ये भी पढ़ें: हिमाचल की 3 सीटों पर चुनावी जंग, पत्नी के मैदान में उतरने से CM सुक्खू सहित इन प्रत्याशियों की दांव पर साख

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.