लखनऊ :लखनऊ से ₹3,666 करोड़ की 206 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज करेंगे.इस अवसर पर रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन के रक्षा प्रौद्योगिकी एवं परीक्षण केंद्र, अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा विश्वविद्यालय एवं उत्तर प्रदेश स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेंसिक साइंसेज का लोकार्पण भी होगा.
इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के जुपिटर हाल में आयोजित किए जाने वाले इस कार्यक्रम में यूपी दर्शन पार्क, राजाराम पार्क, हैप्पीनेस पार्क, राष्ट्र प्रेरणा स्थल और जनेश्वर मिश्र पार्क में लाइट एंड सॉन्ग शो कभी लोकार्पण किया जाएगा. 104 किलोमीटर लंबे आउटर रिंग रोड का भी लोकार्पण किया जा सकता है.इसके अलावा प्रदेश से जुड़ी अनेक विकास परियोजनाओं का लेकर लोकार्पण और शिलान्यास किया जाएगा. लखनऊ विकास प्राधिकरण की ओर से संबंध में देर रात तक तैयारी की जाती रहीं. इस कार्यक्रम में लखनऊ के सभी विधायक लखनऊ से जुड़े हुए मंत्री, उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, सभी एमएलसी मौजूद रहेंगे.
लोकसभा चुनाव के आचार संहिता लगने से पहले सरकार की इस घोषणाओं का सब निश्चित तौर पर आने वाले चुनाव पर पड़ेगा. इसलिए काफी तेजी से इन निर्माण कार्यों को पूरा किया गया है. जबकि जहां पर शिलान्यास होना है वहां की नोक वगैरा भी प्राप्त कर ली गई हैं.इन सभी परियोजनाओं को तय समय पर पूरा करने की हिदायत सरकार की ओर से दी गई है. जिन परियोजनाओं का शिलान्यास हो रहा है उन सभी का लोकार्पण साल 2026 के अंत या 2027 की शुरुआत में किया जाएगा.
ये भी पढे़ंः अब पटना से 15 मिनट पहले लखनऊ पहुंचेगी वंदे भारत, चारबाग की जगह गोमती नगर रेलवे स्टेशन से होगा संचालन
लखनऊ को आज 3666 करोड़ की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह व सीएम योगी
लखनऊ को आज 3666 करोड़ की विकास परियोजनाओं की सौगात रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह व सीएम योगी देंगे.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Mar 11, 2024, 7:13 AM IST
लखनऊ :लखनऊ से ₹3,666 करोड़ की 206 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज करेंगे.इस अवसर पर रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन के रक्षा प्रौद्योगिकी एवं परीक्षण केंद्र, अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा विश्वविद्यालय एवं उत्तर प्रदेश स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेंसिक साइंसेज का लोकार्पण भी होगा.
इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के जुपिटर हाल में आयोजित किए जाने वाले इस कार्यक्रम में यूपी दर्शन पार्क, राजाराम पार्क, हैप्पीनेस पार्क, राष्ट्र प्रेरणा स्थल और जनेश्वर मिश्र पार्क में लाइट एंड सॉन्ग शो कभी लोकार्पण किया जाएगा. 104 किलोमीटर लंबे आउटर रिंग रोड का भी लोकार्पण किया जा सकता है.इसके अलावा प्रदेश से जुड़ी अनेक विकास परियोजनाओं का लेकर लोकार्पण और शिलान्यास किया जाएगा. लखनऊ विकास प्राधिकरण की ओर से संबंध में देर रात तक तैयारी की जाती रहीं. इस कार्यक्रम में लखनऊ के सभी विधायक लखनऊ से जुड़े हुए मंत्री, उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, सभी एमएलसी मौजूद रहेंगे.
लोकसभा चुनाव के आचार संहिता लगने से पहले सरकार की इस घोषणाओं का सब निश्चित तौर पर आने वाले चुनाव पर पड़ेगा. इसलिए काफी तेजी से इन निर्माण कार्यों को पूरा किया गया है. जबकि जहां पर शिलान्यास होना है वहां की नोक वगैरा भी प्राप्त कर ली गई हैं.इन सभी परियोजनाओं को तय समय पर पूरा करने की हिदायत सरकार की ओर से दी गई है. जिन परियोजनाओं का शिलान्यास हो रहा है उन सभी का लोकार्पण साल 2026 के अंत या 2027 की शुरुआत में किया जाएगा.
ये भी पढे़ंः अब पटना से 15 मिनट पहले लखनऊ पहुंचेगी वंदे भारत, चारबाग की जगह गोमती नगर रेलवे स्टेशन से होगा संचालन