रोहतक: कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हड्डा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया दी है. दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि सरकार द्वेष पूर्ण भावना से कार्रवाई कर रही है और संवैधानिक एजेंसी का विपक्ष की आवाज दबाने के लिए इस्तेमाल कर रही है, जो लोकतंत्र के लिए गलत है. साथ ही उन्होंने कहा कि विपक्षी नेताओं पर भाजपा कार्रवाई कर रही है लेकिन विपक्षी दल दबाव में नहीं है. दीपेंद्र सिंह हुड्डा शुक्रवार को रेलवे रोड पर पहुंचे थे.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ED ने गुरुवार की देर रात पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. जिसको लेकर मौजूदा भाजपा सरकार पर विपक्ष लगातार हमलावर हो रही है. उसी कड़ी में कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने ED के इस कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित बताया. दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि जनता सब देख रही है. संवैधानिक एजेंसी का गलत इस्तेमाल कर भाजपा लोगों में गलत संदेश दे रही है. बीजेपी कुछ भी कर ले लेकिन विपक्ष के नेताओं की आवाज दबाई नहीं जा सकती.
कांग्रेस के राज्यसभा सांसद आज हर घर कांग्रेस घर-घर कांग्रेस कार्यक्रम के तहत रोहतक के रेलवे रोड पर पहुंचे थे. पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस के बड़े नेताओं पर भी संवैधानिक एजेंसियों के माध्यम से सरकार ने दबाव बनाने की कोशिश की है. इसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी हों या सोनिया गांधी या फिर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा हो, लेकिन कांग्रेस के नेता पीछे हटने वाले नहीं हैं. उन्होंने सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि कोरोना के वक्त भी वैक्सीन बनाने वाली कंपनी से भाजपा सरकार ने चंदा लिया था.
ये भी पढ़ें: