झज्जर: हरियाणा में लोकसभा चुनाव 2024 की वोटिंग खत्म हो गई है. प्रदेश की सभी 10 लोकसभा सीटों पर छठे चरण में मतदान हुआ. मतदान के बाद कांग्रेस नेता और रोहतक उम्मीदवार दीपेंद्र हुड्डा ने अपनी जीत का दावा किया. दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि हरियाणा की जनता ने प्रदेश में बदलाव का फैसला कर लिया है. हम सभी 10 सीटें जीतने जा रहे हैं.
मतदान के दिन लोगों के मिलने झज्जर पहुंचे थे. झज्जर रोहतक लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा है. इस दौरान दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि लोगों का रुझान पूरे प्रदेश में है बदलाव का है. हरियाणा के लोग बदलाव चाहते हैं इसलिए कांग्रेस की तरफ उनका रुझान है. कांग्रेस को जनता का पूरा समर्थन मिल रहा है. इस दौरान दीपेंद्र हुड्डा ने दावा किया कि हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटों पर कांग्रेस जीत हासिल करेगी.
दीपेंद्र हुड्डा रोहतक लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार हैं. दीपेंद्र 2014 और 2009 में इस सीट से चुनाव जीते थे लेकिन 2019 में बीजेपी के अरविंद शर्मा से मामूली अंतर से हार गये थे. 2024 लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस ने उन्हें टिकट देकर मैदान में उतारा है. इस बार भी इस सीट पर कांग्रेस और बीजेपी में कांटे की टक्कर मानी जा रही है. बीजेपी के टिकट पर अरविंद शर्मा दोबारा मैदान में हैं.
हरियाणा में कुल 10 लोकसभा सीटें हैं. इन सभी सीटों पर बीजेपी ने 2019 में जीत दर्ज की थी. इस चुनाव में भी बीजेपी का दावा है कि वो क्लीन स्वीप करेगी. हरियाणा में प्रचार के लिए बीजेपी के बड़े दिग्गज नेता आये थे. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा में तीन रैलियां की थी. मोदी ने अंबाला, सोनीपत और महेंद्रगढ़ में रैली की थी. वहीं कांग्रेस के राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी प्रचार में उतरीं थी.