बहादुरगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बस कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं. ऐसे में राजनीतिक नेता अपनी-अपनी जीत के दावे करते नजर आ रहे हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा बहादुरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस उम्मीदवार व मौजूदा विधायक राजेंद्र सिंह जून के समर्थन में चुनाव-प्रचार करने पहुंचे. इस दौरान दीपेंद्र हुड्डा ने बीजेपी-जेजेपी गठबंधन पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी-जेजेपी ने समझौता कर सब लूट कर खा लिया है. बीजेपी ने पिछले दस सालों से चरम पर भ्रष्टाचार किया है.
'बीजेपी कुशासन का अंत करेगी जनता': दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि बीजेपी-जेजेपी ने मिलकर हरियाणा को विकास की पटरी से उतारने का काम किया है. अब लोगों ने मन बनाया है कि इस कुशासन का अंत किया जाएगा और विकास और खुशहाली की तरफ प्रदेश को आगे बढ़ाया जाए. दीपेंद्र हुड्डा ने दावा किया है कि कांग्रेस पार्टी की बड़ी जीत होगी. उन्होंने कहा कि इलाके की सभी सीटें कांग्रेस के खाते में जाएगी और बड़ी जीत दर्ज होगी. हमारे उम्मीदवार यहां से जीतेंगे हमें पूरा विश्वास है.
'बीजेपी का संकल्प पत्र कॉपी-पेस्ट': वहीं, दीपेंद्र हुड्डा ने बीजेपी के संकल्प पत्र पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस ने महिलाओं को 2 हजार रुपये देने की घोषणा की तो बीजेपी ने 2100 कर दी है. कांग्रेस ने गैस सिलेंडर 500 रुपये की गारंटी दी, तो बीजेपी ने उसे कॉपी कर लिया. दीपेंद्र ने कहा कि बीजेपी के तो 2014 के वादे भी पूरे नहीं हुए हैं, बीजेपी का हर संकल्प महज एक जुमला ही निकलता है. उन्होंने कहा कि हरियाणा की जनता बदलाव का मन बना चुकी है. बीजेपी के कुशासन का अंत करने के लिए लोग कांग्रेस को वोट दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें: "बाप कहता है कांग्रेस जिताओ, बेटी कह रही है कांग्रेस हराओ"...आप हो जाओ होशियार... - ASEEM GOYAL ON CONGRESS CANDIDATE