ETV Bharat / state

दीपेंद्र हुड्डा का बीजेपी पर निशाना, बोले- 'बीजेपी ने नहीं किए काम, घोषणा पत्र कांग्रेस से किया कॉपी-पेस्ट, 2014 के वादे भी अधूरे' - Deepender Hooda on Haryana BJP - DEEPENDER HOODA ON HARYANA BJP

Deepender Hooda on Haryana BJP: बहादुरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में सांसद दीपेंद्र हुड्डा, कांग्रेस प्रत्याशी व मौजूदा विधायक राजेन्द्र सिंह जून के समर्थन में चुनाव प्रचार करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने गांव लोवा खुर्द, नूना माजरा, गांव मांडोठी, गांव टांडाहेड़ी व गांव जखोदा में जनसभाओं को संबोधित कर कांग्रेस प्रत्याशी को विजयी बनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि हरियाणा में भाजपा सरकार केवल 19 दिन की रह गई है, जनता ने सत्ता परिवर्तन का मन बना लिया है.

Deepender Hooda on Haryana BJP
Deepender Hooda on Haryana BJP (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 20, 2024, 2:23 PM IST

Updated : Sep 20, 2024, 2:48 PM IST

दीपेंद्र हुड्डा का बीजेपी पर निशाना (Etv Bharat)

बहादुरगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बस कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं. ऐसे में राजनीतिक नेता अपनी-अपनी जीत के दावे करते नजर आ रहे हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा बहादुरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस उम्मीदवार व मौजूदा विधायक राजेंद्र सिंह जून के समर्थन में चुनाव-प्रचार करने पहुंचे. इस दौरान दीपेंद्र हुड्डा ने बीजेपी-जेजेपी गठबंधन पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी-जेजेपी ने समझौता कर सब लूट कर खा लिया है. बीजेपी ने पिछले दस सालों से चरम पर भ्रष्टाचार किया है.

'बीजेपी कुशासन का अंत करेगी जनता': दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि बीजेपी-जेजेपी ने मिलकर हरियाणा को विकास की पटरी से उतारने का काम किया है. अब लोगों ने मन बनाया है कि इस कुशासन का अंत किया जाएगा और विकास और खुशहाली की तरफ प्रदेश को आगे बढ़ाया जाए. दीपेंद्र हुड्डा ने दावा किया है कि कांग्रेस पार्टी की बड़ी जीत होगी. उन्होंने कहा कि इलाके की सभी सीटें कांग्रेस के खाते में जाएगी और बड़ी जीत दर्ज होगी. हमारे उम्मीदवार यहां से जीतेंगे हमें पूरा विश्वास है.

'बीजेपी का संकल्प पत्र कॉपी-पेस्ट': वहीं, दीपेंद्र हुड्डा ने बीजेपी के संकल्प पत्र पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस ने महिलाओं को 2 हजार रुपये देने की घोषणा की तो बीजेपी ने 2100 कर दी है. कांग्रेस ने गैस सिलेंडर 500 रुपये की गारंटी दी, तो बीजेपी ने उसे कॉपी कर लिया. दीपेंद्र ने कहा कि बीजेपी के तो 2014 के वादे भी पूरे नहीं हुए हैं, बीजेपी का हर संकल्प महज एक जुमला ही निकलता है. उन्होंने कहा कि हरियाणा की जनता बदलाव का मन बना चुकी है. बीजेपी के कुशासन का अंत करने के लिए लोग कांग्रेस को वोट दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें: "बाप कहता है कांग्रेस जिताओ, बेटी कह रही है कांग्रेस हराओ"...आप हो जाओ होशियार... - ASEEM GOYAL ON CONGRESS CANDIDATE

ये भी पढ़ें: भूपेंद्र हुड्डा बोले- अपराधी 8 अक्टूबर से पहले हरियाणा छोड़ दे, प्रदेश का भय खत्म करेंगे - Haryana Assembly Election 2024

दीपेंद्र हुड्डा का बीजेपी पर निशाना (Etv Bharat)

बहादुरगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बस कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं. ऐसे में राजनीतिक नेता अपनी-अपनी जीत के दावे करते नजर आ रहे हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा बहादुरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस उम्मीदवार व मौजूदा विधायक राजेंद्र सिंह जून के समर्थन में चुनाव-प्रचार करने पहुंचे. इस दौरान दीपेंद्र हुड्डा ने बीजेपी-जेजेपी गठबंधन पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी-जेजेपी ने समझौता कर सब लूट कर खा लिया है. बीजेपी ने पिछले दस सालों से चरम पर भ्रष्टाचार किया है.

'बीजेपी कुशासन का अंत करेगी जनता': दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि बीजेपी-जेजेपी ने मिलकर हरियाणा को विकास की पटरी से उतारने का काम किया है. अब लोगों ने मन बनाया है कि इस कुशासन का अंत किया जाएगा और विकास और खुशहाली की तरफ प्रदेश को आगे बढ़ाया जाए. दीपेंद्र हुड्डा ने दावा किया है कि कांग्रेस पार्टी की बड़ी जीत होगी. उन्होंने कहा कि इलाके की सभी सीटें कांग्रेस के खाते में जाएगी और बड़ी जीत दर्ज होगी. हमारे उम्मीदवार यहां से जीतेंगे हमें पूरा विश्वास है.

'बीजेपी का संकल्प पत्र कॉपी-पेस्ट': वहीं, दीपेंद्र हुड्डा ने बीजेपी के संकल्प पत्र पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस ने महिलाओं को 2 हजार रुपये देने की घोषणा की तो बीजेपी ने 2100 कर दी है. कांग्रेस ने गैस सिलेंडर 500 रुपये की गारंटी दी, तो बीजेपी ने उसे कॉपी कर लिया. दीपेंद्र ने कहा कि बीजेपी के तो 2014 के वादे भी पूरे नहीं हुए हैं, बीजेपी का हर संकल्प महज एक जुमला ही निकलता है. उन्होंने कहा कि हरियाणा की जनता बदलाव का मन बना चुकी है. बीजेपी के कुशासन का अंत करने के लिए लोग कांग्रेस को वोट दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें: "बाप कहता है कांग्रेस जिताओ, बेटी कह रही है कांग्रेस हराओ"...आप हो जाओ होशियार... - ASEEM GOYAL ON CONGRESS CANDIDATE

ये भी पढ़ें: भूपेंद्र हुड्डा बोले- अपराधी 8 अक्टूबर से पहले हरियाणा छोड़ दे, प्रदेश का भय खत्म करेंगे - Haryana Assembly Election 2024

Last Updated : Sep 20, 2024, 2:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.