ETV Bharat / state

दीपेंद्र हुड्डा ने बीजेपी सांसद अरविंद शर्मा से मांगा 10 साल के कार्यकाल का हिसाब, बोले- रोहतक में रखी जाएगी कांग्रेस सरकार की नींव - Deepender Hooda on Arvind Sharma - DEEPENDER HOODA ON ARVIND SHARMA

Deepender Hooda on Arvind Sharma: कांग्रेस राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र हुड्डा ने बीजेपी सांसद अरविंद शर्मा से रोहतक लोकसभा क्षेत्र में विकास कार्यों का हिसाब मांगा है.

Rohtak Deepender Hooda Campaign
Rohtak Deepender Hooda Campaign
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Apr 20, 2024, 2:31 PM IST

रोहतक: कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र हुड्डा ने रोहतक लोकसभा क्षेत्र में विकास कार्यों को लेकर भाजपा सांसद डॉक्टर अरविंद शर्मा से जवाब मांगा है. उन्होंने आरोप लगाया है कि भाजपा के 10 साल के कार्यकाल में रोहतक लोकसभा क्षेत्र में विकास कार्य नहीं हुए. यहां तक कि कांग्रेस सरकार के समय हरियाणा में 81 किलोमीटर मेट्रो की लाइन बिछाई गई थी, जबकि भाजपा सरकार के समय एक इंच भी काम नहीं हुआ.

दीपेंद्र का अरविंद शर्मा पर निशाना: दीपेंद्र हुड्डा ने दावा किया कि हरियाणा में अगली सरकार बनाने की नींव रोहतक लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी की जीत के साथ लिखी जाएगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर के संस्थान स्थापित किए गए. मेट्रो के विस्तार को लेकर भी खूब काम हुआ. 30 बड़ी औद्योगिक इकाइयां रोहतक लोकसभा क्षेत्र में स्थापित हुई और दो थर्मल प्लांट भी लगे, लेकिन मौजूदा सरकार और भाजपा सांसद एक भी बड़ी परियोजना इस क्षेत्र के लिए नहीं ला सके.

सुभाष बराला का कांग्रेस पर निशाना: बीजेपी राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि 10 साल के कार्यकाल के दौरान केंद्र सरकार ने भ्रष्टाचार पर चोट करने का काम किया है. कांग्रेस सरकार में भ्रष्टाचार के माध्यम से जमा किए गए हजारों करोड़ रुपये रिकवर किए गए. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर उन्होंने कहा कि ये व्यक्ति विशेष की बात नहीं है. अगर कोई भी व्यक्ति भ्रष्टाचार में लिप्त होगा, तो केंद्र सरकार आंख मूंद कर नहीं बैठ सकती.

बीजेपी उम्मीदवारों के विरोध पर दी सफाई: लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी उम्मीदवारों का विरोध हो रहा है. इसपर बराला ने कहा कि चाहे बेरोजगारी हों या किसान हो, कोई भी वर्ग कभी संतुष्ट करके नहीं बैठ सकता. एक मांग पूरी होती है, तो स्वाभाविक है, दूसरी मांग निकल कर आती है. भाजपा सरकार की नीयत साफ है और हर वर्ग के साथ न्याय करने का काम किया है.

ये भी पढ़ें- दुष्यंत चौटाला की भूपेंद्र हुड्डा को चुनौती, कहा- 'दम है तो खुद चुनाव लड़कर दिखाए हुड्डा, दिग्गजों को मैदान में उतारे' - Dushyant Chautala on Hooda

ये भी पढ़ें- कैथल में लीलाराम गुर्जर से मिले अभय चौटाला, इनेलो में जाने के सवाल पर जानें क्या बोले बीजेपी विधायक - Abhay Chautala Met Leelaram Gurjar

रोहतक: कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र हुड्डा ने रोहतक लोकसभा क्षेत्र में विकास कार्यों को लेकर भाजपा सांसद डॉक्टर अरविंद शर्मा से जवाब मांगा है. उन्होंने आरोप लगाया है कि भाजपा के 10 साल के कार्यकाल में रोहतक लोकसभा क्षेत्र में विकास कार्य नहीं हुए. यहां तक कि कांग्रेस सरकार के समय हरियाणा में 81 किलोमीटर मेट्रो की लाइन बिछाई गई थी, जबकि भाजपा सरकार के समय एक इंच भी काम नहीं हुआ.

दीपेंद्र का अरविंद शर्मा पर निशाना: दीपेंद्र हुड्डा ने दावा किया कि हरियाणा में अगली सरकार बनाने की नींव रोहतक लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी की जीत के साथ लिखी जाएगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर के संस्थान स्थापित किए गए. मेट्रो के विस्तार को लेकर भी खूब काम हुआ. 30 बड़ी औद्योगिक इकाइयां रोहतक लोकसभा क्षेत्र में स्थापित हुई और दो थर्मल प्लांट भी लगे, लेकिन मौजूदा सरकार और भाजपा सांसद एक भी बड़ी परियोजना इस क्षेत्र के लिए नहीं ला सके.

सुभाष बराला का कांग्रेस पर निशाना: बीजेपी राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि 10 साल के कार्यकाल के दौरान केंद्र सरकार ने भ्रष्टाचार पर चोट करने का काम किया है. कांग्रेस सरकार में भ्रष्टाचार के माध्यम से जमा किए गए हजारों करोड़ रुपये रिकवर किए गए. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर उन्होंने कहा कि ये व्यक्ति विशेष की बात नहीं है. अगर कोई भी व्यक्ति भ्रष्टाचार में लिप्त होगा, तो केंद्र सरकार आंख मूंद कर नहीं बैठ सकती.

बीजेपी उम्मीदवारों के विरोध पर दी सफाई: लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी उम्मीदवारों का विरोध हो रहा है. इसपर बराला ने कहा कि चाहे बेरोजगारी हों या किसान हो, कोई भी वर्ग कभी संतुष्ट करके नहीं बैठ सकता. एक मांग पूरी होती है, तो स्वाभाविक है, दूसरी मांग निकल कर आती है. भाजपा सरकार की नीयत साफ है और हर वर्ग के साथ न्याय करने का काम किया है.

ये भी पढ़ें- दुष्यंत चौटाला की भूपेंद्र हुड्डा को चुनौती, कहा- 'दम है तो खुद चुनाव लड़कर दिखाए हुड्डा, दिग्गजों को मैदान में उतारे' - Dushyant Chautala on Hooda

ये भी पढ़ें- कैथल में लीलाराम गुर्जर से मिले अभय चौटाला, इनेलो में जाने के सवाल पर जानें क्या बोले बीजेपी विधायक - Abhay Chautala Met Leelaram Gurjar

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.